डेली कर्रेंट अफेयर्स
ISRO ने LVM3 प्रक्षेपण यान से 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 23 अक्तूबर को LVM3 प्रक्षेपण यान से 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया था. ये उपग्रह ब्रिटिश कंपनी ‘वन वेब’ के थे जिन्हें आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए गए.
मुख्य बिन्दु
- वनवेब, ब्रिटेन स्थित एक निजी उपग्रह संचार कंपनी है, जिसमें भारत की ‘भारती एंटरप्राइजेज’ एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है. वनवेब के 36 उपग्रहों के एक और सेट को जनवरी 2023 में कक्षा में स्थापित करने की योजना है.
- LVM3 (Launch Vehicle Mark 3) भारत का सबसे भारी रॉकेट है. यह जियोसिन्क्रोनस सैटलाइट लॉन्च वीइकल-मार्क3 (GSLV-Mk3) नाम से भी जाना जाता है.
- मिशन में वनवेब के 5,796 किलोग्राम वजन के 36 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में जाने वाला LVM3 पहला भारतीय रॉकेट बन गया है.
- यह LVM3 का पहला वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) मिशन था. इस मिशन पर इसने ‘वनवेब’ के 36 उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में स्थापित किया.
- प्रक्षेपण के करीब 20 मिनट बाद ही 601 किलोमीटर की ऊंचाई पर धरती की निचली कक्षा में सभी 36 सैटलाइट सफलता से स्थापित हो गए.
- इससे पहले ISRO ने पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल (PSLV) के माध्यम से वाणिज्यिक मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया था लेकिन GSLV के लिए यह पहला वाणिज्यिक मिशन था.
- ISRO अब तक 345 विदेशी सैटलाइट को लॉन्च कर चुका है. इन सभी सैटलाइट को PSLV से अंतरिक्ष में भेजा गया था.
- LVM3 रॉकेट 43.5 मीटर लंबा और 644 टन वजनी है. यह 8 हजार किलो वजन ले जाने में सक्षम है.
चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण जून 2023 में
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण जून 2023 में होने की संभावना है. इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा कि चंद्रयान-3 लगभग तैयार है और इसका परीक्षण भी लगभग पूरा हो चुका है.
FATF बैठक: पाकिस्तान ग्रे-लिस्ट से बाहर, म्यांमार काली सूची में शामिल
वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की बैठक 20-21 अक्तूबर को पेरिस में आयोजित की गई थी. यह बैठक सिंगापुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, जिसमें 200 से अधिक सदस्य देशों ने भाग लिया.
FATF बैठक, अक्तूबर 22: मुख्य बिन्दु
- FATF ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे-लिस्ट से बाहर कर दिया है. आतंकी वित्त पोषण की वजह से पाकिस्तान को 2018 में इस सूची में शामिल किया गया था.
- इस लिस्ट से हटने के बाद अब पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूरोपीय यूनियन जैसी संस्थाओं से वित्तीय मदद पाने में आसानी होगी.
- FATF ने पहली बार म्यांमार को ‘कार्रवाई के लिए उच्च जोखिम वाले क्षेत्राधिकारों’ में रखा है. इसे FATF की काली सूची भी कहा जाता है.
- आतंकवाद और आतंकवादियों के लिए वित्त पोषण पर निपटने में असफल रहने वाले देशों को काली-सूची में रखा जाता है. उत्तर कोरिया और ईरान के बाद म्यामां इस सूची में शामिल होने वाला तीसरा देश है.
- FATF ने रूस को अपनी भविष्य की परियोजनाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह कदम यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से उठाया गया है.
फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF): एक दृष्टि
- FATF पैरिस स्थित अंतर-सरकारी संस्था है. इसका काम गैर-कानून आर्थिक मदद (आतंकी फाइनैंसिंग) को रोकने के लिए नियम बनाना है. इसका गठन 1989 में किया गया था.
- वर्तमान में FATF की पूर्ण सदस्यता वाले देशों की संख्या 39 है. सउदी अरब FATF की पूर्ण सदस्यता पाने वाला 39वां देश बना है.
- FATF की ग्रे-लिस्ट या ब्लैक-लिस्ट में डाले जाने पर देश को अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मिलने में काफी कठिनाई आती है.
- भारतीय मूल के सिंगापुर के टी राजा कुमार FATF के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
FATF की पूर्ण सदस्यता वाले देश
अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चीन, डेनमार्क, यूरोपीय आयोग, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल, हांगकांग, चीन, आइसलैंड, भारत, आयरलैंड, इजरायल, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, लक्समबर्ग, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, रूसी संघ, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और सऊदी अरब.
FATF का पर्यवेक्षक देश
इंडोनेशिया
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा की ऑस्ट्रेलिया यात्रा
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबानीज ने द्विपक्षीय वार्ता की थी.
मुख्य बिन्दु
- दोनों नेताओं ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती हठधर्मिता के बीच व्यावहारिक रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.
- प्रधानमंत्री किशिदा ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किये. इस घोषणा-पत्र में जापान और ऑस्ट्रेलिया ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे देशों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की.
- घोषणापत्र में दोनों प्रधानमंत्रियों ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा परिकल्पित मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व की पुष्टि की.
गांधीनगर में 12वीं भारतीय रक्षा प्रदर्शनी आयोजित की गई
12वीं भारतीय रक्षा प्रदर्शनी (DefExpo 2022) का आयोजन 19 से 22 अक्तूबर तक गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में किया गया था. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इस बार यह प्रदर्शनी ‘गौरव पथ’ (Path to Pride) विषय पर आयोजित की गई थी.
डिफेंस-एक्सपो (DefExpo) 2022: मुख्य बिन्दु
- इस वर्ष के डिफेंस-एक्सपो का फोकस अफ्रीका और IOR (Indian Ocean Region) के देशों को रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना था.
- इस प्रदर्शनी में रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पाद विभाग के भारतीय मंडप में स्वदेशी रक्षा उत्पाद, स्टार्ट-अप, रक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया गया.
- प्रदर्शनी में निजी उद्योग, स्टार्टअप और कई राज्य सहित एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो था जिसमें केवल भारतीय कंपनियों ने ही हिस्सा लिया.
भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता
- इस डिफेंस-एक्सपो के दौरान भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (IADD) का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों ने भाग लिया था.
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IADD के दौरान भारत-अफ्रीका सुरक्षा फैलोशिप कार्यक्रम शुरू किया. यह फेलोशिप अफ्रीकी विद्वानों को भारत में रक्षा और सुरक्षा पहलुओं पर शोध करने का अवसर देगी.
भारतीय रक्षा प्रदर्शनी: एक दृष्टि
भारतीय रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन दो वर्ष में एक बार किया जाता है. प्रदर्शनी में सार्वजनिक/निजी क्षेत्र के रक्षा उपक्रम और उद्योग, सशस्त्र बलों के लिए रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाता है. यह रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है.
इंटरपोल की 90वीं महासभा दिल्ली में आयोजित की गई
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) की 90वीं महासभा का आयोजन भारत में किया गया था. यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 से 21 अक्तूबर तक हुई थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
इंटरपोल की 90वीं महासभा: मुख्य बिन्दु
- भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के बाद हुई. पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी.
- इस महासभा में 195 इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए, जिसमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रायसी और महासचिव जुर्गन स्टॉक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
- इस कार्यक्रम में कुख्यात अपराधियों को ट्रैक करने से लेकर नार्को-टेरिरिज्म, भ्रष्टाचार, साइबर अपराध, ड्रग सिंडिकेट, फ्रॉड, लापता व्यक्तियों को ढूंढने और आतंकवाद के आपराधिक पैटर्न पर चर्चा हुई ताकि भविष्य में अपराधी के खिलाफ जांच करना आसान रहे.
क्या है इंटरपोल?
- इंटरपोल (International Criminal Police Organization) की स्थापना ऑस्ट्रिया के विएना में 7 सितंबर 1923 को हुई थी. यह संगठन सदस्य देशों के पुलिस नेटवर्क को जोड़ता है और अंतर्राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण पर काम करता है.
- इंटरपोल के सदस्य देश अपने प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को इंटरपोल में प्रतिनियुक्त करते हैं. भारत 1949 में इस संगठन में शामिल हुआ था.
- इंटरपोल महासभा अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन का शीर्ष शासी निकाय है और प्रमुख निर्णय लेने के लिए इसकी वार्षिक बैठक होती है.
मध्यप्रदेश में ‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ के गठन को मंजूरी
मध्यप्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड ने प्रदेश में ‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ के गठन की मंजूरी दी है. यह मध्यप्रदेश का सातवाँ टाइगर रिजर्व होगा.
‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ के गठन के बाद मध्य प्रदेश में कुल सात टाइगर रिजर्व हो जाएगा. यह भारत का सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाला राज्य बन जाएगा. अब तक मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य थे, जहां सबसे अधिक छह-छह टाइगर रिजर्व थे.
यह मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों को कवर करते हुए 2,339 वर्ग किलोमीटर के नए बाघ अभयारण्य में फैला होगा.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने भारत की यात्रा संपन्न की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस 18 से 20 अक्तूबर तक भारत यात्रा पर थे. श्री गुतेरस की यह दूसरी भारत यात्रा थी. इससे पहले वे अक्तूबर 2018 में भारत की यात्रा पर आए थे.
मुख्य बिन्दु
- इस यात्रा के दौरान वे मुम्बई के होटल ताज पैलेस में 26/11 के आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किए.
- श्री गुतेरस गुजरात के एकता नगर (केवडिया) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिशन लाइफ पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन का शुभारम्भ किया.
- विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतेरस के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया था. इस वार्ता में वैश्विक मुद्दों, जी-20 देशों के सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता, संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के सहयोग विषय पर विचार किए गए.
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव, भारत के पहले सौर ऊर्जा गांव मोढेरा का दौरा किया. वे मोढेरा के सूर्य मंदिर भी गए.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडि़या में श्री गुतरस की उपस्थिति में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली ‘मिशन लाइफ’ की पुस्तिका, लोगो और टैगलाईन का शुभारंभ किया.
- ‘मिशन लाइफ’ पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण की दिशा में भारत के नेतृत्व शुरू किया गया जनांदोलन है.
23 अक्तूबर 2022: सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के दिन ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ (National Ayurveda Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानि 2022 में यह दिवस 23 अक्तूबर को मनाया गया.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस दिवस की शुरुआत 2016 में हुई थी. इस वर्ष 23 अक्तूबर को सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया.
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 का मुख्य विषय ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ (Har Din Har Ghar Ayurveda) है. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर व्यापक रूप से आयुर्वेद के लाभों से परिचित कराना है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
शी जिनपिंग तीसरी कार्यकाल के लिए चीन के राष्ट्रपति घोषित हुए
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पेइचिंग में चाईनीज कम्युनिस्ट पार्टी के बीसवें राष्ट्रीय सम्मेलन में तीसरी बार राष्ट्रपति का कार्यकाल अपने लिए सुरक्षित कर लिया है. चाईनीस कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में उन्हें अगले पांच साल भी सत्ता में शामिल किया गया.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल
ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक एक सौ सांसदों का समर्थन मिलने के बाद पार्टी के अगले नेता और देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद से इस्तीफा दे दिया था. परिणाम की घोषणा 28 अक्तूबर शुक्रवार को होगी.
पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन मध्य प्रदेश में
पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक मध्य प्रदेश में किया जाएगा. यह आयोजन मध्य प्रदेश के 8 शहरों – भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, खरगोन (महेश्वर) और बालाघाट में किया जाएगा.