डेली कर्रेंट अफेयर्स
WWF की लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट: पांच दशक में 69 प्रतिशत वन्यजीवों की आबादी घटी
विश्व वन्यजीव कोष (WWF) ने हाल ही में ‘लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट’ (LPR) 2022 जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार साल 1970 से 2018 के बीच दुनियाभर में निगरानी वाली वन्यजीव आबादी में 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
LPR 2022 के मुख्य बिन्दु
- यह रिपोर्ट कुल 5,230 नस्लों की लगभग 32,000 आबादी पर केंद्रित है. इसमें प्रदान किए गए ‘लिविंग प्लैनेट सूचकांक’ (LPI) के मुताबिक, उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के भीतर वन्यजीवों की आबादी तेजी से घट रही है.
- वैश्विक स्तर पर लातिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में वन्यजीवों की आबादी में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. पांच दशकों में यहां औसतन 94 प्रतिशत की गिरावट आई है.
- अफ्रीका में वन्यजीवों की आबादी में 66 प्रतिशत और एशिया प्रशांत में 55 प्रतिशत की कमी आई है.
- अन्य नस्लों के समूहों की तुलना में ताजे पानी वाले क्षेत्रों में रह रहे वन्यजीवों की आबादी में औसतन 83 प्रतिशत अधिक गिरावट आई है.
- साइकैड की आबादी पर सबसे ज्यादा खतरा है, जबकि कोरल (प्रवाल) सबसे तेजी से घट रहे हैं और उनके बाद उभयचर का स्थान आता है.
- WWF ने कहा कि पर्यावास की हानि और प्रवास के मार्ग में आने वाली बाधाएं प्रवासी मछलियों की नस्लों के समक्ष आए लगभग आधे खतरों के लिए जिम्मेदार हैं.
- रिपोर्ट में कहा गया है कि वन्यजीवों की आबादी में गिरावट के मुख्य कारण वनों की कटाई, आक्रामक नस्लों का उभार, प्रदूषण, जलवायु संकट और विभिन्न बीमारियां हैं.
कुर्द नेता अब्दुल लतीफ राशिद इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए
इराक की संसद ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ राशिद को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना है. इराक के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने संसद में दो दौर के मतदान के बाद इराकी कुर्द बरहम सालेह को मात दी.
78 वर्षीय राशिद 2003 से 2010 तक इराकी जल संसाधन मंत्री थे.
इराक ने इससे पहले मौजूदा साल में 7 फरवरी से 30 मार्च तक नए राष्ट्राध्यक्ष का चुनाव करने के तीन असफल प्रयास किए थे.
वैश्विक भूख सूचकांक 2022 जारी: भारत 107वें स्थान पर
वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) 2022 के आँकड़े हाल ही में जारी किए गए थे. इस सूचकांक में भारत को 107वें स्थान पर रखा गया है. भारत ने GHI 2022 को खारिज किया है. भारत ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है कि यह देश की छवि खराब करने का प्रयास है.
GHI (Global Hunger Index) 2022: मुख्य बिन्दु
- आंकड़ों के मुताबिक, भारत छह पायदान नीचे खिसक कर अब 121 देशों की सूची में 107वें स्थान पर पहुंच गया है. 29.1 स्कोर के साथ भारत में ‘भूख’ की स्थिति को गंभीर बताया है.
- पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 99वें, श्रीलंका 64वें, बांग्लादेश 84वें, नेपाल 81वें व म्यांमार 71वें स्थान पर है. अफगानिस्तान इस सूची में 109वें स्थान पर है.
- जाम्बिया, अफगानिस्तान, तिमोर-लेस्ते, गिनी-बिसाऊ, सिएरा लियोन, लेसोथो, लाइबेरिया, नाइजर, हैती, चाड, डेम कांगो, मेडागास्कर, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और यमन की स्थिति भारत से भी खराब है.
- रिपोर्ट में कहा गया है कि गिनी, मोजाम्बिक, युगांडा, जिम्बाब्वे, बुरुंडी, सोमालिया, दक्षिण सूडान और सीरिया सहित 15 देशों के लिए रैंक का निर्धारण नहीं किया जा सकता है.
वैश्विक भुखमरी सूचकांक: एक दृष्टि
वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI) 2022, यूरोपीय गैर-सरकारी संगठनों – Concern Worldwide (आयरलैंड) और Welthungerhilfe (जर्मनी) द्वारा जारी किया गया है. GHI की गणना निम्नलिखित चार संकेतकों के आधार पर की जाती है:
- अल्पपोषण (अपर्याप्त भोजन)
- चाइल्ड वेस्टिंग (तीव्र अल्पपोषण)
- चाइल्ड स्टंटिंग (पुरानी अल्पपोषण)
- बाल मृत्यु दर
हैदराबाद को ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी’ का सम्मान दिया गया
हैदराबाद को ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी’ (World Green City) का पुरस्कार दिया गया है. दक्षिण कोरिया के जेजू में 14 अक्टूबर को आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) 2022 में हैदराबाद को यह पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा हैदराबाद ने ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ की कैटेगरी में भी पुरस्कार जीता है.
हैदराबाद एकमात्र भारतीय शहर है जिसे यह सम्मान दिया गया है. हैदराबाद को ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ की कैटेगरी का पुरस्कार राज्य के ‘तेलंगाना हरिताहरम’ कार्यक्रम के लिए दिया गया है.
श्रीलंका को पराजित कर भारत महिला एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना
महिला एशिया कप क्रिकेट 2022 का खिताब भारत ने जीत है. बांग्लादेश के सिलहट में 15 अक्तूबर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस मैच में रेणुका सिंह को ‘प्लेअर ऑफ द मैच’ और पूरे प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा को ‘प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.
महिला एशिया कप: एक दृष्टि
- महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी. इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया. वहीं, 2012 से अब तक इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.
- यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण था और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है. वर्ष 2018 को छोड़कर भारत सभी में विजेता रहा है. 2018 के संस्करण में बगलदेश ने भारत को पराजित किया था.
- भारत और श्रीलंका की टीम महिला एशिया कप के फाइनल में पांचवी बार आमने-सामने थी और पांचों बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया है.
16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है.
वर्ष 2022 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘किसी को पीछे न छोड़ें’ (Leave NO ONE behind) है.
विश्व खाद्य दिवस, संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के स्थापना दिवस के सम्मान में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी. FAO का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है.
17 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.
वर्ष 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘व्यवहार में सभी के लिए गरिमा’ (Dignity for all in practice) है.
संयुक्त राष्ट्र ने अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस को मनाने की पहल 22 दिसम्बर 1992 को की थी. उसने वर्ष 2030 तक विश्व से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
राष्ट्रपति ने IIT गुवाहाटी में सुपरकंप्यूटर सुविधा, ‘परम कामरूप’ का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) में राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत सुपरकंप्यूटर सुविधा, ‘परम कामरूप’ का उद्घाटन किया.
हिंदी माध्यम में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम शुरू
हिंदी माध्यम में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम शुरू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में चिकित्सा विज्ञान पर हिंदी में तैयार तीन पाठ्य पुस्तकों का विमोचन किया.
भुवनेश्वर में भारत के पहले एल्यूमिनियम फ्रेट रेक का उद्घाटन
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिसा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन में भारत के पहले एल्यूमिनियम फ्रेट रेक (मालगाड़ी के एल्युमिनियम रैक) का उद्घाटन किया. स्वदेशी रूप से निर्मित माल डिब्बों के उपयोग से ईंधन की कम खपत होगी और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा. एकल रेक अपने जीवनकाल में 14500 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम कर सकता है.
पीएम किसान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन
नई दिल्ली के पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘पीएम किसान सम्मेलन 2022’ आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में देश के 13 हजार से अधिक किसान और लगभग 15 सौ कृषि स्टार्ट-अप उद्यम ने भाग लिया. प्रधानमंत्री ने मोदी ने सम्मेलन के दौरान पीएम किसान योजना के तहत 12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये जारी किए.
तुर्की के उत्तरी बार्टिन प्रांत में कोयले की एक खान में विस्फोट
तुर्की के उत्तरी बार्टिन प्रांत में कोयले की एक खान में हुए विस्फोट से कई लोगों की मौत हो गई. खान में लगी आग पर लगभग नियंत्रण कर लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.