डेली कर्रेंट अफेयर्स
जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक
जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक 13 अक्तूबर को अमरीका के वाशिंगटन में आयोजित की गई थी.
इस बैठक में हिस्सा लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुनियादी ढांचे में निवेश और अंतरराष्ट्रीय कराधान नियमों को सरल बनाने का आह्वान किया.
सुश्री सीतारामन ने कहा कि विकासशील देशों में अंतरराष्ट्रीय कर नियमों को सरल, सुगमता से लागू किए जाने और सार्थक राजस्व अर्जित करने योग्य बनाया जाना चाहिए.
विश्व बैंक की विकास समिति की बैठक
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने वाशिंगटन में विश्व बैंक की विकास समिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की इस वर्ष सात प्रतिशत की प्रस्तावित विकास दर के बावजूद देश वैश्विक अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक हालात को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले फसल नुकसान और खाने की बर्बादी कम करना होगा.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति की बैठक भारत में आयोजित होगी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक भारत में 28-29 अक्तूबर को मुंबई और नई दिल्ली में होगी. पिछले सात वर्षों में यह पहला अवसर है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति की आतंक रोधी समिति की विशेष बैठक इसके मुख्यालय से बाहर आयोजित की जा रही है.
इस बैठक में ड्रोन और अन्य उभरती हुई प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जा रही नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी.
इस तरह की बैठक का लक्ष्य सदस्य देशों को आतंकी इरादों और कार्रवाइयों को रोकने लिए सदस्य देशों को नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की जानकारी देना है ताकि आतंकियों को कानून के दायरे में लाए जा सके.
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की बैठक
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की बैठक 15 अक्तूबर को नई दिल्ली में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी.
मुख्य बिन्दु
- यह बैठक CSIR की गतिविधियों की समीक्षा करने और इसके भविष्य के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करने के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती हैं. प्रधानमंत्री परिषद के अध्यक्ष हैं.
- बैठक में प्रख्यात वैज्ञानिक, उद्योगपति और विज्ञान संबंधी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
- यह बैठक CSIR के अनुसंधान प्रयास अब मुख्य रूप से हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकी, रोजगार उपलब्ध करने और ग्रामीण क्षेत्रों में आय को बढ़ाने पर केंद्रित था.
- बैठक में आत्मनिर्भरता, बुनियादी ढांचे का विकास और महत्वपूर्ण विज्ञान और प्रौद्योगिकी मानव संसाधन विकसित करने पर भी चर्चा हुई.
गुजरात के एकता नगर में कानून मंत्रियों और सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन
विधि और न्याय मंत्रालय ने 13-15 अक्तूबर तक गुजरात के एकता नगर में कानून मंत्रियों और सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया था. इस सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधि मंत्री और सचिव ने भाग लिया. केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू आयोजन को कल संबोधित करेंगे.
सम्मेलन में भारत की कानून प्रणाली से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. इसमें विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने सर्वोत्तम अनुभव साझा किए.
रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता. इस जीत के साथ ही पाटिल ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए आहर्ता प्राप्त कर लिया है.
रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष ने पहली बार भाग लिया था.
इस चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को हराया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन ने, जबकि रजत पदक दक्षिण कोरिया ने जीता.
निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है.
15 अक्तूबर: ग्लोबल हैंडवाशिंग डे
प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ (Global Handwashing Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए लोगों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करना है.
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2022 की थीम ‘सार्वभौमिक हाथ स्वच्छता के लिए एकजुट हों’ (Unite for Universal Hand Hygiene) है.
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरुआत ग्लोबल हैंडवॉशिंग पार्टनरशिप (GHP) द्वारा अगस्त 2008 में स्टॉकहोम, स्वीडन में वार्षिक विश्व जल सप्ताह में की गई थी. पहला ग्लोबल हैंडवाशिंग 15 अक्टूबर 2008 को मनाया गया था.
15 अक्टूबर: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जयंती, विश्व छात्र दिवस
15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती (Dr APJ Abdul Kalam Birth Anniversary) मनाई जाती है. उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस (World Students Day) के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि डॉ. कलाम की पहचान एक समर्पित शिक्षक के रूप में थी. संयुक्त राष्ट्र ने इसे दिवस के रूप में मनाने को लेकर अभी तक मान्यता नहीं दी है.
विश्व छात्र दिवस 2022 का थीम ‘शिक्षा के परिवर्तन की शुरुआत शिक्षकों से होती है’ (the transformation of education begins with teachers) है.
15 अक्तूबर: अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Women) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
2022 में इस दिवस का थीम (मुख्य विषय) ‘ग्रामीण महिलाएं, भूख और गरीबी से मुक्त विश्व की कुंजी’ (Rural Women, key for a world free from hunger and poverty) है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
14 अक्टूबर: विश्व मानक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस (World Standards Day) मनाया जाता है. यह दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO), अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (IEEC) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) मानकीकरण से संबंधित महत्त्पूर्ण मुद्दों के आधार पर विश्व मानक दिवस की एक थीम निर्धारित करते हैं.
विश्व मानक दिवस 2022 की थीम ‘एक बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण’ (Shared Vision for a Better World) है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एकल चरण में विधानसभा चुनाव
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एकल चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की. हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं.
ISRO ‘वनवेब’ के 36 उपग्रह को एक साथ अंतरिक्ष में छोड़ेगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 23 अक्तूबर को ब्रिटेन के वैश्विक संचार नेटवर्क ‘वनवेब’ के 36 उपग्रह को एक साथ अंतरिक्ष में छोड़ेगा. यह प्रक्षेपण भारत के सबसे भारी रॉकेट GSLV-MK-3 से किया जाएगा. इसे सार्वजनिक क्षेत्र की अंतरिक्ष कंपनी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने तैयार किया है.
सितम्बर में भारत का कुल निर्यात लगभग 61.1 अरब डॉलर का
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि सितम्बर 2022 में भारत का कुल निर्यात लगभग 61.1 अरब डॉलर का हुआ है. निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस वर्ष अप्रैल से सितम्बर के दौरान व्यापारिक वस्तुओं और सेवा क्षेत्र का कुल निर्यात 382.31 अरब डॉलर का रहा. इसमें पिछली वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 20.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.33 खरब डॉलर हुआ
इस महीने की सात तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 20.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.33 खरब डॉलर का हो गया. विदेशी मुद्रा भंडार में कई हफ्ते से गिरावट आ रही थी, इसे देखते हुए RBI ने प्रमुख वैश्विक घटनाओं से रुपए पर बढ़ते दबाव से निपटने के लिए अपने भंडार से डॉलर बाजार में उतारे थे.