डेली कर्रेंट अफेयर्स
अमरीका और भारत हिंद प्रशांत क्षेत्र पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे
अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का अवर्गीकृत संस्करण 12 अक्तूबर को जारी किया गया था. इसके अनुसार अमरीका और भारत स्वतंत्र और मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा दृष्टिकोण पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे.
मुख्य बिन्दु
- अमरीका ने कहा है कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और प्रमुख रक्षा साझेदार है, इसलिए दोनों देश द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय तरीके से मिलकर कार्य करेंगे.
- अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के अनुसार चीन को प्रमुख खतरे के रूप में पहचाना गया है. अमरीका ने कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ संबंध प्रगाढ़ बनाता रहेगा.
- चीन दक्षिणी चीन सागर पर सभी विवादित स्थानों पर ताइवान, फिलीपीन्स, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम के माध्यम से अपना दावा करता रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का अनुमोदन किया
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन के चार प्रांतों पर रूस के कब्जे के निंदा प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. 143 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में और पांच ने इसके खिलाफ वोट दिया. भारत सहित 35 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.
महासभा ने सभी देशों से यूक्रेनी प्रांतों को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता नहीं देने और रूस को राजनयिक तौर पर अलग-थलग करने की अपील की.
केवल चार देशों- सीरिया, निकारागुवा, उत्तर कोरिया और बेलारूस ने मतदान में रूस का साथ दिया.
गुजरात में 36वां राष्ट्रीय खेल आयोजित किया गया
36वां राष्ट्रीय खेल (36th National Games) गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था. राष्ट्रीय खेल पहली बार गुजरात में आयोजित किए गए थे.
मुख्य बिन्दु
- इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया था जबकि समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की थी.
- ये खेल गुजरात के छह शहरों- अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किए गए थे.
- 36वें राष्ट्रीय खेलों में 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदकों के साथ सेना पदक तालिका में शीर्ष पर रही. 39 स्वर्ण सहित 140 पदक जीतकर महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और हरियाणा ने 38 स्वर्ण सहित 116 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
- 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्तूबर 2023 में गोवा में किया जाएगा. इन खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था.
- राष्ट्रीय खेलों को पहले भारतीय ओलंपिक खेल कहा जाता था. इन खेलों की अवधि और नियम भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकार क्षेत्र में हैं.
12 अक्तूबर: विश्व आर्थराइटिस दिवस
प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस (गठिया) के विषय में जागरूकता बढ़ाना है.
विश्व आर्थराइटिस दिवस 2022 का थीम (विषय)- ‘यह आपके हाथों में है, आप कदम उठाएं’ (It’s in your hands, take action) है.
आर्थराइटिस को जोड़ों का रोग माना जाता है, जिसमें व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और जकड़न होती है.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला जीती.
दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने 19 ओवर एक गेंद में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया.
मोहम्मद सिराज को इस श्रृंखला में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन-ऑफ-द-सीरीज घोषित किया गया.
13 अक्तूबर: अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस
प्रत्येक वर्ष 13 अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है.
वर्ष 2022 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘Substantially increase the availability and access to multi-hazard early warning systems and disaster risk information and assessment for people by 2030’ है.
अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को मनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुरुआत में अक्तूबर के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया था. बाद में इसमें संशोधन कर 13 अक्तूबर की तिथि तय की गई.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत नवंबर 2023 तक जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा
भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. इस दौरान भारत समूह की 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करेगा, जिसमें जी-20 के नेताओं का शिखर सम्मेलन भी शामिल है. यह सम्मेलन अगले वर्ष 9 और 10 सितंबर को होगा.
निर्वाचन आयोग ने शिव सेना के दोनों गुटों को चुनाव चिन्ह दिया
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में शिव सेना के एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल चुनाव चिन्ह दिया है. इस गुट ने अपनी पार्टी का नाम बालासाहेबांची शिवसेना दिया है. आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को मशाल प्रतीक चिन्ह दिया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का नाम शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा.
IMF ने 2022 में वैश्विक वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2022 में वैश्विक वृद्धिदर 3.2 प्रतिशत और 2023 में 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है. वर्ष 2021 में वैश्विक वृद्धिदर 6 प्रतिशत रहा था. मुद्राकोष ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट और महामारी के गंभीर दौर को छोड़कर, 2001 के बाद से यह सबसे धीमी वृद्धि दर होगी.
अंब अंदौरा से दिल्ली के बीच चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी. हिमाचल प्रदेश से चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.