डेली कर्रेंट अफेयर्स
नोबेल पुरस्कार 2022 के विजेता: अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज में नोबेल समिति ने 10 अक्तूबर को अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा की थी।
इस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- बेन एस बर्नान्के (Ben S. Bernanke), डगलस डब्ल्यू डायमंड (Douglas W. Given to Diamond) और फिलिप एच डायबविग (Philip H. Diebwig) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय का सर्वेक्षण: भारत में सबसे अधिक बाल विवाह झारखंड में
केंद्रीय गृह मंत्रालय के रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर ने हाल ही में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी किया था. इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक बाल विवाह (Child Marriage) झारखंड में हो रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय का सर्वेक्षण 2022: एक दृष्टि
- इस रिपोर्ट में जनसंख्या, प्रजनन क्षमता और मृत्यु दर के अनुमान शामिल हैं. इस रिपोर्ट में लगभग 84 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वेक्षण 2020 में किया गया था.
- झारखंड में 5.8 फीसदी लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है. राष्ट्रीय स्तर पर 18 साल की उम्र से पहले विवाह करने वाली लड़कियों का प्रतिशत 1.9 है, जबकि केरल में यह 0.0 है.
- झारखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में क्रमशः: 7.3 प्रतिशत और 3 प्रतिशत लड़कियों का बाल विवाह हुआ है.
- झारखंड और पश्चिम बंगाल देश के दो ऐसे राज्य हैं, जहां आधी से ज्यादा महिलाओं की शादी 21 साल की उम्र से पहले कर दी जाती है.
- पश्चिम बंगाल में जहां 54.9 प्रतिशत लड़कियों की विवाह 21 साल की उम्र से पहले किया जाता है. वहीं झारखंड में यह आंकड़ा 54.6 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 29.5 प्रतिशत है.
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की विस्तार परियोजना ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन किया. यह उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर की विस्तार परियोजना है.
महाकाल लोक: एक दृष्टि
- उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर की विस्तार परियोजना है जिसे महाकाल लोक नाम दिया गया है. महाकाल लोक में महाकाल मंदिर परिसर का लगभग 20 हेक्टेयर में विस्तार किया जा रहा है.
- काम पूरा होने के बाद महाकाल कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लगभग चार गुना बड़ा हो जाएगा. महाकाल लोक में भगवान शंकर की सभी पौराणिक कथाएं एक ही स्थान पर देखने को मिलेंगी.
- उज्जैन स्थित महाकाल, 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. महाकाल लोक में भगवान शिव, देवी सती और अन्य धार्मिक कथाओं से संबंधित मूर्तियां और भित्ति चित्र बनाए गए हैं.
- श्री महाकाल कॉरिडोर की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये है. योजना के प्रथम चरण में 351 करोड़ रुपये की लागत से महाकाल लोक के अलावा रूद्रसागर, हरसिद्धि मंदिर, चार धाम मंदिर और विक्रम टीला का निर्माण और विकास किया गया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है.
उनका अंतिम संस्कार इटावा जिले में उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
मुलायम 1967 में पहली बार विधायक बने थे. वह आठ बार विधायक और 7 बार सांसद रहे. तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दो बार केंद्र में मंत्री रहे.
नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. वे वर्तमान में लोकसभा में मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे.
10 अक्टूबर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Federation for Mental Health) ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु जागरूक बनाने के लिए वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत की थी.
इस वर्ष यानी 2022 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘Make mental health & well-being for all a global priority’ है.
11 अक्तूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है.
इस वर्ष यानी 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘अब हमारा समय — हमारा अधिकार, हमारा भविष्य’ (Our Time Is Now — Our Rights, Our Future) है.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में बालिकाओं के लिए “बेटियां बने कुशल” नाम से एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था. इस सम्मेलन का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत किया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
G-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमरीका गई हैं. अमरीका यात्रा के दौरान, श्रीमती सीतारामन ने 11 अक्तूबर को G-20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर की बैठकों में भाग लिया. वह जापान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी.
37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा
37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्तूबर 2023 गोवा में किया जाएगा. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसकी पुष्टि हाल ही में की थी. गोवा का प्रतिनिधिमंडल 12 अक्टूबर 2022 को गुजरात के सूरत में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में IOA का ध्वज ग्रहण करेगा.
रोनाल्डो क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने
फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब फुटबॉल में 700 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वह अब तक चार क्लब के लिए खेल चुके हैं. इनमें स्पोर्टिंग सीपी, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियाल मैड्रड और युवेंटस शामिल हैं.
फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबाल-2022
फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबाल-2022, 11 अक्तूबर से खेला जा रहा है. भारत इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें चार ग्रुपों में रखा गया है. इस टूर्नामेंट के पहले दिन 11 अक्तूबर को भुवनेश्वर में ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का मुकाबला अमरीका हुआ. भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट खेल रही है.