भोजपुरी लोक नाट्य कला के प्रसिद्ध कलाकार राम चंद्र मांझी का निधन

बिहार में, भोजपुरी लोक नाट्य कला ‘लौंडा नाच’ के प्रसिद्ध कलाकार राम चंद्र मांझी का 7 सितम्बर को निधन हो गया.

उनका जन्म बिहार में सारण जिले के नागरा ब्लॉक के गांव तुजरपुर में समाज के कमजोर वर्ग के परिवार में हुआ था. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मांझी कला के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार विजेता भी थे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पिछले साल उन्हें सम्मानित किया था.

लौंडा नाच बिहार की एक प्रमुख भोजपुरी लोक कला है जिसमें गीत, नृत्य, हास्‍य, व्यंग्य, की प्रस्तुतियां की जाती है. इस कला में पुरुष प्रदर्शन के दौरान साड़ी, ब्लाउज, लंबे बालों वाली विग पहनकर महिलाओं का रूप धारण करते हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉