डेली कर्रेंट अफेयर्स
67वां फिल्म-फेयर 2022 पुरस्कारों की घोषणा, फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2022’ का वितरण समारोह 30-31 अगस्त को गुवाहाटी में आयोजित किया गया. पुरस्कार समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 67वां संस्करण था.
67वें फिल्म-फेयर 2022 मुख्य पुरस्कारों की सूची
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म: शेरशाह (धर्मा प्रोडक्शंस)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कृति सनोन
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: विष्णुवर्धन (शेरशाह)
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: सुभाष घई
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में GDP विकास दर 13.5 प्रतिशत रही
वर्तमान वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर 13.5 प्रतिशत रही थी. ये आँकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 31 सितम्बर को जारी किए थे.
अप्रैल से जून 2022 में GDP विकास दर: मुख्य बिन्दु
- जारी अंतरिम अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
- विनिर्माण क्षेत्र में 4.8 प्रतिशत और निर्माण क्षेत्र में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से संबंधित सेवाओं के सकल घरेलू उत्पाद में चालू वित्त वर्ष में 25.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने चीन में मानवाधिकारों पर रिपोर्ट जारी की
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने चीन में मानवाधिकारों पर 31 सितमबर को एक रिपोर्ट जारी की थी.
UNHRC की रिपोर्ट: मुख्य बिन्दु
- इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के शिनझियांग में वीगर स्वायत क्षेत्र में वीगर और मुख्य रूप से मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है.
- रिपोर्ट में कहा कि यातना या बुरे बर्ताव सहित जबरन चिकित्सा उपचार और हिरासत की बेहद खराब स्थितियों के आरोप पूरी तरह सत्य हैं.
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि वीगर और अन्य लोगों को लम्बे समय तक हिरासत में रखे जाना अंतरराष्ट्रीय अपराध विशेष रूप से मानवता के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकता है.
इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धी कार्ययोजना से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली में 30 अगस्त को इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धी कार्ययोजना से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देबराय ने कहा है कि यदि अगले 25 वर्ष में भारत की सतत् आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहती है तो वह 200 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का देश बन सकता है. भारत इसी वृद्धि दर पर 2047 तक उच्च-मध्यम आय वाला देश बन सकता है.
- यदि भारत सात से 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाए रखता है तो देश की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय लगभग दस हजार डॉलर हो जाएगी.
- भारत वर्तमान में 27 खरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद के साथ विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वह इस समय विकासशील देश के रूप में वर्गीकृत है.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है, जिसका अर्थ है कि भारत उच्च मध्यम आय श्रेणी में आ जाएगा और उसकी स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी.
- विश्व बैंक की परिभाषा के अनुसार प्रति व्यक्ति 12 हजार डॉलर से अधिक की वार्षिक आय का देश उच्च आय के देश के रूप में गिना जाता है.
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.4 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है और वह विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी.
विश्व बैंक ने उत्पादन बढाने के भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की
विश्व बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कोरोना महामारी के दौरान उत्पादन बढाने के भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की गई है.
रिपोर्ट के मुख्य बिन्दु
- विश्व बैंक ने कहा कि भारत सरकार ने गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित करने की नीति अपनाई, जिससे वैश्विक आपूर्ति पर निर्भरता कम हुई.
- विश्व बैंक की रिपोर्ट में आवश्यक चिकित्सा सामग्री की सुचारु आपूर्ति बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए उपायों पर भी गौर किया गया है.
- रिपोर्ट में कोविड उपचार से जुड़ी सामग्री और जीवन-रक्षक संयंत्रों के लिए घरेलू बाज़ार को विस्तार देने के प्रयासों का भी उल्लेख है.
- विश्व बैंक ने कहा कि परीक्षण में निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना सरकार के प्रयासों में विशेष रहा.
- रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने निर्यात प्रतिबंध भी शीघ्र लागू किए और घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की मदद की.
तत्कालीन सोवियत संघ के नेता मिखाइल गोर्बाचोव का निधन
तत्कालीन सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव का 30 अगस्त को निधन हो गया. वे 91 वर्ष के थे.
गोर्बाचोव को ‘बीसवीं सदी का नायक’ माना जाता है. उन्होंने बिना किसी खूनी संघर्ष के शीत युद्ध को समाप्त करा दिया था. हालांकि सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे.
शीत युद्ध को बिना रक्तपात के समाप्त करा देने के कारण गोर्बाचेव को 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सोवियत संघ: एक दृष्टि
- सोवियत संघ (Soviet Union) यूरेशिया के बड़े भूभाग पर विस्तृत एक देश था जो 1922 से 1991 तक अस्तित्व में रहा. यह दुनिया का सबसे बड़ा देश था जो अपनी स्थापना से 1990 तक साम्यवादी पार्टी (कोम्युनिस्ट पार्टी) द्वारा शासित रहा.
- संवैधानिक रूप से सोवियत संघ 15 स्वशासित गणतंत्रों का संघ था लेकिन वास्तव में पूरे देश के प्रशासन और अर्थव्यवस्था पर केन्द्रीय सरकार का कड़ा नियंत्रण था. रूस (Russian Soviet Federative Socialist Republic) इस देश का सबसे बड़ा गणतंत्र और राजनैतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र था.
- सोवियत संघ की स्थापना की प्रक्रिया 1917 की रूसी क्रान्ति के साथ शुरू हुई जिसमें रूसी साम्राज्य के ज़ार (सम्राट) को सत्ता से हटा कर व्लादिमीर लेनिन के नेतृत्व में बोल्शेविक पार्टी ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था.
सीईआरटी-इन साइबर सुरक्षा अभ्यास ‘सिनर्जी’ का सफलतापूर्वक संचालन किया
इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारतीय कंप्यूटर आपात प्रबंधन दल (CERT-IN) ने सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से कल 13 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास ‘सिनर्जी’ का सफलतापूर्वक संचालन किया.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के नेतृत्व में कार्यदल ने इसका संचालन किया. इस अभ्यास का विषय ‘रैनसमवेयर हमलों से निपटने के लिए सुदृढ़ नेटवर्क बनाना’ था. इस अभ्यास का खाका वास्तविक साइबर घटनाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया था.
1 से 30 सितंबर: राष्ट्रीय पोषण माह
1 से 30 सितंबर तक के माह को राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के रूप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष के पोषण माह का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से महिला और स्वास्थ्य तथा बच्चा और शिक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करना है. पोषण अभियान भारत सरकार महिला और बाल विकास मंत्रालय की प्रमुख योजना है.
इस दौरान कई स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें सबसे प्रमुख है बच्चे का पोषण युक्त स्वास्थ्य. यह आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जाएगा.
पोषण अभियान (POSHAN Abhiyaan)
पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मां, बच्चों और किशोरियों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है. यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च 2018 को शुरू किया गया था. पोषण (POSHAN) का पूर्ण रूप ‘Prime Minister’s Overarching Scheme for Holistic Nutrition’ है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
विदेश मंत्री संयुक्त अरब अमीरात की की यात्रा पर
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर 31 अगस्त से 2 सितमबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर हैं. वे विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान के साथ भारत और UAE संयुक्त आयोग की 14वीं बैठक और तीसरे रणनीतिक संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे.