उद्योगपति सायरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन

उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का 4 सितम्बर को मुंबई के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. मिस्त्री की उम्र 54 साल थी.

सायरस मिस्त्री को 2011 में रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया था. सायरस के पिता पालोंजी मिस्त्री भी बड़े उद्योगपति थे.

सायरस मिस्त्री के पास आयरलैंड की नागरिकता थी और वह भारत के स्थायी नागरिक थे. उनकी मां आयरलैंड में पैदा हुई थी, जिसके चलते उन्हें वहां की नागरिकता मिली थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉