डेली कर्रेंट अफेयर्स
आधुनिक बहुआयामी माल परिवहन पार्क के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते
आधुनिक बहुआयामी माल परिवहन पार्क के तेजी से विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते पर राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड, भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण और रेल विकास निगम लिमिटेड ने 24 अगस्त हस्ताक्षर किए.
बहुआयामी माल परिवहन पार्क: मुख्य बिन्दु
- देशव्यापी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत, देश में बहुआयामी माल परिवहन पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इसका उद्देश्य माल ढुलाई की लागत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 14 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत से भी कम करना है.
- बहुआयामी माल परिवहन पार्क से जलमार्गों, विशेष माल ढुलाई गलियारों और सड़क मार्गों के माध्यम से माल ढुलाई तेजी से सुनिश्चित होगी. यह मॉडल गति शक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करेगा.
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले का समापन
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon) 2022 के ग्रैंड फिनाले का 25 अगस्त को समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हैकथॉन के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया.
मुख्य बिन्दु
- यह स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का पाँचवाँ संस्करण था. इस हैकथॉन के लिए करीब 29.6 हजार टीमों ने पंजीकरण कराया था जो कि पहले संस्करण की तुलना में चार गुना अधिक था. प्रथम संस्करण में करीब साढ़े सात हजार टीमों ने पंजीकरण कराया था.
- स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की शुरुआत 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए की थी. यह हैकथॉन एक देशव्यापी पहल है जो छात्रों को समाज, संगठनों और सरकार के समक्ष आने वाले गंभीर चुनौतियों के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करता है.
- इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या के समाधान के साथ-साथ कुछ अलग हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है.
- इस वर्ष, स्कूली छात्रों में नवाचार की संस्कृति का निर्माण करने और स्कूल के स्तर पर समस्या के समाधान का दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से एक प्रयोग के तौर पर ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन – जूनियर’ की भी शुरूआत की गई है.
भारत ने कम दूरी की VL-SRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
भारत ने 23 अगस्त को सतह से हवा में मार करने वाली कम दूरी की वर्टिकल लॉन्च मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
- यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय नौसेना ने ओडिसा के चांदीपुर तट से एकीकृत परीक्षण रेंज से किया था. इसका निर्माण और विकास स्वदेश में ही DRDO ने किया है.
- इस परीक्षण के दौरान भारतीय नौसेना के एक पोत से उच्च गति के मानव रहित हवाई लक्ष्य को भेदा गया, जिससे इसकी वर्टिकल प्रक्षेपण क्षमता प्रदर्शित की जा सके.
- ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपण क्षमता (vertical launch capability) वाला यह मिसाइल समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर कर सकती है.
भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक नई दिल्ली में हुई
भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक 24 अगस्त को नई दिल्ली में हुई. इस बैठक में नदी जल बंटवारे, बाढ़ संबंधी आंकड़े साझा करने, नदी प्रदूषण से निपटने, तलछट प्रबंधन पर संयुक्त सर्वेक्षण और नदी तटों की सुरक्षा सहित आपसी हित की कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई.
बैठक में दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया.
संयुक्त नदी आयोग की यह बैठक 12 वर्ष बाद आयोजित की गई थी.
डॉ केवी सुब्रमण्यम IMF में भारत के कार्यकारी निदेशक नियुक्ति किए गए
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ केवी सुब्रमण्यम को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नियुक्ति की स्वीकृति 25 अगस्त को दी.
उनकी नियुक्ति 1 नवम्बर 2022 से तीन वर्ष के लिए की गई है. डॉ सुब्रमण्यम प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ सुरजीत भल्ला का स्थान लेंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में डॉ सुरजीत भल्ला की नियुक्ति 2019 में हुई थी.
डॉ केवी सुब्रमण्यम ने 2021 में 3 साल के कार्यकाल के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ दिया था.
ताशकंद में SCO के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक आयोजित किया गया
उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में 24 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में SCO के सभी सदस्य देशों- भारत, रूस, चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान ने हिस्सा लिया था.
यह बैठक 15-16 सितंबर को समरकंद में आयोजित होने जा रहे SCO शिखर सम्मेलन से पूर्व आयोजित की गई थी. इस बैठक में शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक में भारत के प्रतिनिधित्व किया. इस बैठक में भाग लेने के लिए वे 23 से 25 अगस्त तक उज़्बेकिस्तान की यात्रा पर थे.
क्या है SCO?
- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा गठबंधन है. चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान सहित इसके 8 देश हैं. SCO का मुख्यालय बीजिंग में है. 9 जून 2017 को भारत और पाकिस्तान ने इसकी सदस्यता ली थी.
- जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन और सबसे बड़ा उपभोक्ताओं वाला बाजार भी है. आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय शांति के लिए SCO के सदस्य देश काम करते हैं.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इससे पहले, फरीदाबाद में अमृता अस्पातल का उद्घाटन किया था. यह मॉ अमृतानंदमयी मठ द्वारा संचालित हैं.
समुद्री उत्पादों का निर्यात 7.76 अरब डॉलर से अधिक
इस वर्ष देश के समुद्री उत्पादों का निर्यात 7.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 30% अधिक है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने समुद्री उत्पाद निर्यातकों से विकास योजना तैयार करने और अगले पांच वर्ष में 20 अरब डॉलर निर्यात के लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया.
वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया
वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया. वर्तमान चैम्पियन भारत, पहले मैच में 28 अगस्त को पाकिस्तान से खेलेगा.