डेली कर्रेंट अफेयर्स
बिहार के मिथिला मखाना को जीआई टैग प्रदान किया गया, जानिए क्या है GI टैग
केन्द्र सरकार ने बिहार के मिथिला मखाना को GI टैग प्रदान किया है. इसकी घोषणा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 20 अगस्त को की. GI टैग मिलने से बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा. उन्हें इसके उत्पाद का अधिकतम मूल्य मिलेगा.
किसी उत्पाद को जीआई टैग मिलने पर कोई भी व्यक्ति या कंपनी इसी तरह की सामग्री को उसी नाम से नहीं बेच सकती. इस टैग की मान्यता दस वर्षों के लिए है और बाद में इसका नवीनीकरण किया जा सकता है.
GI टैग क्या है?
- GI (Geographical Indication) टैग किसी भी उत्पाद के लिए एक भौगोलिक चिन्ह होता है जो कुछ विशिष्ट उत्पादों (कृषि, प्राकृतिक, हस्तशिल्प और औधोगिक सामान) को दिया जाता है.
- यह टैग एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से उत्पन्न या निर्मित हो रहे उत्पादों को दिया जाता है.
- भारत में GI टैग उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा दिया जाता है.
- भारत ने GI टैग उत्पादों का (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम को 15 सितम्बर, 2003 को पारित किया गया था. भारत में GI टैग सर्वप्रथम वर्ष 2004-2005 में, दार्जिलिंग चाय को दिया गया था.
GI टैग के फायदे
- GI टैग उन उत्पादों को संरक्षण प्रदान करता है, जहाँ घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रीमियम मूल्य निर्धारण का आश्वासन देता है.
- GI टैग यह भी सुनिश्चित करता है कि अधिकृत उपयोगकर्ताओं निदिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में दर्ज किए गये उत्पादों का नाम अन्य किसी को उपयोग करने कि अनुमति नहीं देता है.
- GI टैग मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में उस वस्तु की कीमत और उसका महत्व बढ़ जाता है. इस वजह से देश-विदेश से लोग एक खास जगह पर उस विशिष्ट सामान को खरीदने आते हैं.
- किसी भौगोलिक क्षेत्रों में रहने वाले कारीगरों/ कलाकारों के पास बेहतरीन हुनर, कौशल और पारंपरिक पद्धतियों का ज्ञान होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होता रहता है. इसे सहेज कर रखने तथा बढ़ावा देने के लिए GI टैग की आवश्यकता होती है.
GI टैग और पेटेंट में अंतर
GI टैग किसी भौगोलिक परिस्थिति के आधार पर दिए जाते हैं, जबकि पेटेंट नई खोज और आविष्कारों को बचाए रखने के लिए दिए जाते हैं. GI टैग्स और पेटेंट दोनों ही इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) का हिस्सा हैं, जो पेटेंट से मिलते-जुलते ही हैं.
म्यांमा की सैन्य प्रमुख, अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के साथ बातचीत के लिए तैयार
म्यांमा की सैन्य प्रमुख जनरल आंग ह्लाइंग ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के साथ बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही है. इस बातचीत में तख्तापलट से उत्पन्न संकट को समाप्त करने पर विचार किया जाएगा.
आंग ह्लाइंग ने कहा कि सू ची के खिलाफ कई मामलों में फैसला आने के बाद उन्हें जेल के बजाए घर में नजरबंद करने की अनुमति देने पर विचार करेंगी.
मुख्य बिन्दु
- वर्ष 2021 में म्यांमा में सेना ने आंग सान सू ची के नेतृत्व वाली सरकार का तख्तापलट कर सत्ता का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था.
- सैन्य तख्तापलट के बाद अपदस्थ सू ची को जून में राजधानी नायपीताव की एक जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उन्हें एकांत कारावास में रखा जा रहा है. इस घटना की व्यापक निन्दा हुई है.
- सू ची पर भ्रष्टाचार से लेकर चुनावी उल्लंघन तक कम से कम 18 अपराधों का आरोप लगाया गया है.
अंतिम पंघल, अंडर-20 विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
अंतिम पंघल ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत है. यह प्रतियोगिता बुलगारिया में खेला गया था. हरियाणा की 17 वर्षीय अंतिम पंघल स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
भारत के लिए यह स्वर्ण पदक ऐतिहासिक है क्योंकि भारत को अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की महिला कुश्ती में अभी तक कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला था.
थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2022: भारत ने कुल 17 पदक जीते
थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badminton International tournament) 2022 का 20 अगस्त को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने चार स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते. यह प्रतियोगिता थाईलैंड के पताया में खेला गया था.
भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम की जोड़ी ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्स मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया है. 20 अगस्त को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान की जोड़ी को पराजित कर यह पदक जीता.
वहीं महिला एकल मुकाबले में तीन महिलाएं मनदीप कौर, मनीषा रामदास और नित्या श्री सुमति सिवान ने अपने अपने मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता हैं.
मंदीप कौर ने फाइनल में मानसी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मनीषा रामदास ने फाइनल में जापान की कायदे कामियामा को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
21 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस’ (International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism) मनाया जाता है. आतंकवाद के शिकार हो गए और जीवित बचे लोगों की आवाज़ें सुनने और उन्हें अपनी आवाज़ बुलंद करने में सहयोग देने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा 2017 में की थी. 21 अगस्त 2018 को पहला ‘अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2022 में पाँचवाँ ‘अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया गया.
21 अगस्त: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ (World Senior Citizen’s Day) मनाया जाता है. यह दिवस बुजुर्गों को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा स्थापित किया गया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा दिसंबर 1990 में की थी.
20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों और बचाव के प्रति जागरूक करना है.
मच्छर दिवस मनाने की शुरुआत साल 1897 में हुई थी जब ब्रिटिश डॉ. रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी. मच्छर बीमारियों के वाहक है. मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, ज़ीका वायरस और मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है.
20 अगस्त 2022: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती (सद्भावना दिवस)
20 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. यह दिन साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढावा देने के लिए ‘सद्भावना दिवस’ (Sadbhavna Divas) के रूप में भी मनाया जाता है.
श्री राजीव गांधी 1984 में माता इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद देश के छठे प्रधानमंत्री बने थे. वह 40 वर्ष की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने 1989 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की.
21 मई 1991 को लिट्टे उग्रवादियों द्वारा श्रीपेरंबदूर में उनकी हत्या कर दी गई थी. उन्हें 1991 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न से सम्मानित किया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
17वां प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित होगा
17वां प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित होगा. देश के विकास में भारतवंशियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे.
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को सेवा विस्तार दिया गया
सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री भल्ला को गृह सचिव के रूप में 22 अगस्त 2023 तक के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी दी है.
विदेश मंत्री ब्राजील, पैराग्वे और अर्जेंटीना की यात्रा पर
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर 22 से 27 अगस्त तक ब्राजील, पैराग्वे और अर्जेंटीना की सरकारी यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्री की यह दक्षिण अमरीकी क्षेत्र की पहली यात्रा होगी. डॉक्टर जयशंकर पेराग्वे में भारतीय दूतावास के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. ब्राजील और अर्जेंटीना में वे इन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ संयुक्त आयोग की सहअध्यक्षता करेंगे.
रूस ने जैपोरेश्या परमाणु संयंत्र में संयुक्त राष्ट्र को निरीक्षण की अनुमति दी
रूस, यूक्रेन स्थित जैपोरेश्या परमाणु संयंत्र परिसर में संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों को दौरे और निरीक्षण की अनुमति देने पर सहमत हो गया है. इस वर्ष मार्च की शुरुआत से ही यह स्थल रूस के कब्जे में है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों को परमाणु संयंत्र परिसर के निरीक्षण की अनुमति दी.
महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन शिमला में शुरू
महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन 21-22 अगस्त को शिमला में आयोजित किया गया है. गृह मंत्रालय तथा पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो ने हिमाचल पुलिस के सहयोग से इसका आयोजन किया है.
65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन हैलिफ़ैक्स में आयोजित किया जा रहा है
65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPA) कनाडा के हैलिफ़ैक्स में 20 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन में देश के राज्य विधानमंडलों के 23 पीठासीन अधिकारी और 16 सचिव भी शामिल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया में युद्धाभ्यास ‘पिच ब्लैक 2022’ आयोजित किया जा रहा है
बहु-राष्ट्रीय युद्धाभ्यास ‘पिच ब्लैक 2022’ का आयोजन 21 अगस्त से 8 सितमबर तक ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी इस युद्धाभ्यास में भाग ले रही है. भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में 4 SU-30 MKI लड़ाकू और दो C-17 विमानों के साथ सौ से ज्यादा वायु सैनिक शामिल हैं.