डेली कर्रेंट अफेयर्स
चीनी पोत ‘युवान वांग-5’ श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह पर, भारत के लिए चिंता
चीनी अनुसंधान पोत ‘युवान वांग-5’ 16 अगस्त को श्रीलंका का हम्बनटोटा बंदरगाह (Hambantota Port) पहुंचा. श्रीलंका ने इस पोत को अपने हम्बनटोटा बंदरगाह पर 16 से 22 अगस्त तक ठहरने की अनुमति दी थी. चीन के इस पोत को आमतौर पर जासूस पोत माना जाता है जिसे लेकर भारत ने अपनी चिंता जाहिर की थी.
भारत की चिंता
- ‘युवान वांग-5’ चीन का एक उपग्रह और मिसाइल निगरानी पोत है. इस जहाज के हम्बनटोटा बंदगाह पर उतारे जाने पर भारत ने श्रीलंका से अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता जताई थी, जिसके कारण श्रीलंका को चीनी जहाज को अपने बंदरगाह पर उतरने की अनुमति देने में देरी हुई. इससे पहले यह जहाज 11 अगस्त को आने वाला था.
- भारत के अनुसार यह एक जासूसी जहाज है. जासूसी जहाज समुद्र के तल का नक्शा बना सकता है जो चीनी नौसेना के पनडुब्बी रोधी अभियानों के लिए महत्वपूर्ण है.
- यह पोत, हिंद महासागर क्षेत्र के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में उपग्रह अनुसंधान कर सकता है, जिससे भारत के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो सकती हैं.
हंबनटोटा बंदरगाह
हंबनटोटा बंदरगाह, कोलंबो से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. श्रीलंका ने यह बंदरगाह चीन को कर्ज के बदले में लीज पर दिया है. श्रीलंका सरकार ने चीन से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए काफी संघर्ष किया जिसके बाद बंदरगाह को 99 साल की लीज पर चीनियों को सौंप दिया गया.
भारत ने श्रीलंका को डोर्नियर समुद्री टोही विमान उपहार में दिया
भारत ने श्रीलंका को डोर्नियर समुद्री टोही विमान उपहार में दिया है. 15 अगस्त को कातुनायके में श्रीलंका के वायुसेना अड्डे पर विशेष कार्यक्रम में यह विमान सौंपा गया. इसका उद्देश्य समुद्री सुरक्षा मजबूत करना है.
- श्रीलंका की नौसेना और वायुसेना के सदस्य चार महीने तक इस विमान के संचालन का प्रशिक्षण भारत में ले चुके हैं.
- यह विमान बहुमुखी सुरक्षा का काम करेगा और श्रीलंका को समुद्र तटीय क्षेत्र में मानव तथा मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य संगठित अपराधों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्रिय रूप से मदद करेगा.
म्यामां की एक अदालत ने आंग सान सू की को भ्रष्टाचार का दोषी पाया
म्यामां की एक अदालत ने पूर्व स्टेट काउंसलर और अपदस्थ प्रमुख आंग सान सू की को भ्रष्टाचार का दोषी पाया है. आंग सान सू की को 6 साल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने उन्हें अपनी दिवंगत मां की स्मृति में स्थापित डाव खिन की फाउंडेशन धन के दुरुपयोग का दोषी पाया है.
उन्हें पहले ही अन्य मामलों में 11 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है. आंग सान सू की को नैपिदा में एकांत कारावास में रखा गया है.
जम्मू कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल की अंतिम आर्क को जोड़ा गया
जम्मू कश्मीर में, निर्माणाधीन विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल ने उस समय एक और उपलब्धि प्राप्त की जब 14 अगस्त को इसके अंतिम आर्क (गोल्डन ज्वाइंट) को जोड़ दिया गया.
मुख्य बिन्दु
- यह रेल पुल जम्मू कश्मीर में, रियासी जिले के कौरी इलाके में चिनाब नदी पर निर्माणाधीन है. यह विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल होगा.
- इस पुल के दोनों सिरों को हाई स्ट्रेंथ फ्रिक्शन ग्रिप (HSFG) बोल्ट की मदद से जोड़ा गया है. इसे ‘गोल्डन जॉइंट’ नाम दिया गया है.
- यह कश्मीर को सीधा राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ता है. यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत बनाया गया है.
- चिनाब दरिया की सतह से 359 मीटर की ऊंचाई पर इस पुल के अंतिम आर्क जुड़ते ही कोड़ी और बक्कल रेलवे स्टेशन आपस में जुड़ गए हैं.
- यह पुल पेरिस के एफिल टावर से 30 मीटर ऊंचा है. हालांकि, पुल का अभी 98 फीसदी निर्माण पूरा हुआ है, जिसे दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाएगा.
- इस पुल पर 1,436 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. 17 स्तंभों पर बने पुल की कुल लंबाई 1315 मीटर है.
- 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्शन में निर्माणाधीन पुल का काम वर्ष 2004 में शुरू हुआ था. 120 साल की अवधि के लिए तैयार किए जा रहे पुल पर 260 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी असर नहीं डाल सकेंगी.
IOA के कार्यों के संचालन के लिए प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ (IOA) के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यों की प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश दिया है.
मुख्य बिन्दु
- इस समिति में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अनिल आर दवे, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर एस वाई कुरैशी और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव विकास स्वरूप हैं.
- न्यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ की कार्यकारी समिति को अपना कार्यभार नवनियुक्त समिति को सौंपने का निर्देश दिया है.
- न्यायालय ने कहा है कि प्रशासकों की समिति को सहयोग देने के लिए तीन जाने माने खिलाड़ियों को नियुक्त किया गया है. ये हैं- निशानेबाज ओलिम्पियन अभिनव बिंद्रा, लम्बी कूद में ओलिम्पियन अंजू बॉबी जार्ज और तीरंदाज ओलिम्यिन बम्बेला देवी-राम.
भारत ओर मलेशिया के बीच युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया गया
भारत ओर मलेशिया के बीच 13 से 16 अगस्त को द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया गया था. यह अभ्यास मलेशिया के कुआंतान में आयोजित किया गया था.
यह भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) के बीच आयोजित किया जाने वाला पहला द्विपक्षीय अभ्यास था.
इस अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए गए. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करना और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना था.
फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया है. भारतीय फुटबॉल में चल रहे विवाद की वजह से फीफा ने यह निर्णय लिया है.
फीफा जब किसी महासंघ को निलंबित करता है तो इसके बाद उसके द्वारा आयोजित करवाए गए किसी भी घरेलू टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी जाती है.
इस प्रकार AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत से अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छिन गई है. यह विश्व कप भारत में 11 से 30 अक्तूबर के बीच होना निर्धारित था.
AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से अब भारतीय टीमें किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
डूरंड कप का 131वां संस्करण शुरू
एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डूरंड कप का 131वां संस्करण 16 अगस्त को शुरू हुआ. उद्घाटन मैच कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने गत विजेता गोवा एफसी को 3-1 से हरा दिया. पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर मिलकर डूरंड कप 2022 की मेजबानी कर रहे हैं. टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि
16 अगस्त को को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी चौथी पुण्यतिथि थी. श्री बाजपेयी का निधन 2018 में आज ही के दिन हुआ था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई केन्द्रीय मंत्रियों ने अटल बिहारी बाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने फ्रांस में सूखे की स्थिति और जंगल में लगी आग पर चिन्ता व्यक्त करते हुए एकजुटता दिखाई. दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित वर्तमान द्विपक्षीय पहल की समीक्षा की.
खेलो इंडिया की अंडर-16 हॉकी लीग शुरू
खेलो इंडिया की अंडर-16 हॉकी लीग 16 अगस्त को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ. लीग में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पूल-ए और पूल-बी में बांटा गया है. लीग का पहला चरण 23 अगस्त तक चलेगा. मैच जीतने वाली टीम को तीन अंक दिए जाएंगे.
भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक
भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक 17 अगस्त को बैंकाक में हो रही है. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर इस बैठक में भाग लेने के लिए थाईलैंड में हैं. दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना का 75वां वर्ष मना रहे हैं.
मास्को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन 2022
रक्षा मंत्री ने 16 अगस्त को मास्को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन 2022 के वर्चुअल उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक सुधारों पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की निर्णय प्रक्रिया लोकतांत्रिक नहीं है. इससे संयुक्त राष्ट्र का प्रभाव और प्रासंगिकता खत्म हो सकती है.
म्यामां की एक अदालत ने आंग सान सू की को भ्रष्टाचार का दोषी पाया
म्यामां की एक अदालत ने पूर्व स्टेट काउंसलर और अपदस्थ प्रमुख आंग सान सू की को भ्रष्टाचार का दोषी पाया है. आंग सान सू की को 6 साल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने उन्हें अपनी दिवंगत मां की स्मृति में स्थापित डाव खिन की फाउंडेशन धन के दुरुपयोग का दोषी पाया है. उन्हें पहले ही अन्य मामलों में 11 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है. आंग सान सू की को नैपिदा में एकांत कारावास में रखा गया है.