डेली कर्रेंट अफेयर्स
15 अगस्त 2022: देशभर में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
देशभर में 15 अगस्त 2022 को 76वां स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day 2022) मनाया गया. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 75 वर्ष सम्पन्न हुआ. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह देश में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के साथ मनाया गया.
76वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से लगातार 9वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु
- 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत प्रेमियों और भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी.
- प्रधानमंत्री ने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ में ‘जय अनुसंधान’ को जोड़ नया नारा दिया. जय जवान, जय किसान का का नारा लालबहादुर शास्त्री ने दिया था, जबकि ‘जय विज्ञान’ को बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने जोड़ा था.
- उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सरकारी एजेंडा या कार्यक्रम नहीं है, यह जनआंदोलन है. हमें दुनिया पर निर्भर रहना छोडना होगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा.
- भाई-भतीजावाद, परिवारवाद देश की प्रतिभाओं को नुकसान पहुंचाता है, देश की क्षमताओं को नुकसान पहुंचाता है और भ्रष्टाचार को जन्म देता है.
- भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं.
- उन्होंने देश वासियों के लिए 25 साल का ब्लूप्रिंट रखा और कहा कि यह ब्लूप्रिंट तभी कामयाब होगा जब हम पांच प्रण लेंगे. ये प्रण हैं – विकसित भारत बनाना, दासता के हर लक्षण को दूर करना, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों का कर्तव्य.
पहली बार तिरंगे को 21 तोपों की सलामी स्वदेशी तोप से दी गई
आजादी के 75 साल बाद यह पहली बार था जब लाल किले पर तिरंगे को 21 तोपों की सलामी देने के लिए ‘मेड इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) तोप का इस्तेमाल किया गया. इसके लिए स्वदेश विकसित होवित्जर तोप ATAG का इस्तेमाल किया गया. इसका विकास DRDO ने किया है.
14 अगस्त 2022: पहला ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया
14 अगस्त 2022 को भारत में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाना है.
14 अगस्त को भारत ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन लोगों को भारी मन से याद किया जिन्होंने हमारे तिरंगे के सम्मान और मातृभूमि के प्रति प्रेम लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.
13-15 अगस्त: हर घर तिरंगा अभियान
13 से 15 अगस्त तक देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाया गया. यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किया गया था.
इस अभियान का उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर लोगों को अपने घर पर राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना था.
प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर तिरंगे के साथ अपने चित्र साझा करने का सभी लोगों से अनुरोध किया था.
15 अगस्त 2022 को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष सम्पन्न हुआ. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह देश में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के साथ मनाया गया.
15 अगस्त 2022: श्री अरविंद घोष की 150वीं जयंती
15 अगस्त 2022 को श्री अरविंद घोष (श्री अरबिंदो) की 150वीं जयंती (सार्धशती) मनाई गई. उनका जन्म इसी दिन 1872 में कलकत्ता में हुआ था. महर्षि अरविंद की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था.
श्री अरविंद घोष: एक दृष्टि
- श्री अरविंद स्वतंत्रता के अग्रदूत, क्रांतिकारी, कवि, लेखक, दार्शनिक, ऋषि, मंत्रद्रष्टा एवं महान योगी थे.
- केवल सात वर्ष की उम्र में उन्हें इंग्लैंड पढ़ने के लिए भेजा गया. 1910 तक, वह स्वतंत्रता आंदोलन के प्रभावशाली नेताओं में से थे. बाद में, वे आध्यात्मिक सुधारक बन गए.
- अरविंदो घोष ने ‘कर्मयोगी’ नामक अंग्रेजी साप्ताहिक का संपादन किया था. वे वंदे मातरम जैसे समाचार पत्रों के संपादक भी थे.
- श्री अरबिंदो घोष का मृत्यु 5 दिसम्बर 1950 को पुडुचेरी में हुआ था. पुडुचेरी में, श्री अरबिंदो आश्रम की स्थापना 1926 में हुई थी.
- श्री अरबिंदो घोष को “अलीपुर षड्यंत्र केस” में अंग्रेज सरकार द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उनको कोर्ट ने सन् 1909 में बाइज्जत बरी कर दिया था.
श्री अरबिंदो घोष की मुख्य कृतियाँ: एस्सेज़ ऑन गीता, द लाइफ़ डिवाइन, कलेक्टेड पोयम्स एण्ड प्लेज़, द सिंथेसिस ऑफ़ योगा, द ह्यूमन साइकिल, द आईडियल ऑफ़ ह्यूमन यूनिटी, ए लीजेंड एण्ड ए सिंबल, ऑन द वेदा, द फ़ाउन्डेशन ऑफ़ इंडियन कल्चर
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
सशस्त्र बलों के लिए 107 वीरता पुरस्कारों की स्वीकृति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के लिए 107 वीरता पुरस्कारों की स्वीकृति दे दी है. इनमें 3 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, 2 बार-सेना पदक, 81 सेना पदक, एक नौसेना पदक और सात वायु सेना पदक शामिल हैं.
श्रीलंका ने चीन के ‘युवान वांग-5’ पोत को हम्बनटोटा बंदरगाह पर ठहरने की अनुमति दी
श्रीलंका ने चीन के अनुसंधान पोत ‘युवान वांग-5’ को 16 अगस्त से हम्बनटोटा बंदरगाह पर ठहरने की अनुमति दी है. युवान वांग-5 को 16 अगस्त को हम्बनटोटा बंदरगाह पर पहुंचने की अनुमति दी गई है. इस पोत को आमतौर पर जासूस पोत माना जाता है. चीन के इस पोत को पहले 11 अगस्त को हम्बनटोटा पहुंचना था लेकिन अब यह 16 अगस्त को पहुंचेगा और 22 अगस्त को लौट जाएगा.
हिमाचल प्रदेश ने धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन विधेयक, 2022 पारित किया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने 13 अगस्त को ‘हिमाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन विधेयक, 2022’ पारित किया था. इस विधेयक में सामूहिक धर्मांतरण की रोकथाम का प्रावधान है. विधेयक में दो या दो से अधिक लोगों का एक समय में धर्मांतरण को सामूहिक धर्मांतरण बताया गया है.