डेली कर्रेंट अफेयर्स
AIFF पुरस्कार: सुनील छेत्री और मनीषा कल्याण वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने वर्ष 2021-22 (AIFF Awards) के ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’ पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की थी.
मुख्य बिन्दु
- AIFF ने सुनील छेत्री को पुरुष वर्ग में और मनीषा कल्याण को महिला वर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के तौर पर चुना है. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनी छेत्री ने सातवीं बार ये खिताब अपने नाम किया है, जबकि मनीषा पहली बार इस पुरस्कार के लिए चुनीं गईं.
- सुनील छेत्री और मनीषा को राष्ट्रीय टीम के उनके कोच क्रमश: इगोर स्टिमक और थॉमस डेनरबी ने विजेता नामित किया.
- सुनील छेत्री, सक्रिय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में तीसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उनको 2007 में पहली बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. उन्होंने इसके बाद 2011, 2013, 2014, 2017 और 2018-19 सत्र में भी यह पुरस्कार जीता.
- मनीषा कल्याण ने 2020-21 सत्र में साल की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला फुटबॉलर का पुरस्कार जीता था. उन्होंने हाल ही में साइप्रस के शीर्ष डिवीजन चैंपियन ‘अपोलोन लेडीज’ के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध किया है. इस टीम ने 2022-23 यूएफा महिला चैंपियंस लीग के क्वालीफाइंग दौर में जगह बनाई है.
AIFF पुरस्कार (2021-22): एक दृष्टि
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर: मनीषा कल्याण
- वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर: सुनील छेत्री
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला खिलाड़ी: मार्टिना थोकचोम
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुए पुरुष खिलाड़ी: विक्रम प्रताप सिंह
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ रेफरी: क्रिस्टल जॉन
रूस ने ईरान के जासूसी उपग्रह ‘सुदूर खय्याम’ का प्रक्षेपण किया
रूस ने 10 अगस्त को ईरान के जासूसी उपग्रह ‘सुदूर खय्याम’ का प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण रूसी सोयुज रॉकेट द्वारा दक्षिणी कजाकिस्तान में बैकोनूर कोस्मोड्रोम से किया गया था जो सफलतापूर्वक कक्षा में प्रवेश किया. इसका नाम फारसी वैज्ञानिक उमर खय्याम के नाम पर रखा गया है, जो 11वीं और 12वीं शताब्दी में रहते थे.
ईरान ने कहा कि इस उपग्रह का उपयोग पर्यावरण निगरानी के लिए किया जाएगा और यह पूरी तरह से उसके नियंत्रण में रहेगा. इसका उपयोग केवल नागरिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
मुख्य बिन्दु
- सुदूर खय्याम उपग्रह उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरे से लैस है. यदि यह उपग्रह सफलतापूर्वक संचालित होता है, तो ईरान को अपने कट्टर दुश्मन इजराइल और मध्य पूर्व के अन्य देशों की निगरानी करने की क्षमता हासिल हो जाएगी.
- पश्चिमी देशों ने इस उपग्रह के माध्यम से रूस द्वारा यूक्रेन में अपनी खुफिया क्षमता को बढ़ाने में उपयोग किए जाने का दावा किया है.
- ईरान के पास नागरिक और सैन्य दोनों अंतरिक्ष कार्यक्रम हैं. अमेरिका को डर है कि इसका इस्तेमाल अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कर सकता है.
- यह उपग्रह एक मीटर-प्रति-पिक्सेल डेफिनेशन के साथ उच्च-रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस छवियां प्रदान करेगा. पश्चिमी नागरिक उपग्रह लगभग आधा मीटर प्रति पिक्सेल की छवियां भेजते हैं, जबकि अमेरिकी जासूसी उपग्रहों के पास और उन्नत तकनीक है जिससे वे और हाई डेफिनेशन की तस्वीरें भेजते हैं.
शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
कांग्रेस के नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा. फ्रांस की सरकार थरूर के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेगी. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन ने थरूर को लिखित रूप से इस सम्मान के बारे में जानकारी दी.
शशि थरूर दो बार के लोकसभा सांसद हैं. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में 23 साल तक राजनयिक के तौर पर काम किया है. इससे पहले 2010 में स्पेनिश सरकार ने थरूर को Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III से सम्मानित किया था.
13 अगस्त: विश्व अंगदान दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामान्य मनुष्य को मृत्यु के बाद अंगदान करने की प्रतिज्ञा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं.
अंगदान में अंगदाता के अंगों जैसे कि हृदय, लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया जाता है.
27 नवम्बर को भारत में राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया जाता है. भारत सरकार ने 1994 में ‘मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम’ पारित किया था. इस अधिनियम का उद्देश्य मानव अंग व्यापार को रोकना तथा मृत्यु के बाद अंगदान को बढ़ावा देना था.
12 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.
इस वर्ष यानी 2022 में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय (थीम) “अंतर-पीढ़ीगत एकजुटता: सभी उम्र के लिए एक विश्व बनाना” (Intergenerational Solidarity: Creating a World for All Ages) है.
12 अगस्त: विश्व हाथी दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की घटती संख्या की ओर तत्काल ध्यान आकृष्ट करने के लिए यह दिवस 2012 से मनाया जा रहा है.
वर्ष 2011 में ‘एलीफैंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन’ (Elephant Reintroduction Foundation) और कनाडाई फिल्म निर्माता पेट्रीसिया सिम्स एवं माइकल क्लार्क द्वारा विश्व हाथी दिवस की कल्पना की गई थी. पहला विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त, 2012 को मनाया गया था.
श्रावणी पूर्णिमा: विश्व संस्कृत दिवस
भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में श्रावणी पूर्णिमा 12 अगस्त को था.
सन् 1969 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आदेश से केन्द्रीय तथा राज्य स्तर पर संस्कृत दिवस मनाने का निर्देश जारी किया गया था. तब से संपूर्ण भारत में संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
श्रावणी पूर्णिमा का दिन इसीलिए चुना गया था क्योंकि प्राचीन भारत में इसी दिन शिक्षण सत्र शुरू होता था. इसी दिन वेद पाठ का आरंभ होता था तथा इसी दिन छात्र शास्त्रों के अध्ययन का प्रारंभ किया करते थे.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
पहला अंडर-16 खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग नई दिल्ली में
पहला अंडर-16 खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग 16 से 23 अगस्त के बीच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जाएगा. देश की कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं. इसमें कुल 56 मैच खेले जाएंगे.
तेलंगाना में बुनकरों के कल्याण के लिए थन्ना बीमा योजना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर ‘थन्ना बीमा योजना’ शुरू की है. यह योजना अपनी तरह की अनूठी बीमा कवर योजना है, जिससे लगभग 80,000 बुनकरों के परिवारों को लाभ होगा. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर सरकार बुनकर के परिवारों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी.
हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों के सहायता हेतु SMILE-75 पहल शुरू
सरकार ने हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों के सहायता हेतु SMILE-75 पहल शुरू की है. इसकी शुरुआत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने हाल ही में की है. स्माइल-75 का उद्देश्य शहरों/ कस्बों और नगरपालिका क्षेत्रों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करना है.