भारत ने एक वर्ष में 400 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया

भारत ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 400 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का निर्यात कर नया रिकॉर्ड बनाया है. यह पिछले साल से 37 फीसदी अधिक है. भारत ने इससे पहले 2018-19 में सबसे ज्यादा 330.07 बिलियन डॉलर मूल्य के वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात कर रिकॉर्ड बनाया था.

मुख्य बिंदु

भारत के प्रमुख निर्यात उत्पाद: पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, चमड़ा, कॉफी, प्लास्टिक, सभी टेक्सटाइल के रेडिमेड कपड़े, मांस, डेयरी उत्पाद, समुद्र से अर्जित उत्पाद और तंबाकू थे.

यह पहली बार है जब भारत ने वस्तुओं के निर्यात (merchandise exports) में 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है. भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 650 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था. इसमें से सेवाओं के निर्यात का लक्ष्य 250 बिलियन डॉलर था और वस्तुओं के निर्यात का लक्ष्य 400 बिलियन डॉलर तय किया गया था.