पीआर श्रीजेश को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार

भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर (World Games Athlete of the Year) 2021 का पुरस्कार दिया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाली रानी रामपाल (Rani Rampal) के बाद दूसरे भारतीय हैं. भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल अपने प्रदर्शन के लिए यह सम्मान जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. उन्हें 2019 में सम्मानित किया गया था.

17 देशों के कुल 24 एथलीटों को व्यक्तिगत या टीम के प्रदर्शन के आधार पर वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था. स्पेन के अल्बर्टो गिनेस लोपेज़ (Alberto Ginés López) और इटली के वुशु खिलाड़ी मिशेल जिओर्डानो (Michele Giordano) उप-विजेता रहे. अक्टूबर में FIH स्टार्स अवार्ड्स में, श्रीजेश को 2021 के लिए गोलकीपर ऑफ द ईयर चुना गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉