‘भारत रत्न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन

महान गायिका लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. उनको कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लता मंगेशकर को 1990 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए, उन्हें 1969 में पद्म भूषण और 2001 देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.