फ़्रांसिसी लेखक डेविड डिओप को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 दिया गया

फ़्रांसिसी लेखक डेविड डिओप (David Diop) को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize 2021) 2021 दिया गया है. वे इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले फ़्रांसिसी हैं. उन्हें उनकी पुस्तक ‘At Night All Blood is Black’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

इस पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद एना मोश्कोवाकिस (Anna Moschovakis) द्वारा किया गया है. डेविड डिओप पुरस्कार के रूप में मिली 50,000 पाउंड की राशि को अनुवादक एना के साथ साझा करेंगे.

अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ है और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो.
  • इस पुरस्कार का उद्देश्य दुनिया भर से गुणवत्तापूर्ण साहित्य के प्रकाशन और पढ़ने को प्रोत्साहित करना और अनुवादकों के काम को बढ़ावा देना है.
  • यह पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है. मूल बुकर पुरस्कार परीक्षा की दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण है.
  • इस पुरस्कार विजेता को 50,000 पाउंड की इनाम राशि प्रदान की जाती है. नियमों के अनुसार यह ईनाम राशि लेखक और अनुवादक के बीच बराबर-बराबर बांटी जाती है.