राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 का समापन
दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 का 12 जनवरी को समापन हो गया. इसकी शुरुआत 23 दिसम्बर 2020 को हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महोत्सव 2021 के समापन समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन से पूर्व तीन राष्ट्रीय विजेताओं को अपने विचार साझा करने का अवसर मिला था. महोत्सव का प्रथम पुरस्कार उत्तर प्रदेश की मुदिता मिश्रा ने जीता.
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 का अंतिम सत्र 11 जनवरी को आयोजित किया गया था. इस सत्र के लिए देश के 84 युवाओं को विजेता घोषित किया गया था. इस सत्र में इन 84 विजेताओं को संसद के केन्द्रीय कक्ष में उपस्थित होने और अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हुआ था. केन्द्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला, राज्यसभा के उपसभापति, युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 की प्रक्रिया
- सबसे पहले जिला युवा संसद का आयोजन किया गया था. इसमें देश के सभी 698 जिलों के 2.34 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया था.
- इसके बाद राज्य युवा संसद का आयोजन 5 जनवरी को किया गया. इसमें लगभग सभी जिलों के पहले और दूसरे स्थान पर रहे 1345 नौजवानों ने भाग लिया.
- जिला और राज्य युवा संसद के दौरान प्रतिभागियों ने किसी निश्चित विषय पर चार मिनट तक अपने विचार व्यक्त किये. पांच सदस्यों वाले निर्णायक मंडल ने इनके भाषणों का मूल्यांकन किया.
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव: एक दृष्टि
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का लक्ष्य 18 से 25 वर्ष के युवाओं के विचारों को सुनना है जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं और आने वाले वर्षो में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री की सोच से प्रेरित होकर पहला महोत्सव 2019 में जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था. इसका विषय था- ‘नये भारत की आवाज बने, समाधान तलाशें और नीति में योगदान करें’ इसमें करीब 88 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया था.