9 जनवरी 2021: 16वां प्रवासी भारतीय दिवस

9 जनवरी 2021 को 16वां प्रवासी भारतीय दिवस (16th Pravasi Bharatiya Divas) मनाया गया. इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया.

प्रधानमंत्री ने इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए कोविड-19 टीके, पीएम केयर्स कोष, स्‍टार्टअप कंपनियों और आत्‍मनिर्भर भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीय के योगदान की सराहना की. सम्मेलन का समापन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भाषण से हुआ.

सम्‍मेलन के मुख्‍य अतिथि, सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी थे

16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन के मुख्‍य अतिथि, सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी थे. अपने संबोधन में उन्होंने भारत और सूरीनाम के बीच घनिष्‍ठ संबंध होने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि आपसी संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए भारत और सूरीनाम को व्‍यापार बढ़ाना चाहिए. उन्‍होंने यह भी कहा कि दोनों देश ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्‍कृतिक दृष्टि से भी जुड़े हुए हैं.

16वें प्रवासी भारतीय दिवस का विषय – “आत्मनिर्भर भारत में योगदान” था.

प्रवासी भारतीय दिवस: एक दृष्टि

  • प्रवासी भारतीय दिवस विदेश मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को सम्मान देना है.
  • प्रवासी भारतीय दिवस को मनाने के लिए 9 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया था क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटै थे.
  • वर्ष 2003 से 2015 तक यह दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता था, इसके बाद प्रत्‍येक दो वर्ष में एक बार मनाया जाने लगा.
  • यह सम्मेलन प्रवासी भारतीयों के मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा करने और उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है.