प्रधानमंत्री ने महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को इस्तेमाल करने का अवसर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देशभर की 7 महिलाओं को सम्मान देते हुए उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट को इस्तेमाल करने का अवसर दिया.

  1. स्नेहा मोहनदासः स्नेहा मोहनदस ने फुडबैंक इंडिया नाम से पहल शुरू की है. गरीबों की भूख मिटाने के लिए वह भारत के बाहर के कई स्वयंसेवकों के साथ भी काम करती हैं.
  2. मालविका अय्यरः मालविका अय्यर 13 साल की उम्र में एक बम धमाके का शिकार बनीं जिसमें उन्होंने अपने हाथ खो दिए. अय्यर एक प्रेरक वक्ता, दिव्यांग कार्यकर्ता और मॉडल हैं.
  3. कल्पना रमेशः कल्पना रमेश जल संरक्षण कार्यकर्त्ता हैं. पानी के जिम्मेदारीपूर्वक खर्च, वर्षाजल संचयन, इस्तेमाल पानी का दोबारा उपयोग पर जागरूकता फैलाने का काम करती हैं.
  4. अरीफा जानः कश्मीर की अरीफा जान कश्मीर की पारंपरिक कला को फिर से जीवित करने के सपने देखती थीं, क्योंकि उनके मुताबिक इसका अर्थ स्थानीय महिलाओं को सशक्त करना होता.
  5. कलावती देवीः उत्तर प्रदेश के कानपुर की राजमिस्त्री कलावती देवी शौचालयों के निर्माण के लिए धन जुटाती हैं.
  6. विजया पवारः विजया पवार ग्रामीण महाराष्ट्र के बंजारा समुदाय की हस्तकला को बढ़ावा दे रही हैं.
  7. वीना देवीः बिहार के मुंगेर की रहने वाली वीना देवी ने मशरूम की खेती की योजना के लिए जगह की कमी को अपने आड़े नहीं आने दिया और अपने पलंग के नीचे मशरूम उगाया.