21 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व भर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस’ (International Day of Forests) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष यानी 2020 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘वन और जैव विविधता’ (Forests and Biodiversity) है.

21 दिसंबर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 21 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी. पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस 21 मार्च, 2013 को मनाया गया था. 21 मार्च को उत्तरी गोलार्ध में वसंत विषुव और दक्षिणी गोलार्ध में शरद ऋतु विषुव होने के कारण यह दिन अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में चिह्नित किया गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉