हिमाचल प्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘राइजिंग हिमाचल’ का आयोजन किया गया

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7-8 नवम्बर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘राइजिंग हिमाचल’ का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस किया था. इस सम्मेलन में लगभग 1700 निवेशक ने भाग लिया जिनमें 200 विदेशी निवेशक और 11 देशों के राजदूत भी शामिल थे. संयुक्त अरब अमारात को इस सम्मेलन में भागीदार देश बनाया गया था.

राइजिंग हिमाचल सम्मलेन में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 85000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार करते हुए, राज्य सरकार और निवेशकों के बीच 93000 करोड़ रुपये से अधिक MOU पर हस्ताक्षर किए गए. गृहमंत्री अमित शाह ने इस सम्मलेन के समापन समारोह की अध्यक्षता की.