बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा: दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आये बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ 5 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये.

वार्ता में भारत और बांग्लादेश ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिससे भारत को बांग्लादेश में तटीय निगरानी प्रणाली स्थापित करने में मदद मिलेगी. इस प्रणाली से भविष्य में भारत और बांग्लादेश के बीच जहाज़रानी समझौते का रास्ता खुलेगा. समुद्री सुरक्षा की दृष्टि से भी यह उपयोगी और महत्वपूर्ण होगा.

दोनों नेताओं ने बांग्लादेश से LPG के आयात सहित तीन भागीदारी परियोजनाओं का भी वीडियों कांफ्रेंस के ज़रिये शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समझौते को महत्वपूर्ण बताया. दो अन्‍य परियोजनाएं – बंगलादेश की राजधानी ढाका में रामकृष्‍ण मिशन, वि‍वेकानंद भवन का निर्माण और बांग्‍लादेश-भारत पेशेवर कौशल विकास संस्‍थान की स्‍थापना हैं.