महिला क्रिकेटर मिताली राज ने T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज ने T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की 3 सितम्बर को घोषणा की. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने मिताली राज के इस निर्णय की पुष्टि कर दी है.

मिताली राज का T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सफर: एक दृष्टि

  • मिताली 32 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी हैं. तीन बार उन्होंने ICC महिला वर्ल्ड T-20 में भी भारतीय टीम की कप्तानी की है. 2012, 2014 और 2016 ICC महिला वर्ल्ड ट्वंटी20 में भारत की कप्तानी की है.
  • 2006 में भारतीय महिला टीम ने अपना जो पहला T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, उसमें भी मिताली ही टीम की कप्तान थीं.
  • मिताली ने 88 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2364 रन बनाए हैं. T-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज ही हैं.
  • T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की ओर से सबसे पहले 2000 रनों का आंकड़ा भी मिताली राज ने ही पार किया था.