92वां ऑस्कर पुरस्कार: भारत ने हिंदी फिल्म ‘गली बॉय’ और ‘मोती बाग’ को नामित किया

बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म श्रेणी

भारत ने 92वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) के बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म श्रेणी में हिंदी फिल्म ‘गली बॉय’ को अधिकारिक तौर पर नामित किया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 21 सितम्बर को इसकी घोषणा की.

गली बॉय: मुख्य तथ्य

  • रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं.
  • इस फिल्म को मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला चुका है.
  • फिल्म ‘गली बॉय’ मुराद नाम के लड़के की कहानी है जो रैपर बनने का सपना देखता है. हालांकि, गरीबी और समाज उसके सपने को हकीकत में तब्दील होने की राह में रोड़ा बनता है.
बेस्ट लघु फिल्म श्रेणी

भारत ने 92वें ऑस्कर पुरस्कार के बेस्ट लघु फिल्म (Documentary films) श्रेणी में ‘मोती बाग’ (Moti Bagh) को नामित किया है. यह फिल्म उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित सांगुड़ा गांव के 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी है.

मोती बाग: एक दृष्टि

  • मोती बाग को केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म समारोह (International short film festival) में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.
  • 59 मिनट की लघु फिल्म ‘मोती बाग’ को अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los angeles) में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
  • इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन फिल्मकार निर्मल चन्द्र डंडरियाल ने किया है.
  • फिल्म की पटकथा कृषि, बागवानी, मधुमक्खी पालन, जल संरक्षण, रोजगार और पलायन समेत अन्य कई मुद्दों पर आधारित है.