भारत के पंकज आडवाणी और आदित्य मेहरा की जोड़ी ने IBSF विश्व स्नूकर टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. म्यांमार के मांडले में 25 सितम्बर को खेले गये फाइनल में पंकज और आदित्य ने थाइलैंड की दूसरे नम्बर की टीम को पराजित किया. पंकज आडवाणी का यह 23वां स्वर्ण पदक है. आदित्य मेहरा का यह अब तक का पहला स्वर्ण पदक है.
गौरतलब है कि पंकज आडवाणी ने दुनिया में किसी भी क्यू खिलाडी से ज़यादा विश्व खिताब अपने नाम किए हैं और इसलिए उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्युइस्ट भी कहा जा सकता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-09-26 23:19:132019-09-27 15:56:45पंकज आडवाणी और आदित्य मेहरा की जोड़ी IBSF विश्व स्नूकर टीम चैम्पियनशिप का विजेता बना