उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार किया
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 अगस्त को अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार किया. वर्ष 2017 में सत्ता में आने के बाद आदित्यनाथ के मंत्रिमंउल का यह पहला विस्तार था. मंत्रिमण्डल विस्तार के बीद अब योगी मंत्रिमंडल की संख्या बढ़कर 56 हो गई है.
इस मंत्रिमण्डल विस्तार में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में 23 नये मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गईं. जिन नये मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें दो महिलाएं शामिल हैं. चार मंत्रियों की कैबिनेट मंत्रियों के रूप में प्रोन्नति हुई. जिनको प्रोन्नत किया गया है वे हैं – डॉ. महेन्द्र सिंह, भूपेन सिंह चौधरी, सुरेश राणा और अनिल राजभर.