अमेरिका के केंद्रीय बैंक FRB (फेडरल रिजर्व बैंक) ने 31 जुलाई को कर्ज की दर में कटौती का निर्णय लिया. FRB के अध्यक्ष ज़ीरोम पावेल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए आगे भी दरों में कटौती के संकेत दिए. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 2008 के बाद पहली बार कर्ज की दर में कटौती की है. इस कटौती के बाद अब अमेरिका में ब्याज दर 2% से 2.25 % के बीच रहेंगे. FRB का मानना है कि इस कटौती से बाज़ार में मांग में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-08-01 12:54:542019-08-28 13:29:59अमेरिकी फेडरल बैंक ने 2008 के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती की