बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगननाथ मिश्रा का 19 अगस्त को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. डॉक्टर मिश्रा 1975, 1980 और 1989 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. वे केन्द्र की नरसिम्हा राव सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. वह बिहार विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-08-19 21:56:002019-08-19 21:56:00बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगननाथ मिश्रा का निधन