प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 22 अगस्त को नये गृह-सचिव, कैबिनेट-सचिव और रक्षा सचिव के नियुक्ति को मंजूरी दी.
गृह सचिव: अजय कुमार भल्ला नये गृह सचिव नियुक्त किये गये हैं. इस समय अजय कुमार भल्ला गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी हैं. उनकी नियुक्ति राजीव गाबा की जगह की गई है.
कैबिनेट सचिव: केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है. वे पीके सिन्हा का स्थान लेंगे.
रक्षा सचिव: सरकार ने अजय कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया है. वह वर्तमान में रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वह संजय मित्रा का स्थान लेंगे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-08-22 23:54:442019-08-22 23:54:44नये गृह-सचिव, कैबिनेट-सचिव और रक्षा सचिव नियुक्त किये गये