अक्टूबर 2025 W-4: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अक्टूबर 2025 माह के चौथे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 30 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 30

पॉल बिया (Paul Biya) किस देश के राष्ट्रपति बने हैं, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं?

2 / 30

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति हैं. उन्होंने हाल ही में अंबाला वायु सेना स्टेशन से किस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी?

3 / 30

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) सभा का सत्र हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह आठवां सत्र था जो पेरिस में आयोजित हुआ था.
  2. यह सत्र सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक सहयोग पर केंद्रित था.

4 / 30

भारत ने अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए किस देश के साथ अक्तूबर 2025 में एक 10-वर्षीय रक्षा ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

5 / 30

47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान आसियान के सदस्य के रूप में शामिल हुआ/हुए है/हैं:

  1. बांग्लादेश
  2. श्रीलंका
  3. तिमोर-लेस्ते

6 / 30

हाल ही में संपन्न 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान, आसियान की अध्यक्षता (Chairship) किस देश को सौंपी गई?

7 / 30

हाल ही में संपन्न 47वें दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) शिखर सम्मेलन के इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
यह कुआलालंपुर में आयोजित किया गया था?
सम्मेलन का मुख्य विषय था- लचीला आसियान, बेहतर भविष्य
आसियान की अध्यक्षता फिलीपींस को सौंपी गई.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

8 / 30

चक्रवात 'मोन्था' (Cyclone Montha) बंगाल की खाड़ी में बना एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान था. चक्रवात 'मोन्था' का नाम किस देश द्वारा सुझाया गया है?

9 / 30

ग्रोकिपीडिया (Grokipedia) को किस प्रसिद्ध उद्यमी और तकनीकी दिग्गज की कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है?

10 / 30

आयरलैंड की 10वीं राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?

11 / 30

भारतीय एथलीट प्रीतिस्मिता भोई ने एशियाई युवा खेलों 2025 में किस खेल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?

12 / 30

आंध्र प्रदेश के रामयपटनम में एक विशाल ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना विकसित की जा रही है. इस परियोजना के विकास के लिए किन दो PSUs ने सहयोग किया है?

13 / 30

भारत में एक पूर्ण यात्री विमान 'SJ-100' का उत्पादन के लिए HAL ने रूस की किस कंपनी के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?

14 / 30

रूस द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण की गई क्रूज मिसाइल 'बुरेवेस्टनिक' की सबसे अनूठी विशेषता क्या है?

15 / 30

भारतीय सेना ने पहली बार स्वदेशी डिजाइन और निर्मित 'सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो' (SDRs) का पहला बैच खरीदने के लिए अनुबंध किया है. SDRs को किस संगठन ने विकसित किया है?

16 / 30

वर्ष 2025 का विज्ञान टीम पुरस्कार किस महत्वपूर्ण पहल में सामूहिक योगदान के लिए CSIR की टीम को प्रदान किया गया है?

17 / 30

वर्ष 2025 का विज्ञान रत्न पुरस्कार किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को प्रदान किया गया है?

18 / 30

चर्च ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में आर्कबिशप पद को संभालने वाली पहली महिला हैं:

19 / 30

तीरंदाजी विश्व कप फाइनल 2025 में भारत के लिए एकमात्र पदक किसने जीता?

20 / 30

प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार (British Academy Book Prize) 2025 हाल ही में प्रदान किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यह पुरस्कार द बर्निंग अर्थ पुस्तक को दिया गया है.

यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक लेखन को दिया जाता है.

विजेता पुस्तक का मुख्य विषय पिछले 500 वर्षों का पर्यावरणीय इतिहास है.

21 / 30

NASA ने हाल ही में '2025 PN7' नामक एक छोटे क्षुद्रग्रह (asteroid) की पुष्टि की है जो पृथ्वी के लिए एक अस्थायी 'दूसरे चंद्रमा' के रूप में कार्य कर रहा है. यह क्षुद्रग्रह किस समूह से संबंधित हैं?

22 / 30

थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरिकित का हाल ही में निधन हो गया. किस दिवंगत थाई सम्राट की पत्नी थीं?

23 / 30

भारत के पाँच समुद्र तटों को हाल ही में प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पाँच समुद्र तटों में तीन महाराष्ट्र और दो गुजरात से हैं.
  2. ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन यूनेस्को (UNESCO) द्वारा दिया जाता है.
  3. भारत का पहला 'ब्लू फ्लैग' प्रमाणित समुद्र तट गोल्डन बीच, पुरी है.

24 / 30

'आईएनएस माहे' को विशेष रूप से किन क्षेत्रों में सैन्य अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है?

25 / 30

स्वदेश निर्मित युद्धपोत 'आईएनएस माहे' (INS Mahe) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका प्राथमिक कार्य पनडुब्बी रोधी युद्ध अभियान है.
  2. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है.
  3. इसका नाम माहे एक ऐतिहासिक भारतीय नदी के नाम पर रखा गया है.

26 / 30

मिलानो कोर्टिना 2026 शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) के लिए भारतीय मशाल वाहक (टॉर्चबियरर) नियुक्त किए गए हैं:

27 / 30

यूरोपीय संघ (EU) के देश जनवरी 2028 से रूस से सभी ऊर्जा आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हो गए हैं. यह निर्णय यूरोपीय संघ की किस व्यापक ऊर्जा रणनीति का हिस्सा है?

28 / 30

भारत सरकार ने काबुल में भारतीय दूतावास को बहाल कर दिया है. भारतीय दूतावास का नेतृत्व शुरू में किस स्तर के राजनयिक द्वारा किया जाएगा?

29 / 30

भारत सरकार ने काबुल में भारतीय दूतावास को बहाल कर दिया है. दूतावास की बहाली से ठीक पहले, भारत ने काबुल में अपनी उपस्थिति को किस रूप में स्थापित किया था?

30 / 30

वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) 2025 की रिपोर्ट अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. GHI 2025 में भारत का स्कोर 25.8 है.
  2. 0 GHI स्कोर सबसे अच्छा और 100 स्कोर सबसे खराब होता है.
  3. आर्मेनिया, बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना का GHI स्कोर 5 से कम है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 45%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी