जुलाई 2025 W-4: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जुलाई 2025 माह के चौथे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 30 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 30

वाणिज्‍य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार, वित्तीय वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में भारत से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का सबसे अधिक निर्यात किसे किया गया था?

2 / 30

हाल ही में संपन्न 10वीं जूनियर (under-18) राष्ट्रीय रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है?

3 / 30

भारत के 87वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं:

4 / 30

DRDO ने हाल ही में 'ULPGM-V3' का सफल परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ULPGM-V3, एक प्रकार का मानवरहित वायुयान (ड्रोन) है.
  2. ULPGM का विकास DRDO ने स्वदेशी रूप से किया है.
  3. यह परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज से किया गया था.

5 / 30

'समुद्र प्रचेत' (Samudra Prachet) का सफलतापूर्वक जलावतरण हाल ही में किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परमाणु ईंधन से चलने वाला नौसेना का पोत है.
  2. इसका डिजाइन और निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने किया है.
  3. यह समुद्री प्रदूषण को नियंत्रित कर सकता है.

6 / 30

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA), हाल ही में चर्चा में रहा था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस समझौते से भारत का ब्रिटेन से आयात बढ़ेगा.
  2. इस समझौते से भारत का ब्रिटेन को निर्यात बढ़ेगा.
  3. वर्ष 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 120 अरब डॉलर का लक्ष्य है.

7 / 30

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदाता मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में 'भारत का राज्य-नेतृत्व आर्थिक परिवर्तन' नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2035 तक भारतीय जीडीपी 10.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा.
  2. अगले दशक में भारत के कुल वैश्विक विकास में 20% योगदान देने की उम्मीद है.
  3. पिछले पाँच वर्षों में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने सबसे उल्लेखनीय सुधार किया है.

8 / 30

भारतीय एथलीट जिन्होंने पुर्तगाल स्पोर्ट्स मीट (Meeting Maia) 2025 में पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता है, हैं:

9 / 30

शेक्सपियर की प्रसिद्ध कृति मैकबेथ का मणिपुरी रूपांतरण किसने किया था, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

10 / 30

रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि-नियंत्रण रडार (Air Defence Fire Control Radars) की खरीद हेतु किसके साथ एक अनुबंध किया है?

11 / 30

मिस्र में हाल ही में संपन्न विश्‍व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पदक विजेता है/हैं:

  1. अनहत सिंह
  2. दीपिका पल्लीकल
  3. सौरव घोषाल

12 / 30

हल्क होगन जिनका हाल ही में अमरीका के फ्लोरिडा में निधन हो गया है किस खेल से जुड़े थे?

13 / 30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तिरुचिरापल्ली में किस महान सम्राट के जयंती समारोह में भाग लिए थे?

14 / 30

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुई हैं:

15 / 30

26वां करगिल विजय दिवस मनाया गया था:

16 / 30

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच संघर्ष-विराम की मध्यस्थता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी.
  2. दोनों देशों के बीच संघर्ष मुख्य रूप से 'प्रेह विहेयर मंदिर' को लेकर है.
  3. ICJ ने प्रेह विहेयर मंदिर को कंबोडियाई क्षेत्र का हिस्सा बताया है.

17 / 30

प्रधानमंत्री मोदी की हाल कि मालदीव यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. प्रधानमंत्री BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने माले गए थे.
  2. इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है.
  3. भारत ने पहली बार मॉलदीव को भारतीय रुपये में ऋण सुविधा प्रदान की है.

18 / 30

हाल ही में संपन्न FISU 32वां  वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह जर्मनी और फ़्रांस में संयुक्त रूप से खेला गया था.
  2. जापान पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  3. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में मिले.

19 / 30

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में आदि तिरुवथिरई उत्सव समारोह में भाग लिया था. यह उत्सव कहाँ मनाया गया था?

20 / 30

हाल ही में संपन्न UEFA महिला यूरो कप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया.
  2. यह प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड में खेला गया था.
  3. इंग्लैंड UEFA महिला यूरो कप का सर्वाधिक बार विजेता रहा है.

21 / 30

दिव्या देशमुख फिडे महिला शतरंज विश्वकप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल में किसे पराजित किया था?

22 / 30

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र' (Bold Kurukshetra) 2025 में भारत के साथ शामिल था/थे?

  1. सिंगापुर
  2. ताइवान
  3. इंडोनेशिया

23 / 30

भारत के तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोटी ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन के महिला एकल में कांस्य पदक जीता. यह प्रतियोगिता कहाँ खेला गया था?

24 / 30

भारत ने हाल ही में 'प्रलय' मिसाइल के दो सफलतापूर्वक परीक्षण किए थे. इस मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह कम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
  2. इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है.
  3. यह ठोस प्रणोदक (सॉलिड प्रणोदन) से संचालित होती है.

25 / 30

'ऑपरेशन महादेव' हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह किससे संबंधित है?

26 / 30

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) द्वारा जुलाई 2025 में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

27 / 30

योगी आदित्यनाथ ने लगातार सबसे लंबे समय तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था?

28 / 30

कामचात्‍का प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में है जहां हाल ही में उच्च तीव्रता का भूकम्‍प आया था?

29 / 30

इसरो श्रीहरिकोटा से निसार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. यह है:

30 / 30

यूरोपीय संघ (EU) ने हाल ही में रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत के नायरा एनर्जी लिमिटेड में रूस के रोसनेफ्ट की लगभग 49% हिस्सेदारी है.
  2. EU ने रूसी कच्चे तेल की मूल्य सीमा 47.6 डॉलर प्रति बैरल तय किया है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 45%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी