नवम्बर 2025 W-4: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ नवम्बर 2025 माह के चौथे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 20 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी पुलिस व्यवस्था में नवाचार और सुधार के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले किन तीन शहरों को सम्मानित किया है?

2 / 20

हाल ही में संपन्न पुलिस महानिदेशकों (DGPs) और महानिरीक्षकों (IGPs) के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
  3. इस वर्ष का थीम (विषय) था- विकसित भारत: सुरक्षा आयाम.

3 / 20

भारत ने निम्न में से किस टीम को पराजित कर हाल ही में दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्व कप 2025 का खिताब जीता है?

4 / 20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है?

5 / 20

भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की परिषद (Council) के लिए पुनः निर्वाचित हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत को वर्ष 2026-2027 के द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए चुना गया है.
  2. भारत को श्रेणी 'बी' के तहत फिर से चुना गया है.
  3. IMO परिषद के चुनाव लंदन में आयोजित किए गए थे.

6 / 20

56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिए गए पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. स्वर्ण मयूर (सर्वश्रेष्ठ फिल्म) -- स्किन ऑफ़ यूथ
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -- उबीमार रियोस
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -- जारा सोफिजा ओस्तान

7 / 20

एयरबस के लगभग 6,000 A320 विमानों पर खतरा का समाचार हाल के दिनों में समाचार की सुर्खियों में रहा था. इस खतरा का मुख्य कारण था:

8 / 20

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने निम्न में से किस ग्रह/उपग्रह की सात भूवैज्ञानिक विशेषताओं (geological features) का नामकरण सात भारतीय नामों पर करने की मंजूरी दी है?

9 / 20

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्यकिरण' हाल ही में शुरू हुआ है. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल है/हैं:

  1. नेपाल
  2. श्रीलंका
  3. मालदीव

10 / 20

भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए औपचारिक वार्ता हाल ही में नई दिल्ली में शुरू हुई है. यूरेशियन आर्थिक संघ में निम्न में से कौन-सा देश शामिल नहीं है?

11 / 20

2025 FIDE विश्व कप के खिताब विजेता हैं:

12 / 20

अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री, अलहाज नूरुद्दीन अज़ीज़ी ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान निम्न एयर फ्रेट कॉरिडोर को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है:

  1. काबुल-दिल्ली
  2. काबुल-अमृतसर
  3. कंधार-जम्मू

13 / 20

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने किस शहर को 2030 खेलों की मेजबानी के लिए चुना है?

14 / 20

हाल ही में हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया था. इस ज्वालामुखी की राख का बादल किस वायुमंडलीय परिसंचरण के कारण भारत के कुछ हिस्सों तक पहुँच गया?

15 / 20

हाल ही में हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया था. इस ज्वालामुखी से उत्सर्जित राख के गुबार में मुख्य रूप से कौन-सी गैस पाई गई, जिसके कारण क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता प्रभावित होने की चिंता बढ़ी?

16 / 20

हाल ही में हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. हायली गुब्बी ज्वालामुखी इंडोनेशिया में है.
  2. यह विस्फोट लगभग 12,000 वर्षों में पहली बार हुआ है.
  3. हायली गुब्बी क्षेत्र ईस्ट अफ्रीकन रिफ्ट ज़ोन का हिस्सा है.

17 / 20

26 नवंबर 2025 को भारत में मनाया गया:

18 / 20

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. यह योजना भारत की किन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और अभियानों का समर्थन करती है?

19 / 20

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. REPM निम्नलिखित में से किस उद्योग या एप्लीकेशन के लिए महत्वपूर्ण है?

20 / 20

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना का कुल वित्तीय परिव्यय ₹7,280 करोड़ है.
  2. यह भारत की पहली एकीकृत REPM विनिर्माण सुविधा होगी.
  3. योजना के तहत भारत में 6,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की एकीकृत REPM विनिर्माण क्षमता का लक्ष्य रखा गया है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 53%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी