दिसम्बर 2025 W-2: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर 2025 माह के दूसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 20 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 20

WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने आधिकारिक रूप से रिंग से संन्यास ले लिया है. वह किस देश के हैं?

2 / 20

वर्ष 2025 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाल ही में किया गया था. इसका आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

3 / 20

भारत की पहली वन्यजीव-सुरक्षित सड़क (Wildlife-Safe Road) किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू किया गया है?

4 / 20

हाल ही में नैरोबी में संपन्न संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के 7वें सत्र का मुख्य विषय था:

5 / 20

भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने किसे पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है?

6 / 20

भारत WSF स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का विजेता बना है. इस टूर्नामेंट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का विजेता बना है.
  2. फाइनल में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-0 से हराया था.
  3. यह टूर्नामेंट चेन्नई में आयोजित किया गया था.

7 / 20

उपग्रह स्काईनेट-1A (Skynet-1A) के बिना रिकॉर्ड के स्थानांतरित किए जाने की घटना हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह उपग्रह किस देश का है?

8 / 20

रवि रंजन को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति किसके द्वारा की गई है?

9 / 20

हाल ही में भारत में नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) को नियुक्त किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.
  2. मुख्य सूचना आयुक्त, केंद्रीय सूचना आयोग के प्रमुख होते हैं.
  3. मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.

10 / 20

दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में किस भारतीय एथलीट ने दो गोल्ड मेडल जीते?

11 / 20

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में कम से कम 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं:

12 / 20

वर्ष 2025 का 'ग्लोबल एआई शो' (Global AI Show) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

13 / 20

बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना है?

14 / 20

हाल ही में संपन्न पुरुष हॉकी जूनियर विश्‍व कप 2025 में भारत ने किसे पराजित कर कांस्य पदक जीता है?

15 / 20

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में हस्तशिल्प के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च सम्मान 'शिल्प गुरु पुरस्कार' से सम्मानित किया है. इसमें शामिल है/हैं:

  1. सुभाष अरोड़ा
  2. मोहम्मद दिलशाद
  3. कमलेश शर्मा

16 / 20

यूनेस्को (UNESCO) की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' (ICH) की सुरक्षा के लिए अंतर-सरकारी समिति का 20वां सत्र हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन भारत की मेजबानी में हुआ था.
  2. दीपावली को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की सूची में शामिल किया गया.
  3. इस बैठक की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की थी.

17 / 20

भारत का पहला स्वदेश निर्मित 'हाइड्रोजन फ्यूल सेल वेसल' का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को काम करना है.
  2. यह उद्घाटन विशाखापत्तनम में हुआ है.
  3. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने किया है.

18 / 20

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) कब मनाया जाता है?

19 / 20

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा वर्ष 2025 के लिए 'वर्ड ऑफ द ईयर' (Word of the Year) किसे चुना गया है?

20 / 20

प्रसिद्ध 'हॉर्नबिल महोत्सव' (Hornbill Festival) भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 51%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी