अगस्त 2025 W-2: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त 2025 माह के दूसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

E-3 देशों ने ईरान को बातचीत शुरू नहीं करने की स्थिति में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की बात कही है. E-3 देशों में शामिल है/हैं:

  1. फ्रांस
  2. जर्मनी
  3. ब्रिटेन

2 / 25

विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई:

3 / 25

15 अगस्त 2025 को मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 78वां स्वतंत्रता दिवस था.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
  3. इस स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय ‘नया भारत’ था.

4 / 25

केंद्र सरकार ने ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ (ISM) के तहत देश में कई सेमीकंडक्‍टर परियोजनाओं को स्वीकृति दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ISM के तहत मंजूर परियोजनाओं की कुल संख्या 10 हो गई है.
  2. ISM का मुख्य उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है.
  3. सेमीकंडक्टर दुर्लभ-पृथ्वी तत्व (Rare Earth Elements) से बने होते हैं.

5 / 25

भारत-सिंगापुर के मंत्रियों का तीसरा गोलमेज सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित हुआ था?

6 / 25

सरकार ने किस देश से जूट-आधारित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

7 / 25

देश में ड्रोन के जरिए कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) कराने का परीक्षण पहली बार किया गया था. क्लाउड सीडिंग में उपयोग किया जाता है:

  1. सिल्वर आयोडाइड (Agl)
  2. कैल्शियम क्लोराइड (CaCl2)
  3. सोडियम क्लोराइड (NaCl)

8 / 25

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केन्या को मानव अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (HAT) से मुक्त घोषित किया है. यह बीमारी किसके कारण होता है?

9 / 25

12 अगस्त 2025 को निम्न में से किस पशु/ सरीसृप का दिवस मनाया गया था?

10 / 25

हाल ही में संपन्न एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन पहली बार बिहार में हुआ था.
  2. पुरुष वर्ग का विजेता हांगकांग रहा.
  3. भारत की महिला टीम ने पहली बार पदक जीता.

11 / 25

भारतीय संसद ने किस राज्य/UT के विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों (ST) के प्रतिनिधित्व देने के लिए हाल ही में एक विधेयक पारित किया है?

12 / 25

हाल ही में संपन्न अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. बैंकॉक में आयोजित किया गया था.
  2. भारत ने अंडर 19 में 14 पदक और अंडर 22 में 13 पदक जीते.
  3. अंडर 19 के पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर रहा.

13 / 25

भारत में पहली बार आयोजित विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर (Indian Open) प्रतियोगिता 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. अनिमेष कुजूर -- 200 मीटर दौड़
  2. अन्नू रानी -- भाला फेंक
  3. मुरली श्रीशंकर -- लंबी कूद

14 / 25

खाद्य तथा शांति के लिए पहला एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार डॉ. एडेमोला एडेनले को दिया गया है. डॉ. एडेमोला किस देश के हैं?

15 / 25

अन्‍नु रानी ने भुवनेश्‍वर में विश्‍व एथलेटिक्‍स कॉंटिनेंटल टूर 2025 के किस स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है?

16 / 25

केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘मेरिट’ (MERITE) योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना की अवधि 2025-26 से 2029-30 तक है.
  2. यह योजना तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता व शोध को बढ़ावा देने के लिए है.
  3. योजना की कुल लागत ₹4,200 करोड़ है.

17 / 25

10 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

18 / 25

भारतीय रेलवे ने कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय मालगाड़ी नेटवर्क से जोड़ने में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. यह मालगाड़ी पहली बार कश्मीर के किस स्टेशन तक गई थी?

19 / 25

भारतीय रेलवे ने हाल ही में भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी का सफल परीक्षण किया था. इस मालगाड़ी का नाम है:

20 / 25

आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच हाल ही में हुए शांति-समझौते के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस पर इल्हाम अलिएव और निकोल पशिन्यान ने हस्ताक्षर किए.
  2. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता में हुआ.
  3. नाखचीवान क्षेत्र को जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर बनाने की सहमति हुई.

21 / 25

हाल ही में एमएस स्वामीनाथन पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन, हरित क्रांति की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का विषय था- सदाबहार क्रांति, जैव-खुशहाली का मार्ग.
  3. स्वामीनाथन ने उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए थे.

22 / 25

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने हाल ही में भारत की आधिकारिक यात्रा की थी. फिलीपींस भारत के साथ शामिल है:

  1. एक्‍ट ईस्‍ट नीति
  2. विजन महासागर
  3. बिम्सटेक (BIMSTEC)

23 / 25

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निम्न में से किस हेपेटाइटिस संक्रमण को कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत किया है?

24 / 25

हाल ही में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक स्मारक एथेलेटिक्स में किस भारतीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता है?

25 / 25

7 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 47%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी