अक्टूबर 2025 W-2: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अक्टूबर 2025 माह के दूसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. यात्रा के दौरान व्यापार और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में किन दो प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया?

2 / 25

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की हाल की भारत की यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2035 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य.
  2. लैंकेस्टर विश्वविद्यालय का बेंगलुरू में शाखा परिसर खोलने पर सहमति.
  3. सरे विश्वविद्यालय का दिल्ली में परिसर खोलने पर सहमति.

3 / 25

हाल ही में संपन्न छठे ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. मुंबई में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का आयोजन PCI, NPCI और FCC ने किया था.
  3. UK ने GFF 2025 में भागीदार देश के रूप में भाग लिया.

4 / 25

हाल ही में संपन्न छठे ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) GFF 2025 को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत का AI दृष्टिकोण तीन सिद्धांतों पर आधारित है. ये हैं:

5 / 25

सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए भारत को 'उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2025' प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार किस किस वैश्विक संस्था द्वारा प्रदान किया गया है?

6 / 25

रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2025 किस अभूतपूर्व विकास के लिए प्रदान किया गया है?

7 / 25

रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2025 जीतने वाले वैज्ञानिक हैं:

8 / 25

किस लेखक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है?

9 / 25

लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई की सबसे प्रसिद्ध कृतियों में से एक कौन-सी है, जिस पर बाद में निर्देशक बेला टार (Bela Tarr) ने सात घंटे की प्रसिद्ध फिल्म बनाई थी?

10 / 25

नोबेल शांति पुरस्कार 2025 किसे प्रदान किया गया है?

11 / 25

नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की विजेता मारिया कोरिना माचाडो किस देश की राजनेता और कार्यकर्ता हैं?

12 / 25

मारिया कोरिना माचाडो को नोबेल शांति पुरस्कार 2025 किस कारण से मिला है?

13 / 25

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. यह यात्रा निम्न में से किसकी पाँचवीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर हुई?

14 / 25

द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'कोंकण-2025' हाल ही में किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया था?

15 / 25

27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर -- जो रूट
  2. वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाज़ -- केन विलियमसन
  3. वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज़ -- स्मृति मंधाना

16 / 25

हाल ही में संपन्न 9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन बेंगलुरू में किया गया था.
  2. इस वर्ष का थीम था 'Innovate to Transform'.
  3. IMC एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (TMT) इवेंट है.

17 / 25

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (VGRC) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

18 / 25

भारत से बुद्ध के पवित्र अवशेष पहली बार रूस के कलमीकिया ले जाए जाएंगे. कलमीकिया किस देश में है?

19 / 25

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किए गए हैं:

20 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का शुभारंभ किया था. इस योजना का/के मुख्य उद्देश्य है/हैं:

  1. कृषि उत्पादकता बढ़ाना
  2. सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार करना
  3. किसानों को नकद सहायता प्रदान करना

21 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का शुभारंभ किया था. इस योजना के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना में देश के 375 जिलों को शामिल किया गया है.
  2. इस योजना में केवल छोटे और सीमांत किसान को शामिल किया गया है.
  3. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

22 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मिशन का कुल परिव्यय ₹11,440 करोड़ है.
  2. तूर, उड़द, और मसूर के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
  3. वर्ष 2030-31 तक देश में दालों का उत्पादन 350 लाख टन तक बढ़ाये जाने का लक्ष्य है.

23 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया था. इस मिशन का/के उद्देश्य है/हैं?

  1. दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना.
  2. तूर, उड़द, और मसूर के उत्पादन पर विशेष ध्यान देना.
  3. दालों के निर्यात को बढ़ावा देना.

24 / 25

निम्न में से किन तीन अर्थशास्त्रियों को वर्ष 2025 का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?

25 / 25

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंद' हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 47%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी