लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ नवीनतम समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 20 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 20

भारतीय एथलीट जिन्होंने पुर्तगाल स्पोर्ट्स मीट (Meeting Maia) 2025 में पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता है, हैं:

2 / 20

रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि-नियंत्रण रडार (Air Defence Fire Control Radars) की खरीद हेतु किसके साथ एक अनुबंध किया है?

3 / 20

सरकार द्वारा हाल ही में घोषित धन-धान्य कृषि योजना में पात्र जिलों के चयन का आधार हैं:

  1. कम कृषि उत्पादकता
  2. कम फसल सघनता
  3. कम लोन वितरण

4 / 20

विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन की यात्रा पर थे. इस यात्रा का मुख्य प्रयोजन था:

5 / 20

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में कई उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत ये न्यायाधीश नियुक्ति किए गए हैं.
  2. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श के बिना नहीं हो सकता.
  3. राष्ट्रपति उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधित राज्यपाल के परामर्श से करते हैं.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

6 / 20

भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई युद्धपोत ‘अजय’ का हाल ही में सफलतापूर्वक जलावतरण किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक पनडुब्बी रोधी युद्धपोत है.
  2. इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विकसित किया है.
  3. यह कम गहराई वाले समुद्र क्षेत्र के लिए डिजाइन किया गया है.

7 / 20

ISRO ने हाल ही में 'निसार' उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. निसार उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया है.
  2. इसका विकास ISRO और NASA ने संयुक्त रूप से किया है.
  3. यह दुनिया का पहला द्वि-आवृत्ति सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह है.

8 / 20

हाल ही में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैच की शृंखला थी जो 2-2 से बराबर रहा.
  2. अंतिम मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
  3. शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

9 / 20

प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गारू का हाल ही में निधन हो गया. वह मुख्य रूप से किस भाषा के फिल्म के लिए जाने जाते थे?

10 / 20

निम्न में से किस राज्य ने मानव-हाथी संघर्षों को कम करने के लिए 'गज मित्र योजना' को स्वीकृति दी है?

11 / 20

भारत के 87वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं:

12 / 20

हाल ही में खेले गए पैन अमेरिकन हॉकी कप 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पुरुष वर्ग का विजेता अर्जेंटीना ने और महिला वर्ग का विजेता अमेरिका है.
  2. यह प्रतियोगिता उरुग्वे में आयोजित किया गया था.

13 / 20

भारतीय रेलवे ने हाल ही में भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी का सफल परीक्षण किया था. इस मालगाड़ी का नाम है:

14 / 20

निम्न में से किस भारतीय हॉकी खिलाडी़ ने वर्ष 2024-25 का पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार जीता है?

15 / 20

भारत में कहाँ हाल ही में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया गया है?

16 / 20

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) द्वारा जुलाई 2025 में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

17 / 20

सत्यपाल मलिक का हाल ही में निधन हो गया. वह निम्न राज्यों के राज्यपाल थे:

18 / 20

हाल ही में संपन्न पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में भारतीय स्वर्ण पदक विजेता है/हैं?

  1. सुजीत कलकल
  2. अंतिम पंघाल
  3. हर्षिता

19 / 20

नीति आयोग ने 4 अगस्त को भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI) का पहला संस्करण जारी किया था. इस सूचकांक में अग्रणी राज्य/UTs की श्रेणी में हैं:

20 / 20

'बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतान' विषय पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जारी की है.
  2. विश्व में VISA के बाद सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन UPI से होता है.
  3. भारत के UPI भुगतान प्रणाली को RBI ने विकसित किया है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 50%

Share this!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी