सितम्बर 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ सितम्बर माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

भारत पहला समुद्री सिमुलेशन केंद्र का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

2 / 100

भारत और भूटान ने रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अंतर्गत शामिल रेल संपर्क परियोजना हैं:

  1. कोकराझार-गेलेफू
  2. बानरहाट-सामत्सी
  3. मगुरमारी-त्राशिगांग

3 / 100

हाल ही में संपन्न एशिया कप 2025 क्रिकेट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत 7वीं बार एशिया कप क्रिकेट का खिताब विजेता बना है.
  2. फाइनल मैच ओमान में खेला गया था.
  3. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अभिषेक शर्मा को चुना गया.

4 / 100

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने पाक खाड़ी में भारत के पहले डुगोंग संरक्षण रिजर्व को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है. यह किस राज्य में स्थित है?

5 / 100

दक्षिण कोरिया के ग्‍वांग्‍जू में संपन्न पैरा विश्‍व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते?

6 / 100

तमिलनाडु में किस स्थान पर 26 सितम्बर को एक रैली में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गयी थी?

7 / 100

निम्न में से किस राज्य/राज्यों के शीत मरुस्थल को यूनेस्को के विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क में हाल ही में शामिल किया गया है?

  1. हिमाचल प्रदेश
  2. जम्मू-कश्मीर
  3. राजस्थान

8 / 100

भारतीय वायु सेना ने निम्न में से किस लड़ाकू विमान को अपने बेड़े से हटा दिया है?

9 / 100

भारत के अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए हैं:

10 / 100

बिहार के अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि यानी रामसर स्थल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गोकुल जलाशय और उदयपुर झील को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया है.
  2. बिहार में रामसर स्थलों की संख्या 5 है.
  3. बेगूसराय और जमुई जिले में रामसर स्थल हैं.

11 / 100

वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) का हाल ही में औपचारिक रूप से शुभारंभ हुआ है. GSTAT की प्रधान पीठ के प्रथम अध्यक्ष हैं:

12 / 100

प्रसिद्ध लेखक डॉ एसएल भैरप्पा का हाल ही में निधन हो गया. उन्होंने मुख्य रूप से निम्न में से किस भाषा में उपन्यास लिखे थे?

13 / 100

निम्न में से किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार दिया गया है?

14 / 100

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया है?

15 / 100

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म -- 12वीं फेल
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -- शाहरुख खान
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -- रानी मुखर्जी

16 / 100

सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी हाल ही में बनीं हैं:

17 / 100

98वें अकादमी पुरस्कार के लिए निम्न में से किस फिल्म को आधिकारिक तौर पर भारत की प्रविष्टि के रूप में चुना गया है?

18 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे बगराम एयरबेस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वर्तमान में यह एयरबेस रूस के अधीन है.
  2. 2001 में यह अमेरिका के नियंत्रण में था.
  3. सबसे पहले 1950 के दशक में सोवियत संघ ने बनाया था.

19 / 100

किसी भारतीय कंपनी ने निम्न में से किस देश में व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफ़ॉर्म के लिए विनिर्माण सुविधा विकसित की है?

20 / 100

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने भारतीय राज्यों के कर्ज से संबंधित 23 सितम्बर को एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वर्ष 2022-23 में राज्यों का कुल कर्ज लगभग 60 लाख करोड़ रुपये था.
  2. सबसे ज्यादा कर्ज पंजाब पर है.
  3. सबसे कम कर्ज ओडिशा पर है.

21 / 100

आठवां भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन (IITC) 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

22 / 100

हाल ही में संपन्न ‘फ्रीडम एज’ सैन्य अभ्यास में शामिल हुए थे:

  1. अमेरिका
  2. दक्षिण कोरिया
  3. जापान

23 / 100

ज़ुबीन गर्ग जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?

24 / 100

भारतीय नौसेना का स्वदेशी जहाज 'INS निस्तार' (INS Nistar) ने हाल ही में संपन्न बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास 'पैसिफिक रीच-2025' में भाग लिया था. यह अभ्यास यहाँ आयोजित किया गया था?

25 / 100

दिग्गज फिल्म अभिनेता मोहनलाल को किस वर्ष का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया है?

26 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) की प्रगति की समीक्षा की थी. इस परिसर के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका निर्माण अहमदाबाद के पास किया जा रहा है.
  2. यह दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री संग्रहालय होगा.

27 / 100

पाकिस्तान ने हाल ही में किस देश के साथ एक पारस्परिक रक्षा समझौता किया है?

28 / 100

सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

29 / 100

भारत के सात नए प्राकृतिक धरोहर स्थलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल किया गया है. ये धरोहर स्थल निम्न राज्यों के हैं:

  1. महाराष्ट्र और कर्नाटक
  2. आंध्र प्रदेश और केरल
  3. मेघालय

30 / 100

विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन (WIPO) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वैश्विक अनुसंधान एवं विकास की वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गई है.
  2. स्विट्ज़रलैंड लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है.
  3. भारत अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 38वें स्थान पर पहुंच चुका है.

31 / 100

भारत और अमेरिका के बीच मक्का के व्यापार की चर्चा हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. भारत द्वारा अमेरिकी मक्का नहीं खरीदने का मुख्य कारण है/हैं:

  1. भारत में जीएम मक्का पर प्रतिबंध
  2. अमेरिकी मक्का का लागत मूल्य कम होना
  3. अमेरिकी कृषि उत्पादों पर अधिक आयात शुल्क

32 / 100

भारत ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए अपनी पहली राष्ट्रीय भूतापीय ऊर्जा नीति 2025 हाल ही में जारी की है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह नीति केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है.
  2. इसका उद्देश्य वर्ष 2070 तक ‘नेट ज़ीरो उत्सर्जन’ लक्ष्य को प्राप्त करना है.
  3. भूतापीय ऊर्जा, पृथ्वी की सतह के नीचे से प्राप्त होने वाली ऊष्मा ऊर्जा है.

33 / 100

स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में किसने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है?

34 / 100

उज्‍बेकिस्‍तान में हाल ही में संपन्न फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 के खिताब विजेता हैं:

35 / 100

अरब और इस्लामी देशों के नेताओं का हाल ही में आपात शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

36 / 100

भारतीय सेना का संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025 हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का विषय था 'सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन'.
  3. सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था.

37 / 100

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम हाल ही में भारत की यात्रा पर थे. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस दौरान वह दिल्ली के अतिरिक्त वाराणसी, मुंबई, अयोध्या और तिरुपति गए थे.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी.
  3. इसरो का भारत के बाहर पहला प्रक्षेपण केन्‍द्र मॉरिशस में स्थापित किया जाएगा.

38 / 100

भारत के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक खेल परिसर 'वीर सावरकर खेल परिसर' का उद्घाटन हाल ही में कहाँ हुआ है?

39 / 100

पाँचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

40 / 100

अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (GM) का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

41 / 100

प्रधानमंत्री ने हाल ही में भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. भूपेन हजारिका के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वे मुख्य रूप से असमिया भाषा के गीतकार, संगीतकार और गायक थे.
  2. उन्हें पद्म विभूषण और भारत रत्न दोनों से सम्मानित किया गया है.
  3. 'मोई एति जजाबोर' डॉ. भूपेन हजारिका की एक आत्मकथा है.

42 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल का शुभारंभ किया है. यह पोर्टल किससे संबंधित है/हैं?

  1. पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण से
  2. प्राचीन विश्वविद्यालय पर शोध से
  3. प्राचीन साहित्य के हिन्दी और अंग्रेजी में अनुवादित संस्करण से.

43 / 100

लिवरपूल में हाल ही में संपन्न विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. जैस्‍मीन लम्‍बोरिया
  2. मीनाक्षी हुड्डा
  3. नूपुर श्योराण

44 / 100

भारतीय नौसेना के बेड़े में हाल ही में एक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत 'INS एंड्रोथ' (INS Androth) को शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 'डीजल इंजन-वॉटरजेट' से संचालित है.
  2. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है.
  3. एंड्रोथ नाम अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के 'एंड्रोथ' द्वीप से लिया गया है.

45 / 100

भारत का पहला विदेशी अटल नवाचार केंद्र (AIM) का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

46 / 100

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) पर व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन की सीमा बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी है:

47 / 100

जेयर बोल्सोनारो निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें हाल ही में 27 वर्ष से अधिक के कारावास की सज़ा सुनाई गई है?

48 / 100

ISRO ने SSLV तकनीक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को हस्तांतरित करने के लिए हाल ही में एक समझौता किया है. इस समझौता का/के मुख्य उद्देश है/हैं?

  1. ISS की तरह अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करना
  2. वैश्विक बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाना
  3. अंतरिक्ष का उपयोग रक्षा क्षेत्र में करना

49 / 100

नेपाल में हाल ही में घटित घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
  2. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर महाभियोग लगाया गया था.
  3. नेपाली संसद का निचला सदन प्रतिनिधि सभा है जिसे भंग कर दिया गया है.

50 / 100

भारत में हाल ही में 'आईएनएस अरावली' नाम से एक नौसैनिक अड्डे की स्थापना की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. आईएनएस अरावली की स्थापना कांडला में की गई है.
  2. यह केंद्र नौसेना के सूचना और संचार तंत्र को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

51 / 100

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (सितम्बर 2025) के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं:

52 / 100

बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ZAPAD-2025’ का आयोजन हाल ही में किस देश में किया गया था?

53 / 100

निम्न में से किस शहर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहर के रूप में पुरस्कृत किया गया है?

54 / 100

अमरीकी ओपन टेनिस 2025 के पुरूष सिंगल्‍स के खिताब विजेता हैं:

55 / 100

सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव कौन संपन्न कराता है?

56 / 100

INSTC को मजबूत बनाने में सहयोग के विस्तार पर हाल ही में सहमति बनी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सहमति भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच बैठक में बनी है.
  2. INSTC एक पेट्रोलियम पाइपलाइन प्रोजेक्ट है.
  3. INSTC में रेल, सड़क और समुद्री मार्ग शामिल हैं.

57 / 100

निम्न में से किसे पराजित कर भारत ने CAFA नेशंस कप फुटबॉल 2025 में कांस्य पदक जीता है?

58 / 100

बोको हराम निम्न में से किस देश का उग्रवादी संगठन है जो हाल के दिनों में चर्चा में रहा था?

59 / 100

नेपाल में सरकार के खिलाफ हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मुख्य कारण हैं:

  1. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध
  2. सरकार के भ्रष्टाचार
  3. राजतंत्र की वापसी

60 / 100

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा निम्न में से किस राजनीतिक दल से हैं जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

61 / 100

भारतीय फिल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फिल्मोत्‍सव के ओरिज़ोंटी (Orizzonti) खंड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है. यह फिल्मोत्‍सव कहाँ हुआ था?

62 / 100

हाल ही में संपन्न एशिया कप हॉकी 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता बिहार के राजगीर में खेला गया था.
  2. प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने मलेशिया को हराया.
  3. सुखजीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान थे.

63 / 100

नई दिल्ली में हाल ही में SAMHiTA सम्मेलन आयोजित किया गया था. SAMHiTA का पूरा नाम है:

64 / 100

हरियाणा के नूंह जिले में लिथियम-आयन (Li-ion) बैटरी निर्माण इकाई की शुरुआत हुई है. इस निर्माण इकाई को किस कंपनी ने शुरू किया है?

65 / 100

गुयाना के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं:

66 / 100

भारत के महापंजीयक कार्यालय ने हाल ही में नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण (SRS) 2023 पोर्ट जारी की थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. देश की सकल जन्म दर और कुल प्रजनन दर में गिरावट दर्ज की गई है.
  2. जनसंख्या वृद्धि के मामले में बिहार पहले स्थान पर है.
  3. सबसे कम सकल जन्म दर तमिलनाडु में है.

67 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट किस राज्य से संबंधित है?

68 / 100

हाल ही में संपन्न 19वें ब्राइट स्टार सैन्य अभ्यास के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन अलास्का में किया गया था.
  2. भारतीय नौसेना का स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद ने इसमें भाग लिया था.
  3. यह अभ्यास अमेरिका के साथ मिलकर मिस्र द्वारा आयोजित किया जाता है.

69 / 100

देश का पहला पूर्णत: स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर 'विक्रम 3201' का अनावरण हाल ही में किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक अंतरिक्ष-ग्रेड 32-बिट सेमीकंडक्टर माइक्रोप्रोसेसर है.
  2. इसे इसरो और SCL चंडीगढ़ द्वारा मिलकर विकसित किया गया है.
  3. इसका मुख्य कार्य नेविगेशन, नियंत्रण और मिशन प्रबंधन से जुड़ा हुआ है.

70 / 100

हाल ही में आयोजित सेमीकॉन इंडिया-2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन बेंगलुरु में हुआ था।
  2. सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित था.
  3. यह भारत में इस प्रकार का पहला सम्मेलन था.

71 / 100

हाल ही में संपन्न हुई GST परिषद की 56वीं बैठक के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी.
  2. 28 प्रतिशत कर स्लैब को घटाकर 21 प्रतिशत किया गया है.
  3. 12 प्रतिशत कर स्लैब को हटा दिया गया है.

72 / 100

भारत सरकार ने देश में क्रिटिकल खनिजों (Critical Minerals) की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रोत्साहन योजना पुनर्चक्रण (Recycling) क्षमता को बढ़ावा देने के लिए है.
  2. लिथियम, निकेल और कोबाल्ट कुछ महत्वपूर्ण क्रिटिकल खनिजों के उदाहरण हैं.
  3. इस योजना के लिए ₹1,500 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.

73 / 100

प्रणव वेंकटेश ने एलन पिचोट को हराकर फुजैरा ग्लोबल सुपरस्टार्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता कहाँ खेला गया था?

74 / 100

निम्न में से किस राज्य में जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ हाल ही में हुआ है?

75 / 100

गृह मंत्रालय ने आव्रजन और विदेशी छूट आदेश 2025 को हाल ही में अधिसूचित किया है. अधिसूचना के अनुसार निम्न देश/देशों के नागरिकों के लिए पासपोर्ट या वीजा़ के बिना यात्रा सुविधा जारी रहेगी:

  1. नेपाल
  2. भूटान
  3. श्रीलंका

76 / 100

17 वर्ष बाद, बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप, भारत में आयोजित होगी. इसका आयोजन कहाँ किया जाएगा?

77 / 100

हाल ही में संपन्न 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कजाकिस्‍तान के शिमकेंत में खेला गया था.
  2. भारत 50 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  3. पदक तालिका में चीन तीसरे स्थान पर रहा.

78 / 100

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने व्यापार-आधारित धन शोधन के एक जटिल मामले में इंटरपोल के माध्यम से पहली बार जारी किया है:

79 / 100

संयुक्त अभ्यास ‘मैत्री’ का 14वां संस्करण मेघालय में आयोजित किया गया है. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल देश है/हैं:

  1. थाईलैंड
  2. जापान
  3. मंगोलिया

80 / 100

हाल ही में हुए इस्राइल के हवाई हमलों में हूती समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए थे. हूती किस देश से संबंधित है?

81 / 100

अहमदाबाद में हाल ही में संपन्न 25वीं राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता है/हैं:

  1. अजित नारायण
  2. अजित नारायण
  3. मीराबाई चानू

82 / 100

हाल ही में जारी राष्ट्रीय वार्षिक महिला सुरक्षा रिपोर्ट एवं सूचकांक (NARI) 2025 के अनुसार भारत में निम्न में से महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है:

83 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्न में से किस प्रयोजन से हाल ही में चीन की यात्रा पर गए थे?

84 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जापान की यात्रा पर थे. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उन्होंने प्रथम भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
  2. जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  3. उन्होंने जपने के सेंडाई में टोक्यो इलेक्ट्रॉन कारखाने का दौरा किया था.

85 / 100

FIDE विश्व कप 2025 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भारत में कहाँ किया जाएगा?

86 / 100

19वें ब्राइट स्टार सैन्य अभ्यास का आयोजन हाल ही किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन मिस्र में किया गया है.
  2. यह एक बहुपक्षीय अभ्यास है.
  3. भारत इस अभ्यास का हिस्सा नहीं है.

87 / 100

भारत के नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में डायमंड लीग 2025 के भाला फेंक स्‍पर्धा में रजत पदक जीता है. इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक किसने जीता?

88 / 100

साणंद में सेमीकंडक्टर आउटसोर्स्ड असेंबली और परीक्षण संयंत्र का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. यह संयंत्र किस कंपनी ने शुरू किया गया है?

89 / 100

12वीं एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता भारत की मेजबानी में कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

90 / 100

भारत ने निम्न में से किस देश में लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद हाल ही में उच्चायुक्त की नियुक्ति की है?

91 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहाँ 'हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स' के स्‍थानीय उत्‍पादन की शुरूआत की है?

92 / 100

फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने अगस्त 2025 में भारत की यात्रा की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पिछले पाँच वर्ष में राबुका की यह तीसरी भारत यात्रा है.
  2. दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  3. फ़िजी, दक्षिण प्रशान्त महासागर में एक द्वीप देश है.

93 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्‍वनिधि (SVANidhi) योजना के पुनर्गठन को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह योजना उच्च शिक्षा के लिए ऋण से संबंधित है.
  2. इस योजना के तहत तीन किश्तों में ऋण दिया जाता है.
  3. इस योजना को 31 मार्च 2030 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

94 / 100

सरकार ने निम्न में से किनकी 150वीं जयंती मनाने के लिए उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है?

  1. सरदार वल्लभभाई पटेल
  2. नेता बिरसा मुंडा
  3. वीर सावरकर

95 / 100

30वीं कॉमनवेल्‍थ भारोत्‍तोलन चैंपियनशिप 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

96 / 100

भारतीय मूल के दिग्‍गज ब्रिटिश कारोबारी स्‍वराज पॉल का हाल ही में निधन हो गया. वह किस बिजनेस से जुड़े थे?

97 / 100

हाल ही में संपन्न 134वे डूरंड कप (Durand Cup) 2025 फुटबॉल टूर्नामेंट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फाइनल मैच नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और डायमंड हार्बर एफसी के बीच खेल गया था.
  2. प्रतियोगिता के सभी मैच कोलकाता में खेले गए थे.
  3. इस प्रतियोगिता को सबसे अधिक बार मोहन बागान सुपर जाइंट ने जीता है.

98 / 100

अमेरिका ने निम्न में से किसे भारत का राजदूत नियुक्त किया है?

99 / 100

अंडर-18 और अंडर-21 विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Archery Youth Championships) 2025 हाल ही में कहाँ खेला गया था?

100 / 100

हाल ही में संपन्न 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कज़ाख्स्तान के शिमकेंत में खेला गया था.
  2. भारतीय पहलवानों ने कुल 9 पदक जीते.
  3. तपस्या और काजल ने रजत पदक जीता.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 44%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी