अक्टूबर 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अक्टूबर माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

पॉल बिया (Paul Biya) किस देश के राष्ट्रपति बने हैं, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं?

2 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति हैं. उन्होंने हाल ही में अंबाला वायु सेना स्टेशन से किस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी?

3 / 100

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) सभा का सत्र हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह आठवां सत्र था जो पेरिस में आयोजित हुआ था.
  2. यह सत्र सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक सहयोग पर केंद्रित था.

4 / 100

भारत ने अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए किस देश के साथ अक्तूबर 2025 में एक 10-वर्षीय रक्षा ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

5 / 100

47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान आसियान के सदस्य के रूप में शामिल हुआ/हुए है/हैं:

  1. बांग्लादेश
  2. श्रीलंका
  3. तिमोर-लेस्ते

6 / 100

हाल ही में संपन्न 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान, आसियान की अध्यक्षता (Chairship) किस देश को सौंपी गई?

7 / 100

हाल ही में संपन्न 47वें दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) शिखर सम्मेलन के इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
यह कुआलालंपुर में आयोजित किया गया था?
सम्मेलन का मुख्य विषय था- लचीला आसियान, बेहतर भविष्य
आसियान की अध्यक्षता फिलीपींस को सौंपी गई.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

8 / 100

चक्रवात 'मोन्था' (Cyclone Montha) बंगाल की खाड़ी में बना एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान था. चक्रवात 'मोन्था' का नाम किस देश द्वारा सुझाया गया है?

9 / 100

ग्रोकिपीडिया (Grokipedia) को किस प्रसिद्ध उद्यमी और तकनीकी दिग्गज की कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है?

10 / 100

आयरलैंड की 10वीं राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?

11 / 100

भारतीय एथलीट प्रीतिस्मिता भोई ने एशियाई युवा खेलों 2025 में किस खेल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?

12 / 100

आंध्र प्रदेश के रामयपटनम में एक विशाल ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना विकसित की जा रही है. इस परियोजना के विकास के लिए किन दो PSUs ने सहयोग किया है?

13 / 100

भारत में एक पूर्ण यात्री विमान 'SJ-100' का उत्पादन के लिए HAL ने रूस की किस कंपनी के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?

14 / 100

रूस द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण की गई क्रूज मिसाइल 'बुरेवेस्टनिक' की सबसे अनूठी विशेषता क्या है?

15 / 100

भारतीय सेना ने पहली बार स्वदेशी डिजाइन और निर्मित 'सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो' (SDRs) का पहला बैच खरीदने के लिए अनुबंध किया है. SDRs को किस संगठन ने विकसित किया है?

16 / 100

वर्ष 2025 का विज्ञान टीम पुरस्कार किस महत्वपूर्ण पहल में सामूहिक योगदान के लिए CSIR की टीम को प्रदान किया गया है?

17 / 100

वर्ष 2025 का विज्ञान रत्न पुरस्कार किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को प्रदान किया गया है?

18 / 100

चर्च ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में आर्कबिशप पद को संभालने वाली पहली महिला हैं:

19 / 100

तीरंदाजी विश्व कप फाइनल 2025 में भारत के लिए एकमात्र पदक किसने जीता?

20 / 100

प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार (British Academy Book Prize) 2025 हाल ही में प्रदान किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यह पुरस्कार द बर्निंग अर्थ पुस्तक को दिया गया है.

यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक लेखन को दिया जाता है.

विजेता पुस्तक का मुख्य विषय पिछले 500 वर्षों का पर्यावरणीय इतिहास है.

21 / 100

NASA ने हाल ही में '2025 PN7' नामक एक छोटे क्षुद्रग्रह (asteroid) की पुष्टि की है जो पृथ्वी के लिए एक अस्थायी 'दूसरे चंद्रमा' के रूप में कार्य कर रहा है. यह क्षुद्रग्रह किस समूह से संबंधित हैं?

22 / 100

थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरिकित का हाल ही में निधन हो गया. किस दिवंगत थाई सम्राट की पत्नी थीं?

23 / 100

भारत के पाँच समुद्र तटों को हाल ही में प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पाँच समुद्र तटों में तीन महाराष्ट्र और दो गुजरात से हैं.
  2. ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन यूनेस्को (UNESCO) द्वारा दिया जाता है.
  3. भारत का पहला 'ब्लू फ्लैग' प्रमाणित समुद्र तट गोल्डन बीच, पुरी है.

24 / 100

'आईएनएस माहे' को विशेष रूप से किन क्षेत्रों में सैन्य अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है?

25 / 100

स्वदेश निर्मित युद्धपोत 'आईएनएस माहे' (INS Mahe) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका प्राथमिक कार्य पनडुब्बी रोधी युद्ध अभियान है.
  2. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है.
  3. इसका नाम माहे एक ऐतिहासिक भारतीय नदी के नाम पर रखा गया है.

26 / 100

मिलानो कोर्टिना 2026 शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) के लिए भारतीय मशाल वाहक (टॉर्चबियरर) नियुक्त किए गए हैं:

27 / 100

यूरोपीय संघ (EU) के देश जनवरी 2028 से रूस से सभी ऊर्जा आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हो गए हैं. यह निर्णय यूरोपीय संघ की किस व्यापक ऊर्जा रणनीति का हिस्सा है?

28 / 100

भारत सरकार ने काबुल में भारतीय दूतावास को बहाल कर दिया है. भारतीय दूतावास का नेतृत्व शुरू में किस स्तर के राजनयिक द्वारा किया जाएगा?

29 / 100

भारत सरकार ने काबुल में भारतीय दूतावास को बहाल कर दिया है. दूतावास की बहाली से ठीक पहले, भारत ने काबुल में अपनी उपस्थिति को किस रूप में स्थापित किया था?

30 / 100

वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) 2025 की रिपोर्ट अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. GHI 2025 में भारत का स्कोर 25.8 है.
  2. 0 GHI स्कोर सबसे अच्छा और 100 स्कोर सबसे खराब होता है.
  3. आर्मेनिया, बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना का GHI स्कोर 5 से कम है.

31 / 100

वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) 2025 की रिपोर्ट अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट में, यदि भारत का GHI स्कोर 2024 की तुलना में कम है, तो इसका क्या अर्थ है:

  1. भारत में भूख की स्थिति में सुधार हुआ है.
  2. अल्पपोषण दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
  3. भारत की रैंकिंग में अनिवार्य रूप से सुधार हुआ है.

32 / 100

भारत ने किस देश के साथ पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'IN-RoKN' में भाग लिया था?

33 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2025 को किस विमानवाहक पोत पर नौसेना कर्मियों के साथ दीपोत्सव मनाया था?

34 / 100

भारत में हाथियों की डीएनए-आधारित जनगणना रिपोर्ट हाल ही में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत में जंगली हाथियों की संख्या पिछले आठ वर्षों में लगभग 25% की वृद्धि हुई है.
  2. कर्नाटक में हाथियों की संख्या सबसे अधिक है.

35 / 100

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 हाल ही में जारी की गई थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. लगातार दसवें वर्ष ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर है.
  2. भारत का कोई भी विश्वविद्यालय शीर्ष 200 में नहीं है.
  3. IISc बैंगलोर भारत में शीर्ष पर बना हुआ है.

36 / 100

महासागरों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खतरों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए निम्न में से किस देश ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित करके इतिहास रचा है?

37 / 100

11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (11th Asian Aquatics Championships) भारत की मेजबानी में हाल ही में आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत ने दूसरी बार इस इवेंट की मेज़बानी की.
  2. इसका आयोजन अहमदाबाद में किया गया था.
  3. पदक तालिका में चीन शीर्ष पर रहा.

38 / 100

हाल ही में भारत को 'UN-GGIM-AP' के किस प्रमुख पद के लिए चुना गया है?

39 / 100

मालदीव दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने WHO द्वारा प्रमाणित बीमारियों के माँ से बच्चे में संचरण (MTCT) का उन्मूलन (Elimination) हासिल किया है. यह/ये बीमारी/बीमारियाँ है/हैं:

  1. एचआईवी (HIV)
  2. सिफलिस (Syphilis)
  3. हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B)

40 / 100

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के सलाहकार बोर्ड ऑफ जजेज (Advisory Board of Judges) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

41 / 100

किस प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ने विशाखापट्टणम, आंध्र प्रदेश में अपना सबसे बड़ा AI हब और डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है?

42 / 100

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने हाल ही में भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरण निम्न प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई:

  1. शिक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार विकास सहयोग
  2. मछुआरों के कल्याण
  3. अंतरिक्ष अनुसंधान और परमाणु ऊर्जा

43 / 100

हाल ही में संपन्न समुद्री अभ्यास 'समुद्र शक्ति 2025' में भारत के साथ शामिल देश था/थे:

  1. इंडोनेशिया
  2. जापान
  3. ऑस्ट्रेलिया

44 / 100

भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर आधारित पुस्तक 'रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट II' का विमोचन हाल ही में हुआ है. इसके लेखक हैं:

45 / 100

अर्जेंटीना में मुद्रा संकट कम करने में मदद के लिए अमरीका ने एक योजना की घोषणा की है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अमरीका ने $20 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.
  2. योजना के तहत अमरीका अर्जेंटीनी पेसो खरीदेगा.
  3. यह अमेरिकी ट्रेजरी और अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक के बीच एक क्रेडिट स्वैप लाइन है.

46 / 100

मंगोलिया की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत की ऋण सहायता से मंगोलिया में कौन-सी महत्वपूर्ण परियोजना पूरी की जा रही है?

47 / 100

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने हाल ही में भारत की राजकीय यात्रा की थी. इस दौरान भारत ने मंगोलियाई नागरिकों के लिए निम्न में से किस सुविधा की घोषणा की?

  1. वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा
  2. सभी मंगोलियाई नागरिकों के लिए मुफ्त ई-वीज़ा
  3. सीधी उड़ानें शुरू करना

48 / 100

अक्टूबर 2025 में भारत की यात्रा करने वाले आमिर खान मुत्ताकी है:

49 / 100

हाल ही में संपन्न IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन पनामा में आयोजित किया गया था.
  2. भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया था.
  3. इस सम्मेलन का थीम Powering Transformative Conservation था.

50 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे गाजा शांति शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

51 / 100

हाल ही में गाजा शांति शिखर सम्मेलन (Gaza Peace Summit) आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का/के मुख्य उद्देश्य था/थे:

  1. गाजा में युद्ध को समाप्त करना
  2. हमास को निरस्त्र करना
  3. गाजा पट्टी में एक नया शासी निकाय बनाना

52 / 100

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंद' हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

53 / 100

निम्न में से किन तीन अर्थशास्त्रियों को वर्ष 2025 का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?

54 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया था. इस मिशन का/के उद्देश्य है/हैं?

  1. दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना.
  2. तूर, उड़द, और मसूर के उत्पादन पर विशेष ध्यान देना.
  3. दालों के निर्यात को बढ़ावा देना.

55 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मिशन का कुल परिव्यय ₹11,440 करोड़ है.
  2. तूर, उड़द, और मसूर के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
  3. वर्ष 2030-31 तक देश में दालों का उत्पादन 350 लाख टन तक बढ़ाये जाने का लक्ष्य है.

56 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का शुभारंभ किया था. इस योजना के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना में देश के 375 जिलों को शामिल किया गया है.
  2. इस योजना में केवल छोटे और सीमांत किसान को शामिल किया गया है.
  3. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

57 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का शुभारंभ किया था. इस योजना का/के मुख्य उद्देश्य है/हैं:

  1. कृषि उत्पादकता बढ़ाना
  2. सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार करना
  3. किसानों को नकद सहायता प्रदान करना

58 / 100

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किए गए हैं:

59 / 100

भारत से बुद्ध के पवित्र अवशेष पहली बार रूस के कलमीकिया ले जाए जाएंगे. कलमीकिया किस देश में है?

60 / 100

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (VGRC) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

61 / 100

हाल ही में संपन्न 9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन बेंगलुरू में किया गया था.
  2. इस वर्ष का थीम था 'Innovate to Transform'.
  3. IMC एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (TMT) इवेंट है.

62 / 100

27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर -- जो रूट
  2. वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाज़ -- केन विलियमसन
  3. वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज़ -- स्मृति मंधाना

63 / 100

द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'कोंकण-2025' हाल ही में किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया था?

64 / 100

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. यह यात्रा निम्न में से किसकी पाँचवीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर हुई?

65 / 100

मारिया कोरिना माचाडो को नोबेल शांति पुरस्कार 2025 किस कारण से मिला है?

66 / 100

नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की विजेता मारिया कोरिना माचाडो किस देश की राजनेता और कार्यकर्ता हैं?

67 / 100

नोबेल शांति पुरस्कार 2025 किसे प्रदान किया गया है?

68 / 100

लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई की सबसे प्रसिद्ध कृतियों में से एक कौन-सी है, जिस पर बाद में निर्देशक बेला टार (Bela Tarr) ने सात घंटे की प्रसिद्ध फिल्म बनाई थी?

69 / 100

किस लेखक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है?

70 / 100

रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2025 जीतने वाले वैज्ञानिक हैं:

71 / 100

रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2025 किस अभूतपूर्व विकास के लिए प्रदान किया गया है?

72 / 100

सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए भारत को 'उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2025' प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार किस किस वैश्विक संस्था द्वारा प्रदान किया गया है?

73 / 100

हाल ही में संपन्न छठे ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) GFF 2025 को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत का AI दृष्टिकोण तीन सिद्धांतों पर आधारित है. ये हैं:

74 / 100

हाल ही में संपन्न छठे ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. मुंबई में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का आयोजन PCI, NPCI और FCC ने किया था.
  3. UK ने GFF 2025 में भागीदार देश के रूप में भाग लिया.

75 / 100

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की हाल की भारत की यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2035 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य.
  2. लैंकेस्टर विश्वविद्यालय का बेंगलुरू में शाखा परिसर खोलने पर सहमति.
  3. सरे विश्वविद्यालय का दिल्ली में परिसर खोलने पर सहमति.

76 / 100

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. यात्रा के दौरान व्यापार और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में किन दो प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया?

77 / 100

वर्ष 2025 का SASTRA रामानुजन पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

78 / 100

वर्ष 2025 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस मुख्य खोज के लिए प्रदान किया गया है?

79 / 100

वर्ष 2025 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किन वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया है?

80 / 100

भारत के एकमात्र मड ज्वालामुखी में विस्फोट का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह ज्वालामुखी किस राज्य/UT में है?

81 / 100

लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह उमलिंग-ला दर्रे (Pass) से होकर गुजरती है.
  2. समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 19000 फीट से अधिक है.
  3. इस सड़क का निर्माण BSF ने किया है.

82 / 100

युद्धपोत आईएनएस अन्द्रोथ (INS Androth) को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल (कमीशन) लिया गया है. आईएनएस अन्द्रोथ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारतीय नौसेना के अर्नाला श्रेणी के युद्धपोतों से संबंधित है.
  2. इसका प्राथमिक उद्देश्य लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करना है.
  3. इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा किया गया है.

83 / 100

वर्ष 2025 के शास्त्र रामानुजन पुरस्कार (SASTRA Ramanujan Prize) की घोषणा हाल ही में हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह पुरस्कार गणितीय विज्ञान संस्थान, चेन्नई द्वारा दिया जाता है.
  2. इस पुरस्कार के तहत $10,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
  3. यह पुरस्कार केवल उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक हो.

84 / 100

नोबेल समिति ने हाल ही में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार 2025 की घोषणा की है. पुरस्कार विजेताओं को उनकी किस मौलिक खोज के लिए सम्मानित किया गया है?

85 / 100

चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार 2025 से किन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है?

86 / 100

फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे का/के मुख्य कारण है/हैं:

  1. यूरोपीय संघ के नियमों का उल्लंघन
  2. गठबंधन सहयोगियों का समर्थन खोना और संसदीय गतिरोध.
  3. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ व्यक्तिगत मतभेद.

87 / 100

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सहकार-आधारित CBG और स्प्रे ड्रायर पोटाश ग्रेन्युल परियोजना का उद्घाटन किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस तहर की यह भारत की पहली परियोजना है.
  2. यह परियोजना महाराष्ट्र में शुरू किया गया है.
  3. परियोजना में 'सीबीजी' (CBG) का पूर्ण रूप कार्बन ब्लैक ग्रेन्युल है.

88 / 100

हाल ही में संपन्न 12वीं विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के किस एथलीट ने भाला फेंक F64 स्पर्धा में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता?

89 / 100

हाल ही में संपन्न 12वीं विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में किस देश ने सबसे अधिक पदक जीता?

90 / 100

हाल ही में संपन्न 12वीं विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पहली बार इसका आयोजन भारत में किया गया.
  2. भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
  3. पदक तालिका में पहले स्थान पर ब्राजील रहा.

91 / 100

हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से कई बच्चों की दुखद मौत हो गई थी. इस सिरप में किस रसायन के मिले होने से यह मौत हुई है?

92 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वे सत्र के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. न्यूयॉर्क, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया गया था.
  2. इस सत्र का विषय था शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और उससे अधिक.
  3. इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

93 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार की मांग करते हुए किस चीज़ पर विशेष बल दिया?

  1. सुरक्षा परिषद में केवल अस्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाना.
  2. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को वीटो शक्ति से वंचित करना.
  3. स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में सदस्य संख्या का विस्तार करना.

94 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दालों में आत्मनिर्भरता के लिए एक राष्ट्रीय मिशन को मंजूरी दी है. दालों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के मिशन के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है?

95 / 100

रबी फसलों के लिए MSP की सिफारिश करने वाली केंद्रीय सरकारी संस्था कौन सी है, जिसकी सिफारिश को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) अंतिम रूप देती है?

96 / 100

वित्त वर्ष 2026-27 के लिए रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

97 / 100

किस भारतीय बल्लेबाज खिलाड़ी ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर रहते हुए अबतक का सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल किए हैं?

98 / 100

जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 2 अक्तूबर 2025 को निधन हो गया है. उनके सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वे संतूर बजाते थे.
  2. वे ख़याल ठुमरी जैसी विधाओं के प्रसिद्ध गायक थे.

99 / 100

भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 1 अक्तूबर से लागू हो गया है. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के देश हैं:

  1. आइसलैंड
  2. लिकटेंस्टीन
  3. नॉर्वे
  4. स्विट्जरलैंड

100 / 100

चालू वित्त वर्ष (2025-26) की चौथी द्विमासिक (अगस्त-सितमबर) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर रखा गया है:

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 49%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी