जुलाई 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जुलाई माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

कामचात्‍का प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में है जहां हाल ही में उच्च तीव्रता का भूकम्‍प आया था?

2 / 100

योगी आदित्यनाथ ने लगातार सबसे लंबे समय तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था?

3 / 100

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) द्वारा जुलाई 2025 में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

4 / 100

'ऑपरेशन महादेव' हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह किससे संबंधित है?

5 / 100

भारत ने हाल ही में 'प्रलय' मिसाइल के दो सफलतापूर्वक परीक्षण किए थे. इस मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह कम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
  2. इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है.
  3. यह ठोस प्रणोदक (सॉलिड प्रणोदन) से संचालित होती है.

6 / 100

भारत के तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोटी ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन के महिला एकल में कांस्य पदक जीता. यह प्रतियोगिता कहाँ खेला गया था?

7 / 100

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र' (Bold Kurukshetra) 2025 में भारत के साथ शामिल था/थे?

  1. सिंगापुर
  2. ताइवान
  3. इंडोनेशिया

8 / 100

दिव्या देशमुख फिडे महिला शतरंज विश्वकप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल में किसे पराजित किया था?

9 / 100

हाल ही में संपन्न UEFA महिला यूरो कप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया.
  2. यह प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड में खेला गया था.
  3. इंग्लैंड UEFA महिला यूरो कप का सर्वाधिक बार विजेता रहा है.

10 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में आदि तिरुवथिरई उत्सव समारोह में भाग लिया था. यह उत्सव कहाँ मनाया गया था?

11 / 100

हाल ही में संपन्न FISU 32वां  वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह जर्मनी और फ़्रांस में संयुक्त रूप से खेला गया था.
  2. जापान पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  3. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में मिले.

12 / 100

प्रधानमंत्री मोदी की हाल कि मालदीव यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. प्रधानमंत्री BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने माले गए थे.
  2. इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है.
  3. भारत ने पहली बार मॉलदीव को भारतीय रुपये में ऋण सुविधा प्रदान की है.

13 / 100

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच संघर्ष-विराम की मध्यस्थता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी.
  2. दोनों देशों के बीच संघर्ष मुख्य रूप से 'प्रेह विहेयर मंदिर' को लेकर है.
  3. ICJ ने प्रेह विहेयर मंदिर को कंबोडियाई क्षेत्र का हिस्सा बताया है.

14 / 100

26वां करगिल विजय दिवस मनाया गया था:

15 / 100

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुई हैं:

16 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तिरुचिरापल्ली में किस महान सम्राट के जयंती समारोह में भाग लिए थे?

17 / 100

हल्क होगन जिनका हाल ही में अमरीका के फ्लोरिडा में निधन हो गया है किस खेल से जुड़े थे?

18 / 100

मिस्र में हाल ही में संपन्न विश्‍व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पदक विजेता है/हैं:

  1. अनहत सिंह
  2. दीपिका पल्लीकल
  3. सौरव घोषाल

19 / 100

रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि-नियंत्रण रडार (Air Defence Fire Control Radars) की खरीद हेतु किसके साथ एक अनुबंध किया है?

20 / 100

शेक्सपियर की प्रसिद्ध कृति मैकबेथ का मणिपुरी रूपांतरण किसने किया था, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

21 / 100

भारतीय एथलीट जिन्होंने पुर्तगाल स्पोर्ट्स मीट (Meeting Maia) 2025 में पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता है, हैं:

22 / 100

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदाता मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में 'भारत का राज्य-नेतृत्व आर्थिक परिवर्तन' नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2035 तक भारतीय जीडीपी 10.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा.
  2. अगले दशक में भारत के कुल वैश्विक विकास में 20% योगदान देने की उम्मीद है.
  3. पिछले पाँच वर्षों में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने सबसे उल्लेखनीय सुधार किया है.

23 / 100

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA), हाल ही में चर्चा में रहा था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस समझौते से भारत का ब्रिटेन से आयात बढ़ेगा.
  2. इस समझौते से भारत का ब्रिटेन को निर्यात बढ़ेगा.
  3. वर्ष 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 120 अरब डॉलर का लक्ष्य है.

24 / 100

'समुद्र प्रचेत' (Samudra Prachet) का सफलतापूर्वक जलावतरण हाल ही में किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परमाणु ईंधन से चलने वाला नौसेना का पोत है.
  2. इसका डिजाइन और निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने किया है.
  3. यह समुद्री प्रदूषण को नियंत्रित कर सकता है.

25 / 100

DRDO ने हाल ही में 'ULPGM-V3' का सफल परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ULPGM-V3, एक प्रकार का मानवरहित वायुयान (ड्रोन) है.
  2. ULPGM का विकास DRDO ने स्वदेशी रूप से किया है.
  3. यह परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज से किया गया था.

26 / 100

भारत के 87वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं:

27 / 100

हाल ही में संपन्न 10वीं जूनियर (under-18) राष्ट्रीय रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है?

28 / 100

वाणिज्‍य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार, वित्तीय वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में भारत से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का सबसे अधिक निर्यात किसे किया गया था?

29 / 100

इसरो श्रीहरिकोटा से निसार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. यह है:

30 / 100

यूरोपीय संघ (EU) ने हाल ही में रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत के नायरा एनर्जी लिमिटेड में रूस के रोसनेफ्ट की लगभग 49% हिस्सेदारी है.
  2. EU ने रूसी कच्चे तेल की मूल्य सीमा 47.6 डॉलर प्रति बैरल तय किया है.

31 / 100

हाल ही में संपन्न पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में भारतीय स्वर्ण पदक विजेता है/हैं?

  1. सुजीत कलकल
  2. अंतिम पंघाल
  3. हर्षिता

32 / 100

भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई युद्धपोत ‘अजय’ का हाल ही में सफलतापूर्वक जलावतरण किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक पनडुब्बी रोधी युद्धपोत है.
  2. इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विकसित किया है.
  3. यह कम गहराई वाले समुद्र क्षेत्र के लिए डिजाइन किया गया है.

33 / 100

'बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतान' विषय पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जारी की है.
  2. विश्व में VISA के बाद सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन UPI से होता है.
  3. भारत के UPI भुगतान प्रणाली को RBI ने विकसित किया है.

34 / 100

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उपराष्ट्रपति से संबंधित संविधान के अनुच्छेद के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अनुच्छेद 67 (क) के अनुसार, उपराष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र दे सकता है.
  2. अनुच्छेद 68 (ख) के अनुसार किसी कारण से पद रिक्त होने की स्थिति में, नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 60 दिनों में कराया जाएगा.
  3. अनुच्छेद-64 के तहत उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं.

35 / 100

युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

36 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 प्रदान किए. इस संस्करण में शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः हैं:

37 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (PMUJ) परियोजना के एक खंड का आधिकारिक उद्घाटन किया था. इस परियोजना में निम्न में से कौन-सा/से राज्य शामिल नहीं है/हैं?

  1. बिहार
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ओडिशा
  4. उत्तर प्रदेश

38 / 100

भारत में कहाँ हाल ही में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया गया है?

39 / 100

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लुंगफुन रोपुई (Lungphun Ropui) को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्व का स्मारक का दर्जा दिया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह मिजोरम का पहला महापाषाण युग का स्थल है जिसे ASI ने यह दर्जा दिया है.
  2. लुंगफुन रोपुई, इस क्षेत्र में रहने वाली जनजातियों की सांस्कृतिक प्रथाओं को दर्शाती है.

40 / 100

हाल ही में समाचार के सुर्खियों में रहे NFRA के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका पूरा नाम National Financial Reporting Authority है.
  2. NFRA देश में लेखांकन मानकों को निर्धारित करने के लिए एक वैधानिक निकाय है.
  3. यह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

41 / 100

भारत सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है.

42 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में किसे कलिंग रत्न सम्मान से सम्मानित किया है?

43 / 100

निम्न में से किस भारतीय हॉकी खिलाडी़ ने वर्ष 2024-25 का पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार जीता है?

44 / 100

वयोवृद्ध खिलाड़ी फौजा सिंह किस स्पर्धा से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?

45 / 100

प्रख्यात अभिनेत्री सरोजा देवी का हाल ही में निधन हो गया. उन्होंने सबसे अधिक किस भाषा के फिल्म में अभिनय किया था?

46 / 100

हाल ही में किस तिथि को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सराहना दिवस मनाया गया था?

47 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में कई उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत ये न्यायाधीश नियुक्ति किए गए हैं.
  2. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श के बिना नहीं हो सकता.
  3. राष्ट्रपति उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधित राज्यपाल के परामर्श से करते हैं.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

48 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में हरियाणा और गोआ में नए राज्यपालों और लद्दाख में उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. अशोक गणपति राजू -- गोआ
  2. प्रो आशिम कुमार घोष -- हरियाणा
  3. कविंदर गुप्ता -- लद्दाख

49 / 100

विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन की यात्रा पर थे. इस यात्रा का मुख्य प्रयोजन था:

50 / 100

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित तीन अन्य सदस्य ISS से सकुशल पृथ्वी पर लौट आए हैं. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:/ इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-1 मिशन का हिस्सा थे जिसे ISS भेज गया था.
  2. चारों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से प्रशांत महासागर में उतरे.
  3. ISS में अपने प्रवास के दौरान, शुभांशु शुक्ला ने विशिष्ट सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण प्रयोग किए.

51 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में घोषित धन-धान्य कृषि योजना में पात्र जिलों के चयन का आधार हैं:

  1. कम कृषि उत्पादकता
  2. कम फसल सघनता
  3. कम लोन वितरण

52 / 100

सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना में न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की जाएगी.
  2. इस योजना में देश के 100 जिलों को शामिल किया जाएगा.
  3. यह योजना पाँच वर्षों के लिए है, प्रत्येक वर्ष 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

53 / 100

भारतीय सेना ने हाल ही में आकाश प्राइम मिसाइल का सफल उपयोगकर्ता परीक्षण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सतह-से-हवा में मार करने वाली वायु रक्षा प्रणाली है.
  2. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था.
  3. यह इजरायल की बराक मिसाइल का भारतीय संस्करण है.

54 / 100

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

55 / 100

प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गारू का हाल ही में निधन हो गया. वह मुख्य रूप से किस भाषा के फिल्म के लिए जाने जाते थे?

56 / 100

भारतीय नौसेना ने किस देश के नौसेना के साथ हाल ही में एक संयुक्त PASSEAX अभ्यास आयोजित किया था?

57 / 100

निम्न में से किस राज्य सरकार ने 'सार्वजनिक गणेशोत्सव' को राज्य उत्सव घोषित किया है?

58 / 100

डीआरडीओ तथा भारतीय वायु सेना ने हाल ही में अस्त्र मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह है:

59 / 100

हाल ही में संपन्न फीफा क्लब विश्व कप 2025 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता अमेरिका में खेला गया था.
  2. पीएसजी इस प्रतियोगिता का विजेता रहा है.
  3. इस प्रतियोगिता में 32 फुटबॉल क्लबों ने भाग लिया था.

60 / 100

हाल ही में खेले गए विम्बलडन 2025 टेनिस प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पुरुष एकल का फाइनल में यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज़ के बीच खेल गया था.
  2. पहली बार इटली के किसी खिलाडी ने विम्बलडन खिताब जीता है.
  3. पहली बार विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता लंदन से बाहर खेला गया.

61 / 100

विंबलडन 2025 के महिला एकल की उप-विजेता रही है:

62 / 100

भारत के मराठा सैन्य लैंडस्केप्स को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. मराठा सैन्य लैंडस्केप्स महाराष्ट्र और तमिलनाडु में है.
  2. यूनेस्को धरोहर स्थलों की विश्व में सर्वाधिक संख्या भारत में है.
  3. यूनेस्को धरोहर सूची में सबसे अधिक स्थल इटली के हैं.

63 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत ये सदस्य मनोनीत किए गए हैं.
  2. राष्ट्रपति अधिकतम 15 सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत कर सकते हैं.
  3. राज्‍यसभा में अधिकतम 250 सदस्‍य हो सकते हैं.

64 / 100

डीआरडीओ ने हाल ही में ERASR का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका निर्माण रूस के सहयोग से किया गया है.
  2. इसका पूरा नाम Extended Range Anti-Submarine Rocket.

65 / 100

निम्न में से किस राज्य ने मानव-हाथी संघर्षों को कम करने के लिए 'गज मित्र योजना' को स्वीकृति दी है?

66 / 100

वर्तमान में भारत का मछली उत्पादन लगभग है:

67 / 100

वर्तमान में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता लगभग है:

68 / 100

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 7वें मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए हैं:

69 / 100

निम्न में से किस भारतीय तीरंदाज ने हाल ही में स्पेन में संपन्न तीरंदाजी विश्वकप चरण-4 में शीर्ष स्‍थान हासिल किया किया है?

  1. ऋषभ यादव
  2. ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम
  3. दीपिका कुमारी

70 / 100

'ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' निम्न में से किस देश का सम्मान है जिससे हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया है?

71 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही में संपन्न ब्राजील की यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों पक्षों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर तक निर्धारित किया है.
  2. प्रधानमंत्री को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया.

72 / 100

'आईएनएस निस्तार' (INS Nistar) को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत है.
  2. यह जहाज जरूरत पड़ने पर पनडुब्बी का रूप ले सकता है.
  3. यह समुद्र में पानी के अंदर 30km/h की गति से चल सकता है.

73 / 100

27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक रांची में आयोजित की गई थी.
  2. इस बैठक में झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
  3. इस बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल शामिल हुए थे.

74 / 100

भारत ने पहली बार योग्यता के आधार पर एएफसी महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है. क्वालीफायर प्रतियोगिता में भारत ने किस देश को हराकर यह उपलब्धि प्राप्त की?

75 / 100

हाल ही में संपन्न एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, का पहला मैच कहाँ खेला गया था?

76 / 100

बेंगलुरु में आयोजित पहली नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता के विजेता हैं:

77 / 100

अस्ताना में हाल ही में संपन्न विश्व मुक्केबाजी कप (World Boxing Cup) 2025 में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. साक्षी चौधरी
  2. जैस्मीन लेम्बोरिया
  3. नुपूर श्योराण

78 / 100

विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार धन के वितरण के मामले में भारत विश्व का चौथा सबसे समानता वाला देश है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गिनी सूचकांक 2025 में भारत को 25.5 अंक दिया गया है.
  2. नॉर्वे वैश्व का सबसे अधिक समानता वाला देश है.
  3. 2011 से 2023 के बीच 17.1 करोड़ भारतीयों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया.

79 / 100

रूस ने अफ़गानिस्तान में तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रूस ऐसा करने वाला विश्व का तीसरा देश बना है.
  2. तालिबान को मान्यता देने वाला पहल देश UAE है.
  3. भारत तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है.

80 / 100

हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था जो ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित किया गया था.
  2. ईरान पर हुए सैन्य हमलों पर असहमति के कारण कोई संयुक्त वक्तव्य नहीं दिया गया.
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स को बहुध्रुवीय विश्व के लिए उत्प्रेरक बताया.

81 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की हाल की अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच साझा असैन्य परमाणु ऊर्जा पर सहमति बनी.
  2. भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौते के विस्तार पर चर्चा हुई.
  3. मर्कोसुर, एक क्षेत्रीय सैन्य गठबंधन हैं.

82 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सैन मार्टिन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सैन मार्टिन को अर्जेंटीना का राष्ट्रपिता माना जाता है.
  2. वह दक्षिण अमेरिका की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे.
  3. उन्होंने अर्जेंटीना, चिली और पेरू के स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाई थी.

83 / 100

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम 'अमेरिका पार्टी' दिया है.
  2. अमेरिकी संविधान में  दो पार्टियों की प्रणाली है.
  3. किसी तीसरे दल के लिए अमेरिकी संविधान में संशोधन अनिवार्य होगा.

84 / 100

क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 1-2 जुलाई को अमरीका के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित की गई थी. इस बैठक के विषय में शामिल नहीं था:

  1. दुर्लभ खनिज सप्लाई क्षेत्र में सहयोग.
  2. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा
  3. क्‍वाड देशों के लिए एक संयुक्त सैन्य गठबंधन

85 / 100

रासायनिक अस्त्र निषेध संगठन (OPCW) की 23वीं क्षेत्रीय बैठक (एशियाई क्षेत्र) हाल ही में आयोजित हुई थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक ढाका में आयोजित की गई थी.
  2. बैठक में भारत ने भाग नहीं लिया था.
  3. बैठक में ईरान ने भाग नहीं लिया था.

86 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में घाना की राजकीय यात्रा की थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत-घाना के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष के अवसर पर वो घाना गए थे.
  2. पांच वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
  3. घाना, अटलांटिक महासागर स्थित एक द्वीपीय देश है.

87 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) की राजकीय यात्रा पर थे. इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वे पाँच देशों के यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे.
  2. दोनों देशों ने छह समझौतों और सहमति-पत्रों का आदान-प्रदान किया गया.
  3. त्रिनिदाद और टोबैगो, कैरिबियाई सागर में स्थित एक द्वीपीय देश है.

88 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. हाल ही में (वर्ष 2025) उन्हें सम्मानित किया है:

  1. त्रिनिदाद टोबैगो ने
  2. घाना ने
  3. साइप्रस ने

89 / 100

पहला खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 निम्न में से कहाँ आयोजित किया गया/जाएगा?

90 / 100

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने बाढ़ का पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. इसका नाम है:

91 / 100

राष्ट्रमंडल युवा शांति राजदूत के रूप में चुनी गई भारतीय हैं:

92 / 100

सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के 6ठे क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

93 / 100

भारत ने किस देश से आने वाले जूट और उससे बने सामान पर पाबंदियां लगा दी हैं?

94 / 100

उत्तरप्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?

95 / 100

भारत सरकार ने अनुसंधान विकास और नवाचार योजना (RDI) को हाल ही में मंजूरी दी है. इस योजना में निम्न में से कौन शामिल नहीं है/हैं?

  1. रक्षा
  2. एआई
  3. कृषि

96 / 100

केंद्र सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत सरकार खर्च करेगी लगभग:

97 / 100

भारतीय नौसेना में हाल ही में शामिल किए गए आईएनएस तमाल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत का पहला शत प्रतिशत स्वदेशी पोत है.
  2. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने किया है.
  3. इसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और हम्सा-एनजी सोनार प्रणाली लगे हैं.

98 / 100

'INS उदयगिरी' को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक पोत है जो स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-A के तहत बनाया गया है.
  2. इसका निर्माण रूस में किया गया है.
  3. यह रूस में निर्मित प्रोजेक्ट 17-A का अंतिम पोत है.

99 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 को हाल ही में स्वीकृति दी है. NSP 2025 के पांच प्रमुख स्तंभ में शामिल है/हैं:

  1. आर्थिक विकास के लिए खेल
  2. सामाजिक विकास के लिए खेल
  3. जन आंदोलन के रूप में खेल

100 / 100

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अगले अवतार की चर्चा हाल ही में समाचार के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दलाई लामा के अनुसार अगले दलाई लामा का अवतार तिब्बत से ही होगा.
  2. 'वॉयस फॉर द वॉयसलेस' 14वें दलाई लामा द्वारा लिखी पुस्तक है.
  3. दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के चयन की जिम्मेदारी 'गादेन फोडरंग ट्रस्ट' को सौंपी है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 48%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी