दिसम्बर 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में किस नौसेना अड्डे पर भारतीय नौसेना की स्वदेशी कालवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर में यात्रा की थी?

2 / 100

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 100% टैरिफ लाइनों पर सीमा शुल्क समाप्त कर दिया है.
  2. इस समझौते में केवल रक्षा और परमाणु ऊर्जा को शामिल किया गया है.
  3. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 90% से अधिक उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से शुल्क शून्य कर दिया है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

3 / 100

भारत ने हाल ही में पिनाका गाइडेड रॉकेट का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया था. इस रॉकेट सिस्टम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित किया गया है.
  2. इसकी मारक क्षमता लगभग 90 किलोमीटर है.
  3. यह एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

4 / 100

भारत ने हाल ही में पिनाका गाइडेड रॉकेट का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया था. इस रॉकेट के संदर्भ में 'गाइडेड' शब्द का तकनीकी तात्पर्य क्या है?

  1. इसमें उपग्रह आधारित लक्ष्य भेदन क्षमता है.
  2. इसमें इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम और कंट्रोल गाइडेंस किट लगी है.
  3. यह पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित है.

5 / 100

पाकिस्तान ने फाइनल में किसे पराजित कर एसीसी (ACC) पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2025 का विजेता बना है?

6 / 100

हरियाणा सरकार ने हिसार जिले से अलग करके हंसी (Hansi) को राज्य का जिला घोषित किया है. अब हरियाणा में कुल जिलों की संख्या है:

7 / 100

निम्न में से किस देश ने भारत के 100% उत्पादों पर आयात शुल्क पूरी तरह खत्म कर देने के लिए हाल ही में एक सहमति व्यक्त की है?

8 / 100

विज्ञान रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किए गए हैं:

9 / 100

भारत ने हाल ही में अगली पीढ़ी की आकाश मिसाइल 'आकाश-एनजी' मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया था. इस परीक्षण और मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परीक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था.
  2. यह 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है.
  3. यह मैक 2.5 से 3 की रफ्तार से उड़ती है.

10 / 100

RBI ने बैंकिंग प्रणाली में नकदी की कमी को दूर करने के लिए एक बड़ी योजना की हाल ही में घोषणा की थी. ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) के तहत, नकदी की कमी को दूर करने के लिए RBI क्या करता है?

11 / 100

अरावली पर्वतमाला को लेकर हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अब केवल उन्हीं भू-आकृतियों को 'अरावली पहाड़ी' माना जाएगा जिनकी ऊंचाई 100 मीटर या उससे अधिक है.
  2. दो या दो से अधिक पहाड़ियां एक-दूसरे से 500 मीटर के दायरे में हैं, तो उन्हें 'अरावली रेंज' माना जाएगा.

12 / 100

ISRO ने हाल ही में अपने शक्तिशाली रॉकेट LVM3-M6 के जरिए अब तक के सबसे भारी उपग्रह का प्रक्षेपण किया था. इस रॉकेट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. LVM3-M6 मिशन का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से किया गया था.
  2. LVM3 को पहले GSLV Mk-III के नाम से जाना जाता था.
  3. LVM3 एक तीन चरणों वाला भारी प्रक्षेपण रॉकेट है.

13 / 100

ISRO ने हाल ही में BlueBird Block-2 उपग्रह को प्रक्षेपित था. इस उपग्रह को किस प्रकार की कक्षा (Orbit) में स्थापित किया गया है?

14 / 100

ISRO ने हाल ही में BlueBird Block-2 उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर इतिहास रचा है. इस उपग्रह का मुख्य उद्देश्य है:

15 / 100

ISRO के LVM3-M6 मिशन के तहत किस देश के 'BlueBird Block-2' उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया था?

16 / 100

चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport) जिसे साल 2025 में 'विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा' चुना गया है, कहाँ है?

17 / 100

हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के खिताब विजेता हैं:

18 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?

19 / 100

पारंपरिक चिकित्सा पर WHO का दूसरा वैश्विक शिखर सम्मेलन 2025 हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में किस जड़ी-बूटी पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था?

20 / 100

संसद ने हाल ही में 'विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025' पारित किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस अधिनियम ने मनरेगा (MGNREGA) की जगह ली है.
  2. इस अधिनियम के तहत साल में 125 दिन के काम की गारंटी दी गई है.
  3. केंद्र और राज्य के बीच खर्च का अनुपात 50:50 है.

21 / 100

संसद द्वारा हाल ही में पारित 'विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025' से पंचायती राज संस्थानों (PRI) पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

22 / 100

संसद द्वारा हाल ही में पारित 'विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025' के अनुसार, 'एग्री-टेक हब' (Agri-Tech Hubs) की स्थापना का उत्तरदायित्व किसके पास होगा?

23 / 100

ओमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?

24 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में ओमान की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान, भारत और ओमान ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए एक नए 'कॉरिडोर' पर सहमति जताई है?

25 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में ओमान की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए किस महत्वपूर्ण व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया गया?

26 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में इथियोपिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के किस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?

27 / 100

प्रधानमंत्री मोदी की हाल की इथियोपिया यात्रा के दौरान भारत और इथियोपिया ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को किस स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया?

28 / 100

प्रधानमंत्री मोदी की अफ्रीका नीति के तहत, भारत ने इथियोपिया को किस क्षेत्र में विकास के लिए 'लाइन ऑफ क्रेडिट' (Line of Credit) प्रदान की है?

29 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में जॉर्डन की यात्रा पर थे. इस के दौरान हस्ताक्षरित समझौतों (MoUs) में शामिल नहीं था/थे:

  1. अंतरिक्ष अन्वेषण
  2. नवीकरणीय ऊर्जा
  3. जल संसाधन प्रबंधन
  4. सांस्कृतिक विनिमय

30 / 100

सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जॉर्डन के 'पेत्रा' (Petra) स्थल का भारत के किस स्थल के साथ 'ट्विनिंग समझौता' (Twinning Agreement) किया गया है?

31 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में जॉर्डन की यात्रा पर थे. इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. द्विपक्षीय व्यापार को अगले 5 वर्षों में 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य.
  2. यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई.
  3. भारत, जॉर्डन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

32 / 100

18 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र की किस आधिकारिक भाषा दिवस मनाया जाता है?

33 / 100

हाल ही में शुरू किया गया 'प्रोजेक्ट महादेवा' (Project Mahadeva) किस/किन खेल/खेलों से संबंधित है/हैं?

  1. फुटबॉल
  2. हॉकी
  3. क्रिकेट

34 / 100

हाल ही में आयोजित युद्धाभ्यास 'AviaIndra-2025' में भारत के साथ शामिल हुआ था:

  1. रूस
  2. जापान
  3. मलेशिया

35 / 100

दिसम्बर 2025 में किस दिनांक को विजय दिवस के रूप में मनाया गया?

36 / 100

98वें ऑस्कर पुरस्कार 2026 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि ने टॉप-15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फिल्म लापता लेडीज़ भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.
  2. भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है.
  3. भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के निर्माता करण जौहर हैं.

37 / 100

WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने आधिकारिक रूप से रिंग से संन्यास ले लिया है. वह किस देश के हैं?

38 / 100

वर्ष 2025 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाल ही में किया गया था. इसका आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

39 / 100

भारत की पहली वन्यजीव-सुरक्षित सड़क (Wildlife-Safe Road) किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू किया गया है?

40 / 100

हाल ही में नैरोबी में संपन्न संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के 7वें सत्र का मुख्य विषय था:

41 / 100

भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने किसे पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है?

42 / 100

भारत WSF स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का विजेता बना है. इस टूर्नामेंट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का विजेता बना है.
  2. फाइनल में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-0 से हराया था.
  3. यह टूर्नामेंट चेन्नई में आयोजित किया गया था.

43 / 100

उपग्रह स्काईनेट-1A (Skynet-1A) के बिना रिकॉर्ड के स्थानांतरित किए जाने की घटना हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह उपग्रह किस देश का है?

44 / 100

रवि रंजन को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति किसके द्वारा की गई है?

45 / 100

हाल ही में भारत में नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) को नियुक्त किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.
  2. मुख्य सूचना आयुक्त, केंद्रीय सूचना आयोग के प्रमुख होते हैं.
  3. मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.

46 / 100

दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में किस भारतीय एथलीट ने दो गोल्ड मेडल जीते?

47 / 100

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में कम से कम 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं:

48 / 100

वर्ष 2025 का 'ग्लोबल एआई शो' (Global AI Show) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

49 / 100

बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना है?

50 / 100

हाल ही में संपन्न पुरुष हॉकी जूनियर विश्‍व कप 2025 में भारत ने किसे पराजित कर कांस्य पदक जीता है?

51 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में हस्तशिल्प के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च सम्मान 'शिल्प गुरु पुरस्कार' से सम्मानित किया है. इसमें शामिल है/हैं:

  1. सुभाष अरोड़ा
  2. मोहम्मद दिलशाद
  3. कमलेश शर्मा

52 / 100

यूनेस्को (UNESCO) की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' (ICH) की सुरक्षा के लिए अंतर-सरकारी समिति का 20वां सत्र हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन भारत की मेजबानी में हुआ था.
  2. दीपावली को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की सूची में शामिल किया गया.
  3. इस बैठक की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की थी.

53 / 100

भारत का पहला स्वदेश निर्मित 'हाइड्रोजन फ्यूल सेल वेसल' का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को काम करना है.
  2. यह उद्घाटन विशाखापत्तनम में हुआ है.
  3. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने किया है.

54 / 100

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) कब मनाया जाता है?

55 / 100

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा वर्ष 2025 के लिए 'वर्ड ऑफ द ईयर' (Word of the Year) किसे चुना गया है?

56 / 100

प्रसिद्ध 'हॉर्नबिल महोत्सव' (Hornbill Festival) भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?

57 / 100

वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया है?

58 / 100

हाल ही में संपन्न ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 फाइनल प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोहा (कतर) में आयोजित किया गया था.
  2. पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर रहा.
  3. मनु भाकर ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

59 / 100

टाटा समूह की प्रतिष्ठित हस्ती सिमोन टाटा का हाल ही में निधन हो गया. वह किस ब्रांड से संबंधित थीं?

60 / 100

5 दिसंबर 2025 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

61 / 100

RBI ने निम्न में से किस बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) में बदलने की सैद्धांतिक मंजूरी हाल ही में दी है?

62 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की हाल की बैठक में लिए गए निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रिपो दर -- 5.25%
  2. प्रत्‍यावर्तनीय रेपो दर -- 3.35%
  3. बैंक दर -- 5.50%

63 / 100

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में भारत की यात्रा पर आए थे. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस यात्रा के दौरान वर्ष 2023 तक के लिए एक 'विज़न दस्तावेज़' पर हस्ताक्षर किए गए.
  2. द्विपक्षीय व्यापार को $30 बिलियन के लक्ष्य तक ले जाने के उपायों पर चर्चा हुई.
  3. राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आधिकारिक भोज (Banquet) की मेजबानी प्रधानमंत्री ने की थी.

64 / 100

2025 में भारत और रूस के बीच 'रणनीतिक साझेदारी' (Strategic Partnership) के कितने साल पूरे होने का उत्सव मनाया गया?

65 / 100

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में किस मुख्य प्रयोजन से भारत की यात्रा पर आए थे?

66 / 100

भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एकुवेरिन' (EKUVERIN) आयोजित किया था?

67 / 100

देश का पहला हवाई अडडा जिसे पर्यावरण अनुकूल होने की वजह से 'वॉटर पॉजिटिव स्टेटस' दिया गया है, है:

68 / 100

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नया नाम है:

69 / 100

भारत सरकार ने निम्न में से किस उद्देश्य से हाल ही में 'ऑपरेशन सागर बंधु' अभियान चलाया था?

70 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी पुलिस व्यवस्था में नवाचार और सुधार के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले किन तीन शहरों को सम्मानित किया है?

71 / 100

हाल ही में संपन्न पुलिस महानिदेशकों (DGPs) और महानिरीक्षकों (IGPs) के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
  3. इस वर्ष का थीम (विषय) था- विकसित भारत: सुरक्षा आयाम.

72 / 100

भारत ने निम्न में से किस टीम को पराजित कर हाल ही में दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्व कप 2025 का खिताब जीता है?

73 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है?

74 / 100

भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की परिषद (Council) के लिए पुनः निर्वाचित हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत को वर्ष 2026-2027 के द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए चुना गया है.
  2. भारत को श्रेणी 'बी' के तहत फिर से चुना गया है.
  3. IMO परिषद के चुनाव लंदन में आयोजित किए गए थे.

75 / 100

56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिए गए पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. स्वर्ण मयूर (सर्वश्रेष्ठ फिल्म) -- स्किन ऑफ़ यूथ
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -- उबीमार रियोस
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -- जारा सोफिजा ओस्तान

76 / 100

एयरबस के लगभग 6,000 A320 विमानों पर खतरा का समाचार हाल के दिनों में समाचार की सुर्खियों में रहा था. इस खतरा का मुख्य कारण था:

77 / 100

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने निम्न में से किस ग्रह/उपग्रह की सात भूवैज्ञानिक विशेषताओं (geological features) का नामकरण सात भारतीय नामों पर करने की मंजूरी दी है?

78 / 100

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्यकिरण' हाल ही में शुरू हुआ है. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल है/हैं:

  1. नेपाल
  2. श्रीलंका
  3. मालदीव

79 / 100

भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए औपचारिक वार्ता हाल ही में नई दिल्ली में शुरू हुई है. यूरेशियन आर्थिक संघ में निम्न में से कौन-सा देश शामिल नहीं है?

80 / 100

2025 FIDE विश्व कप के खिताब विजेता हैं:

81 / 100

अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री, अलहाज नूरुद्दीन अज़ीज़ी ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान निम्न एयर फ्रेट कॉरिडोर को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है:

  1. काबुल-दिल्ली
  2. काबुल-अमृतसर
  3. कंधार-जम्मू

82 / 100

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने किस शहर को 2030 खेलों की मेजबानी के लिए चुना है?

83 / 100

हाल ही में हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया था. इस ज्वालामुखी की राख का बादल किस वायुमंडलीय परिसंचरण के कारण भारत के कुछ हिस्सों तक पहुँच गया?

84 / 100

हाल ही में हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया था. इस ज्वालामुखी से उत्सर्जित राख के गुबार में मुख्य रूप से कौन-सी गैस पाई गई, जिसके कारण क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता प्रभावित होने की चिंता बढ़ी?

85 / 100

हाल ही में हायली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. हायली गुब्बी ज्वालामुखी इंडोनेशिया में है.
  2. यह विस्फोट लगभग 12,000 वर्षों में पहली बार हुआ है.
  3. हायली गुब्बी क्षेत्र ईस्ट अफ्रीकन रिफ्ट ज़ोन का हिस्सा है.

86 / 100

26 नवंबर 2025 को भारत में मनाया गया:

87 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. यह योजना भारत की किन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और अभियानों का समर्थन करती है?

88 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. REPM निम्नलिखित में से किस उद्योग या एप्लीकेशन के लिए महत्वपूर्ण है?

89 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना का कुल वित्तीय परिव्यय ₹7,280 करोड़ है.
  2. यह भारत की पहली एकीकृत REPM विनिर्माण सुविधा होगी.
  3. योजना के तहत भारत में 6,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की एकीकृत REPM विनिर्माण क्षमता का लक्ष्य रखा गया है.

90 / 100

भारतीय नौसेना ने हाल ही में आईएनएस माहे (INS Mahe) का जलावतरण किया है. यह है:

91 / 100

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 16वाँ विदेश मंत्रियों की रूपरेखा संवाद (FMFD) आयोजित किया गया था. FMFD किस स्तर के द्विपक्षीय संबंधों का हिस्सा है?

92 / 100

केंद्र सरकार ने हाल ही में श्रम संहिताओं (Labour Codes) को पूरे देश में लागू कर दिया है. इन श्रम संहिताओं में शामिल है/हैं:

  1. मज़दूरी संहिता 2019
  2. औद्योगिक संबंध संहिता 2020
  3. सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020
  4. व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य-दशा संहिता 2020

93 / 100

निम्न में से किस राज्य में चूना पत्थर खनिज ब्लॉकों की पहली नीलामी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हुई है?

94 / 100

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने हाल ही में भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली है. वह हैं भारत के:

95 / 100

जी-20 शिखर सम्मेलन किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के तहत काम करता है?

96 / 100

हाल ही में संपन्न 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह ब्राजील में आयोजित किया गया था.
  2. इस सम्मेलन का विषय (थीम) था 'एकजुटता, समानता, स्थिरता'.
  3. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया था.

97 / 100

नवंबर 2025 में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

98 / 100

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स (World Boxing Cup Finals) 2025 के पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा है?

99 / 100

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2025 के खिताब विजेता फातिमा बॉश (Fatima Bosch) किस देश की हैं?

100 / 100

7वां कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन 20-21 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस सम्मेलन में निम्न में से किस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 48%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी