अगस्त 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने व्यापार-आधारित धन शोधन के एक जटिल मामले में इंटरपोल के माध्यम से पहली बार जारी किया है:

2 / 100

संयुक्त अभ्यास ‘मैत्री’ का 14वां संस्करण मेघालय में आयोजित किया गया है. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल देश है/हैं:

  1. थाईलैंड
  2. जापान
  3. मंगोलिया

3 / 100

हाल ही में हुए इस्राइल के हवाई हमलों में हूती समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए थे. हूती किस देश से संबंधित है?

4 / 100

अहमदाबाद में हाल ही में संपन्न 25वीं राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता है/हैं:

  1. अजित नारायण
  2. अजित नारायण
  3. मीराबाई चानू

5 / 100

हाल ही में जारी राष्ट्रीय वार्षिक महिला सुरक्षा रिपोर्ट एवं सूचकांक (NARI) 2025 के अनुसार भारत में निम्न में से महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है:

6 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्न में से किस प्रयोजन से हाल ही में चीन की यात्रा पर गए थे?

7 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जापान की यात्रा पर थे. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उन्होंने प्रथम भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
  2. जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  3. उन्होंने जपने के सेंडाई में टोक्यो इलेक्ट्रॉन कारखाने का दौरा किया था.

8 / 100

FIDE विश्व कप 2025 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भारत में कहाँ किया जाएगा?

9 / 100

19वें ब्राइट स्टार सैन्य अभ्यास का आयोजन हाल ही किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन मिस्र में किया गया है.
  2. यह एक बहुपक्षीय अभ्यास है.
  3. भारत इस अभ्यास का हिस्सा नहीं है.

10 / 100

भारत के नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में डायमंड लीग 2025 के भाला फेंक स्‍पर्धा में रजत पदक जीता है. इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक किसने जीता?

11 / 100

साणंद में सेमीकंडक्टर आउटसोर्स्ड असेंबली और परीक्षण संयंत्र का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. यह संयंत्र किस कंपनी ने शुरू किया गया है?

12 / 100

12वीं एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता भारत की मेजबानी में कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

13 / 100

भारत ने निम्न में से किस देश में लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद हाल ही में उच्चायुक्त की नियुक्ति की है?

14 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहाँ 'हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स' के स्‍थानीय उत्‍पादन की शुरूआत की है?

15 / 100

फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने अगस्त 2025 में भारत की यात्रा की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पिछले पाँच वर्ष में राबुका की यह तीसरी भारत यात्रा है.
  2. दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  3. फ़िजी, दक्षिण प्रशान्त महासागर में एक द्वीप देश है.

16 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्‍वनिधि (SVANidhi) योजना के पुनर्गठन को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह योजना उच्च शिक्षा के लिए ऋण से संबंधित है.
  2. इस योजना के तहत तीन किश्तों में ऋण दिया जाता है.
  3. इस योजना को 31 मार्च 2030 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

17 / 100

सरकार ने निम्न में से किनकी 150वीं जयंती मनाने के लिए उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है?

  1. सरदार वल्लभभाई पटेल
  2. नेता बिरसा मुंडा
  3. वीर सावरकर

18 / 100

30वीं कॉमनवेल्‍थ भारोत्‍तोलन चैंपियनशिप 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

19 / 100

भारतीय मूल के दिग्‍गज ब्रिटिश कारोबारी स्‍वराज पॉल का हाल ही में निधन हो गया. वह किस बिजनेस से जुड़े थे?

20 / 100

हाल ही में संपन्न 134वे डूरंड कप (Durand Cup) 2025 फुटबॉल टूर्नामेंट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फाइनल मैच नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और डायमंड हार्बर एफसी के बीच खेल गया था.
  2. प्रतियोगिता के सभी मैच कोलकाता में खेले गए थे.
  3. इस प्रतियोगिता को सबसे अधिक बार मोहन बागान सुपर जाइंट ने जीता है.

21 / 100

अमेरिका ने निम्न में से किसे भारत का राजदूत नियुक्त किया है?

22 / 100

अंडर-18 और अंडर-21 विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Archery Youth Championships) 2025 हाल ही में कहाँ खेला गया था?

23 / 100

हाल ही में संपन्न 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कज़ाख्स्तान के शिमकेंत में खेला गया था.
  2. भारतीय पहलवानों ने कुल 9 पदक जीते.
  3. तपस्या और काजल ने रजत पदक जीता.

24 / 100

भारत ने हाल ही में IADWS का सफल परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक बहु-स्तरीय स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल है.
  2. यह IADWS का पहला परीक्षण था जो चांदीपुर से किया था.

25 / 100

अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

26 / 100

23 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

27 / 100

संसद ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित किया था. इस विधेयक के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह विधेयक अनलाइन मनी गेमिंग को 18 वर्ष से कम आयु को प्रतिबंधित करता है.
  2. यह विधेयक राष्ट्रपति की अनुशंसा पर सदन में प्रस्तुत किया गया था.

28 / 100

हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन डल झील में किया गया था.
  2. यह खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का पहला संस्करण था.
  3. पदक तालिका में मध्‍यप्रदेश शीर्ष पर रहा.

29 / 100

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर निम्न में से किस मुख्य प्रयोजन से हाल ही में रूस गए थे?

30 / 100

'S/2025-U1' निम्न में से किस ग्रह का उपग्रह है, जिसकी खोज हाल ही में वैज्ञानिकों ने की है?

31 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस तिथि को 'एकतरफा बलपूर्वक उपायों के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस' के रूप में घोषित किया है?

32 / 100

भारत-चीन संबंधों को लेकर हाल के घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. चीन के प्रधानमंत्री ली कचीयांग भारत की यात्रा पर थे.
  2. भारत तथा चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता दिल्ली में हुई थी.
  3. भारत-चीन सीमा सीमा निर्धारण के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने पर सहमति बनी है.

33 / 100

भारत ने हाल ही में अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस परीक्षण और मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण था.
  2. अग्नि-5 एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है.
  3. यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है.

34 / 100

संसद ने भारतीय प्रबंधन संस्‍थान (संशोधन) विधेयक-2025 पारित किया है. इस विधेयक के तहत कहाँ भारतीय प्रबंधन संस्‍थान की स्‍थापना की जाएगी?

35 / 100

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

36 / 100

केंद्र सरकार ने वायु सेना के लिए 97 LCA तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी दी है. तेजस लड़ाकू विमान के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसको एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डिजाइन किया है.
  2. इसका निर्माण हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
  3. यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला एक हल्का युद्धक विमान है.

37 / 100

लोकसभा ने संसदीय कार्यवाही में निम्न में से किन भाषाओं के अनुवाद को हाल ही में जोड़ा है?

38 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण-पूर्व एशिया के निम्न में से किस देश को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में रूबेला बीमारी से मुक्त घोषित कर चुका है.

39 / 100

इस्राइल ने गाज़ा शहर पर कब्ज़ा करने और उसे अपने नियंत्रण में लेने के लिए योजनाबद्ध सैन्य कार्रवाई शुरू किया है. गाज़ा आधिकारिक रूप से है:

40 / 100

स्‍पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने फाइनल किसे पराजित कर सिनसिनाटी ओपन 2025 खिताब जीता है?

41 / 100

हाल ही में संपन्न समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2025’ में शामिल हुए थे:

  1. भारत
  2. इंडोनेशिया
  3. श्रीलंका

42 / 100

हाल ही में संपन्न विश्व खेल 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह विश्व खेल का 12वां संस्करण था जो जर्मनी में आयोजित किया गया था.
  2. चीन पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  3. भारत की नम्रता बत्रा ने वुशु स्‍पर्धा में रजत पदक जीता.

43 / 100

वेस पेस जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?

44 / 100

हाल ही में संपन्न साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 के महिला सिंगल्स खिताब विजेता हैं:

45 / 100

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का आयोजन भारत में कहाँ किया गया था?

46 / 100

एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारत की दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में बदलाव किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'BBB' से घटाकर 'BBB−' किया है.
  2. 2022 और 2024 के बीच वास्तविक जीडीपी वृद्धि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है.
  3. वित्त वर्ष 2026 तक केंद्र सरकार का पूंजीगत व्यय जीडीपी का 3.1 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है.

47 / 100

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमिर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक 15 अगस्त 2025 को अलास्का में हुई थी. अलास्का कहाँ है?

48 / 100

E-3 देशों ने ईरान को बातचीत शुरू नहीं करने की स्थिति में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की बात कही है. E-3 देशों में शामिल है/हैं:

  1. फ्रांस
  2. जर्मनी
  3. ब्रिटेन

49 / 100

विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई:

50 / 100

15 अगस्त 2025 को मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 78वां स्वतंत्रता दिवस था.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
  3. इस स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय ‘नया भारत’ था.

51 / 100

केंद्र सरकार ने ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ (ISM) के तहत देश में कई सेमीकंडक्‍टर परियोजनाओं को स्वीकृति दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ISM के तहत मंजूर परियोजनाओं की कुल संख्या 10 हो गई है.
  2. ISM का मुख्य उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है.
  3. सेमीकंडक्टर दुर्लभ-पृथ्वी तत्व (Rare Earth Elements) से बने होते हैं.

52 / 100

भारत-सिंगापुर के मंत्रियों का तीसरा गोलमेज सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित हुआ था?

53 / 100

सरकार ने किस देश से जूट-आधारित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

54 / 100

देश में ड्रोन के जरिए कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) कराने का परीक्षण पहली बार किया गया था. क्लाउड सीडिंग में उपयोग किया जाता है:

  1. सिल्वर आयोडाइड (Agl)
  2. कैल्शियम क्लोराइड (CaCl2)
  3. सोडियम क्लोराइड (NaCl)

55 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केन्या को मानव अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस (HAT) से मुक्त घोषित किया है. यह बीमारी किसके कारण होता है?

56 / 100

12 अगस्त 2025 को निम्न में से किस पशु/ सरीसृप का दिवस मनाया गया था?

57 / 100

हाल ही में संपन्न एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन पहली बार बिहार में हुआ था.
  2. पुरुष वर्ग का विजेता हांगकांग रहा.
  3. भारत की महिला टीम ने पहली बार पदक जीता.

58 / 100

भारतीय संसद ने किस राज्य/UT के विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों (ST) के प्रतिनिधित्व देने के लिए हाल ही में एक विधेयक पारित किया है?

59 / 100

हाल ही में संपन्न अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. बैंकॉक में आयोजित किया गया था.
  2. भारत ने अंडर 19 में 14 पदक और अंडर 22 में 13 पदक जीते.
  3. अंडर 19 के पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर रहा.

60 / 100

भारत में पहली बार आयोजित विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर (Indian Open) प्रतियोगिता 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. अनिमेष कुजूर -- 200 मीटर दौड़
  2. अन्नू रानी -- भाला फेंक
  3. मुरली श्रीशंकर -- लंबी कूद

61 / 100

खाद्य तथा शांति के लिए पहला एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार डॉ. एडेमोला एडेनले को दिया गया है. डॉ. एडेमोला किस देश के हैं?

62 / 100

अन्‍नु रानी ने भुवनेश्‍वर में विश्‍व एथलेटिक्‍स कॉंटिनेंटल टूर 2025 के किस स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है?

63 / 100

केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘मेरिट’ (MERITE) योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना की अवधि 2025-26 से 2029-30 तक है.
  2. यह योजना तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता व शोध को बढ़ावा देने के लिए है.
  3. योजना की कुल लागत ₹4,200 करोड़ है.

64 / 100

10 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

65 / 100

भारतीय रेलवे ने कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय मालगाड़ी नेटवर्क से जोड़ने में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. यह मालगाड़ी पहली बार कश्मीर के किस स्टेशन तक गई थी?

66 / 100

भारतीय रेलवे ने हाल ही में भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी का सफल परीक्षण किया था. इस मालगाड़ी का नाम है:

67 / 100

आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच हाल ही में हुए शांति-समझौते के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस पर इल्हाम अलिएव और निकोल पशिन्यान ने हस्ताक्षर किए.
  2. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता में हुआ.
  3. नाखचीवान क्षेत्र को जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर बनाने की सहमति हुई.

68 / 100

हाल ही में एमएस स्वामीनाथन पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन, हरित क्रांति की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का विषय था- सदाबहार क्रांति, जैव-खुशहाली का मार्ग.
  3. स्वामीनाथन ने उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए थे.

69 / 100

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने हाल ही में भारत की आधिकारिक यात्रा की थी. फिलीपींस भारत के साथ शामिल है:

  1. एक्‍ट ईस्‍ट नीति
  2. विजन महासागर
  3. बिम्सटेक (BIMSTEC)

70 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निम्न में से किस हेपेटाइटिस संक्रमण को कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत किया है?

71 / 100

हाल ही में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक स्मारक एथेलेटिक्स में किस भारतीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता है?

72 / 100

7 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

73 / 100

नीति आयोग ने 4 अगस्त को भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI) का पहला संस्करण जारी किया था. इस सूचकांक में अग्रणी राज्य/UTs की श्रेणी में हैं:

74 / 100

उत्तराखंड के धराली गाँव में हाल ही में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है. यह घटना किस नदी में अचानक आई बाढ़ आने से हुई?

75 / 100

हाल ही में खेले गए पैन अमेरिकन हॉकी कप 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पुरुष वर्ग का विजेता अर्जेंटीना ने और महिला वर्ग का विजेता अमेरिका है.
  2. यह प्रतियोगिता उरुग्वे में आयोजित किया गया था.

76 / 100

RBI की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 4-6 जून 2025 को मुंबई में हुई थी. इस बैठक में लिए गए निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है.
  2. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP विकास दर के पूर्वानुमान को 5.5 प्रतिशत बरकरार रखा है.
  3. वर्तमान में बैंक दर 5.75 प्रतिशत है.

77 / 100

सत्यपाल मलिक का हाल ही में निधन हो गया. वह निम्न राज्यों के राज्यपाल थे:

78 / 100

हाल ही में संपन्न अंडर-17 विश्व कुश्‍ती चैंपियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एथेंस में आयोजित किया गया था.
  2. भारतीय पहलवानों ने 4 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते.
  3. इस प्रतियोगिता में यह भारत का सर्वोच्च प्रदर्शन था.

79 / 100

विश्‍व वायु परिवहन पर IATA द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत विश्‍व का पांचवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है.
  2. चीन पहला जबकि अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार है.
  3. मुंबई - दिल्‍ली भारत का सबसे व्‍यस्‍तम रूट का हवाई अड्डा है.

80 / 100

भारतीय एथलीट अब्दुल्ला अबूबकर ने कोसानोव मेमोरियल-2025 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप का खिताब जीता है. यह प्रतियोगिता कहाँ खेला गया था?

81 / 100

कज़ाकिस्तान में खेले गए स्‍मारक विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में भारत के श्रीशंकर ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था?

82 / 100

पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह (BIMSTEC Traditional Music Festival) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

83 / 100

हाल ही में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैच की शृंखला थी जो 2-2 से बराबर रहा.
  2. अंतिम मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
  3. शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

84 / 100

गुजरात के कांडला में हरित हाइड्रोजन विद्युत संयंत्र का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह संयंत्र कांडला के दीनदयाल बंदरगाह में है.
  2. इसका निर्माण एलएंडटी के सहयोग से किया गया है.

85 / 100

हाल ही में समाचार की सुर्खिओं में रहे जिलॉन्ग संधि के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. जिलॉन्ग संधि ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के बीच की है.
  2. यह परमाणु ऊर्जा-संचालित पनडुब्बी के निर्माण से संबंधित है.

86 / 100

भारत के निम्न में से किस युद्धक्षेत्र पर्यटन के लिए चिह्नत स्थल को घरेलू पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है?

87 / 100

आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन का 15वां COP हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

88 / 100

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म -- ट्वेल्थ फेल
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -- शाहरुख खान और विक्रांत मैसी
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -- रानी मुखर्जी

89 / 100

म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद (NDSC) ने हाल ही में एक नई संघीय सरकार का गठन किया है. इस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं:

90 / 100

युद्धपोत 'हिमगिरि' को हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंपा गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह नीलगिरि श्रेणी का स्टील्थ युद्धपोत है.
  2. इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया है.
  3. नीलगिरि और उदयगिरि युद्धपोत भारतीय नौसेना में शामिल है.

91 / 100

भारत में पहला स्वदेशी होवरक्राफ्ट के निर्माण की औपचारिक शुरुआत हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस होवरक्राफ्ट का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स द्वारा किया जा रहा है.
  2. होवरक्राफ्ट एक प्रकार अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्पेसक्राफ्ट है.

92 / 100

हाल ही ने संपन्न डॉ बीसी रॉय ट्रॉफी 2025 (टियर 1) किसने जीती है?

93 / 100

पिपरहवा अवशेष (Sacred Piprahwa Relics) को भारत लाए जाने का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ये अवशेष ब्रिटिश अधिकारी विलियम क्लॉक्सटन पेप्पे को वर्ष 1898 में बिहार से मिले थे.
  2. ये अवशेष शाक्य वंश द्वारा भगवान बुद्ध के लिए समर्पित किए गए थे.

94 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे 'निसार' उपग्रह के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना में कौरू अंतरिक्ष केन्‍द्र से किया गया.
  2. यह प्रक्षेपण GSLV-F16 रॉकेट के माध्यम से किया गया.
  3. निसार NISAR का पूरा नाम नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार है.

95 / 100

ISRO ने हाल ही में 'निसार' उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. निसार उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया है.
  2. इसका विकास ISRO और NASA ने संयुक्त रूप से किया है.
  3. यह दुनिया का पहला द्वि-आवृत्ति सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह है.

96 / 100

कामचात्‍का प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में है जहां हाल ही में उच्च तीव्रता का भूकम्‍प आया था?

97 / 100

योगी आदित्यनाथ ने लगातार सबसे लंबे समय तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था?

98 / 100

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) द्वारा जुलाई 2025 में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

99 / 100

'ऑपरेशन महादेव' हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह किससे संबंधित है?

100 / 100

भारत ने हाल ही में 'प्रलय' मिसाइल के दो सफलतापूर्वक परीक्षण किए थे. इस मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह कम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
  2. इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है.
  3. यह ठोस प्रणोदक (सॉलिड प्रणोदन) से संचालित होती है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 38%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी