नवंबर 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ नवंबर 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, 'ग्लिसे 229Ba' और ग्लिसे '229Bb' हैं:

2 / 50

यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस एक युद्धाभ्यास हाल ही में चर्चा में रहा है. यह युद्धाभ्यास किस देश ने आयोजित किया था?

3 / 50

ही में संपन्न 'नसीम-अल-बहर 2024' नौसैनिक अभ्यास में शामिल हुए थे:

  1. भारत
  2. ओमान
  3. ईरान

4 / 50

हाल ही में संपन्न महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पराजित किया था.
  2. यह प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था.
  3. इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने हिस्सा लिया था.

5 / 50

हाल ही में खोजा गया '2019 UO14' किस ग्रह का ट्रोजन क्षुद्रग्रह है?

6 / 50

संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता कन्वेंशन पर COP16 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

7 / 50

इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति हैं:

8 / 50

हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था जो कज़ान में आयोजित किया गया था.
  2. इस सम्मेलन की मेजबानी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की थी.
  3. इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

9 / 50

भारत की चौथी परमाणु ऊर्जा चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसे विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर में पानी में उतारा गया था.
  2. इसका नाम अरिहान रखा गया है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

10 / 50

हाल ही में चर्चा में रहे गैलेथिया खाड़ी बंदरगाह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसे भारत के 13वें प्रमुख बंदरगाह के रूप में अधिसूचित किया गया है.
  2. इसे मेगा इंटरनेशनल कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट (ICTP) के नाम से भी जाना जाता है.
  3. यह ग्रेट निकोबार द्वीप में स्थित है.

11 / 50

निम्न में से किस राज्य को हाल ही में 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 के तहत पहला पुरस्कार दिया गया है?

12 / 50

हाल ही में संपन्न 'SIMBEX-2024' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास का 31वां संस्करण था.
  2. यह कोच्चि में आयोजित किया गया.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

13 / 50

हाल ही में, वैज्ञानिकों ने तीन प्रमुख क्षुद्रग्रह परिवारों की पहचान की है. निम्नलिखित में से कौन-सा उन क्षुद्रग्रह परिवारों में से नहीं है?

14 / 50

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया है?

15 / 50

हाल ही में जारी उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा जारी किया गया है.
  2. पेरिस जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रों को 2030 तक वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 43 प्रतिशत की कटौती करनी होगी.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

16 / 50

हाल ही में आयोजित अंतर-सरकारी परामर्श (7वां IGC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत के प्रधानमंत्री और जर्मनी के चांसलर के बीच आयोजित किया गया.
  2. यह नई दिल्ली में आयोजित किया गया.

17 / 50

सैन्य विमान बनाने वाली भारत की पहली निजी सुविधा का हाल ही में उद्घाटन किया गया है. इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसका उद्घाटन वडोदरा में हुआ.
  2. इसका उद्घाटन भारत और स्पेन के प्रधानमंत्रियों ने किया.
  3. यह टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

18 / 50

हाल के दिनों में चर्चा में रहे C295 विमान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसका अमेरिका की एयरबस से जुड़ी एक कम्पनी है.
  2. यह मध्यम आकार का सामरिक परिवहन विमान है.
  3. C295 विमान एयरबस और टाटा की साझेदारी में वडोदरा में बनाए जाएंगे.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

19 / 50

हाल ही में जारी रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया.
  2. भारत 142 देशों में से 79वें स्थान पर है.
  3. डेनमार्क ने पहला स्थान हासिल किया है.

20 / 50

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की थी. यह संबंधित है:

21 / 50

बैलन डी’ओर फुटबॉल पुरस्कार 2024 किसने जीता?

22 / 50

दिल्ली AIIMS ने GRASSROOT क्लिनिकल ट्रायल की शुरुआत हाल ही में की है. यह किससे संबंधित है?

23 / 50

अर्न्स्ट एंड यंग (EY) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. वैश्विक व्यापारिक निर्यात में ब्रिक्स प्लस समूह की हिस्सेदारी 2026 तक G7 ब्लॉक से आगे निकल सकती है.
  2. वैश्विक व्यापारिक निर्यात में ब्रिक्स प्लस समूह की हिस्सेदारी 2023 में 23.3% थी.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

24 / 50

हाल ही में खेले गए SAFF महिला चैम्पियनशिप 2024 किस देश ने जीती?

25 / 50

हाल ही में आयोजित अभ्यास 'वज्र प्रहार 2024' के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त अभ्यास का 15वां संस्करण था.
  2. यह अभ्यास मेघालय के उमरोई में आयोजित किया गया था.

26 / 50

फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) का 8वां संस्करण हाल ही में किस देश में आयोजित किया गया था?

27 / 50

ब्लैक होल V404 सिग्नी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह सिग्नस तारामंडल में स्थित है.
  2. इसका निर्माण सुपरनोवा प्रक्रिया द्वारा हुआ था.

उपरोक्त कथनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

28 / 50

हाल ही में संपन्न 'गरुड़ शक्ति अभ्यास 24' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास का 9वां संस्करण था.
  2. यह बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

29 / 50

निम्नलिखित में से किस सरकारी सार्वजनिक उपक्रम ने नवंबर 2024 में 50वाँ स्थापना दिवस मनाया था?

30 / 50

निम्न में से किस संरक्षित क्षेत्र में दस हाथियों की मौत का समाचार हाल ही में चर्चा में रहा है?

31 / 50

डुमो बोको को निम्न में से किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

32 / 50

हाल ही में विश्व का पहला लकड़ी का उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका उपग्रह का नाम लिग्नोसैट है.
  2. इस उपग्रह को जापान ने तैयार किया है.
  3. इसका प्रक्षेपण स्पेसएक्स रॉकेट से किया गया था.

33 / 50

नमो ड्रोन दीदी योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह केंद्र सरकार की योजना है.
  2. इसका उद्देश्य समय पर टीकाकरण करना है.
  3. इस योजना के उद्देश्यों में नशे को रोकना भी शामिल है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

34 / 50

WHO द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक क्षय रोग (टीबी) रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. भारत में 2015 से 2023 तक टीबी के मामलों में 17.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.
  2. भारत ने 2025 तक टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.
  3. भारत और इंडोनेशिया वर्ष 2021 से 2023 तक टीबी के वैश्विक मामलों में कुल वृद्धि के 45% के लिए उत्तरदायी थे.

35 / 50

हाल ही में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में उद्गार हुआ था. यह ज्वालामुखी किस देश में है?

36 / 50

जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के पक्षकारों का 16वां सम्मेलन (CBD-COP16) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

37 / 50

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है. यह योजना संबंधित है/हैं:

  1. उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता से
  2. स्कूल में लड़कियों के दाखिले से
  3. लड़कियों को छात्रवृति प्रदान करने से

38 / 50

डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा, एकमात्र अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति कौन हैं, जो राष्ट्रपति पद पर रहते हुए फिर से निर्वाचित होने में असफल रहे लेकिन उसके बाद अगला चुनाव जीते?

39 / 50

शारदा सिन्हा जिनका हाल ही में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित कथनों कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उन्होंने कभी बॉलीवुड फिल्मों के लिए नहीं गाया.
  2. उन्होंने केवल भोजपुरी में गीत गाए.
  3. उन्हें 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

40 / 50

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने निम्न में से किस देश में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन हाल ही में किया था?

41 / 50

भारतीय शोधकर्ताओं ने हाल ही में 'IL-35' की खोज की है. यह है:

42 / 50

भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. यह किस राज्य में है?

43 / 50

प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन (ABS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह बिहार के बोधगया में आयोजित किया गया था.
  2. यह वैज्ञानिक अनुसंधान और कल्याण में बुद्ध धम्म की भूमिका विषय पर आयोजित किया गया था.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

44 / 50

हाल ही में आयोजित 12वें विश्व शहरी मंच (WUF12) के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह काहिरा में आयोजित किया गया था.
  2. यह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा आयोजित किया गया था.

45 / 50

हाल ही में जारी स्टेट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर 2024 रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसे विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा जारी किया गया है.
  2. भारत की कृषि खाद्य प्रणालियों की छिपी लागत दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी थी.
  3. वैश्विक छिपी लागतों का सर्वाधिक योगदान अस्वास्थ्यकर आहारों का है.

46 / 50

हाल के दिनों में चर्चा में रहे स्कारबोरो शोल (Scarborough Shoal) द्वीपों की श्रृंखला पर कौन-से दो देश अपना दावा करते हैं?

47 / 50

हाल में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 निम्न में से कौन-सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर है?

48 / 50

हाल ही में चर्चा में रहा वडताल मंदिर के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मंदिर की 100वीं वर्षगांठ हाल ही में मनाई गई है.
  2. वडताल मंदिर गुजरात में स्थित है.
  3. यह श्री स्वामीनारायण संप्रदाय का मंदिर है.

49 / 50

बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्ति पर पहला मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

50 / 50

किस देश ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का एक प्रस्ताव पारित किया है?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 43%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी