जून 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जून 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (NSO) द्वारा हाल ही में जारी वित्त वर्ष (2023-24) के GDP वृद्धि दर का अनंतिम अनुमान है:

2 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निम्न में से किस भारतीय संस्थान को स्वास्थ्य संवर्धन के लिए नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है?

3 / 100

भारत ने हाल ही में एंटी-रेडिएशन स्वदेशी मिसाइल रुद्रएम-II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस परीक्षण और मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यह हवा-से-सतह पर मार करने वाली एंटी-रेडिएशन मिसाइल है.
यह परीक्षण वायु सेना के सुखोई-30 एमके-I लड़ाकू विमान से किया गया था.
यह मिसाइल एक ठोस चालित सुपरसोनिक मिसाइल है.

4 / 100

निजी तौर पर निर्मित देश के दूसरे रॉकेट 'अग्निबाण SOrTeD' का प्रक्षेपण हाल ही में किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रक्षेपण अग्निकुल कॉसमॉस ने इसरो के लॉन्चपैड से किया था.
  2. SOrTeD में दुनिया के पहले सिंगल पीस 3डी प्रिंटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
  3. निजी तौर पर निर्मित देश का पहला रॉकेट 'विक्रम-एस' था.

5 / 100

2 जून 2024 को तेलंगाना राज्य ने मनाया था:

6 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 1 जून को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
  2. वैश्विक अभिभावक दिवस
  3. विश्व दुग्ध दिवस

7 / 100

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) मनाया जाता है:

8 / 100

हाल ही में खबरों में रहा 'प्रवाह' पोर्टल किस संस्था द्वारा लॉन्च किया गया है?

9 / 100

हाल ही में आयोजित 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) में समिति A के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

10 / 100

हाल ही में संपन्न आम चुनाव 2024 के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिला.
  2. भाजपा ने सर्वाधिक 240 सीटें जीती.
  3. यह 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव था.

11 / 100

हाल ही में संपन्न 18वीं लोकसभा के चुनाव के साथ दौरान निम्न में से किन राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराए गए थे?

  1. आंध्र प्रदेश
  2. अरुणाचल प्रदेश
  3. ओडिशा
  4. सिक्किम

12 / 100

आंध्र प्रदेश की वर्तमान राजधानी है:

13 / 100

हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा सम्मेलन 'शांगरी-ला संवाद' के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन सिंगापुर में आयोजित किया गया था.
  2. यह शांगरी-ला डायलॉग का 21वां संस्करण था.
  3. सम्मेलन का उद्घाटन अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने किया था.

14 / 100

हाल ही में खबरों में रहा बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान (BBP) किस राज्य में स्थित है?

15 / 100

हाल ही में खबरों में रहा पल्लीकरनई मार्शलैंड किस राज्य में स्थित है?

16 / 100

किस देश ने 2030 से शुरू होने वाले पशुधन उत्सर्जन पर दुनिया का पहला कार्बन टैक्स लागू करने की घोषणा की है?

17 / 100

निम्न में से किसे ‘PEN Pinter Prize 2024’ साहित्यिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

18 / 100

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी 'प्रवासन और विकास संक्षिप्त' (Migration and Development Brief) रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत को आवक प्रेषण (रेमिटेन्स) प्राप्त होने का अनुमान है:

19 / 100

उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जिले में एक बायोप्लास्टिक पार्क स्थापित करने का निर्णय हाल ही में लिया है?

20 / 100

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) मनाया जाता है:

21 / 100

वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) की हाल ही में आयोजित पूर्ण सत्र में भारत को नियमित निरंतरता वर्ग (regular follow-up category) में रखा है. यह सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?

22 / 100

विमानन विश्‍लेषण कम्‍पनी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड के अनुसार भारत का विमानन बाजार का स्थान विश्व में है:

23 / 100

मार्क रुटे को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का नया महासचिव नियुक्त किया गया है. वह किस देश के हैं:

24 / 100

भारत के नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं:

25 / 100

भारत ने हाल ही में हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (एचईएटी) 'अभ्यास' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह है:

26 / 100

किस राज्य/UT ने हाल ही में 'हेमिस महोत्सव 2024' का आयोजन किया था?

27 / 100

धीरज बोम्मदेवरा निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में दो कांस्य पदक जीते हैं?

28 / 100

हाल ही में 43वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेल कहाँ आयोजित किए गए थे?

29 / 100

भारत ने किस देश के नागरिकों के लिए हाल ही में चिकित्सा ई-वीजा सुविधा की घोषणा की है?

30 / 100

हाल ही में संपन्न अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 में भारतीय दल ने 11 पदक जीते थे. यह प्रतियोगिता कहाँ हुई थी?

31 / 100

अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस मनाया जाता है:

32 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (MSME Day) मनाया जाता है:

33 / 100

WTT (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी हैं:

34 / 100

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को सदन के सदस्य के रूप में शपथ किसने दिलाई?

35 / 100

भाजपा के वरिष्ठ सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. ओम बिड़ला वर्तमान में किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.
  2. यह पहली बार है जब लोकसभा अध्यक्ष चुनने के लिए लोकसभा में चुनाव हुआ है.
  3. संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार, अध्यक्ष का चुनाव साधारण बहुमत से किया जाता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

36 / 100

फिनलैंड में हाल ही में संपन्न पावो नुरमी 2024 खेलों में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

37 / 100

किस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार अंगहीन उभयचर 'धारीदार सीसिलियन (Ichthyophis spp)' को शामिल किया गया?

38 / 100

वैज्ञानिकों ने हाल ही में पूर्वी घाट क्षेत्र में एक नई प्रजाति 'इंडिकोनेमा' (Indiconema) की खोज की है. यह किसकी प्रजाति है?

39 / 100

21 जून 2024 को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था.
  2. इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित किया गया था.
  3. इस वर्ष का विषय 'स्वयं और समाज के लिए योग' था.

40 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 23 जून 2024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
  2. अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस
  3. अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

41 / 100

विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Global Energy Transition Index) में भारत का स्थान है:

42 / 100

हाल ही में संपन्न मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सुवर्ण शंख पुरस्कार दिया गया है:

43 / 100

सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन रोकथाम अधिनियम 2024 को लागू कर दिया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस अधिनियम में शैक्षणिक और प्रतियोगी दोनों परीक्षाओं को शामिल किया गया है.
  2. धोखाधड़ी के संगठित अपराधों में शामिल लोगों पर न्यूनतम एक करोड़ रुपये का जुर्माना होगा.

44 / 100

हाल ही में संपन्न भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय शिखर बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच सौर्य एवं परमाणु ऊर्जा सहयोग को लेकर समझौते हुए.
  2. स्मार्ट बांग्लादेश विजन-2047 की परिकल्पना का उल्लेख किया गया है.
  3. बांग्लादेश-भारत-चीन साझा व्यापार गठबंधन की योजना है.

45 / 100

ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की, किस देश से संबंधित हैं?

46 / 100

हाल ही में, कौन-सा देश समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला दक्षिण-पूर्व एशियाई देश बना?

47 / 100

हाल ही में समाचारों में देखा गया नालंदा विश्वविद्यालय के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा से कथन सत्य है/हैं?

  1. कुमारगुप्त ने 5वीं शताब्दी में स्थापित किया.
  2. बख्तियार खिलजी ने इस विश्वविद्यालय को नष्ट किया.
  3. UNESCO विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है.

48 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 19 जून 2024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. सिकल सेल दिवस
  2. विश्‍व शरणार्थी दिवस
  3. विश्व हाइड्रोग्राफी डे

49 / 100

भारत और अमरीका के बीच उभरती प्रौद्योगिकी पहल (Initiative on Critical and Emerging Technology) पर एक बैठक हाल ही में संपन्न हुई थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह दूसरी वार्षिक बैठक थी जो न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी.
  2. बैठक की सह-अध्यक्षता दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने की थी.
  3. भारत और अमेरिका अगले पांच वर्षों तक यूएस-इंडिया ग्लोबल चैलेंजेज इंस्टीट्यूट को 90 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान करेंगे.

50 / 100

यूक्रेन में शांति को लेकर हाल ही में स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक शहर में एक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में निम्न में से किन देशों ने अंतिम विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर नहीं किए थे?

  1. भारत, सऊदी अरब, यूएई
  2. दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड
  3. इंडोनेशिया, मैक्सिको

51 / 100

भारत के विनोद गनात्रा को दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित 'नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है?

52 / 100

विपणन वर्ष 2024-25 के लिए सामान्य श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) है:

53 / 100

हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए 'मन्नुयिर काथु मन्नुयिर काप्पोम' योजना शुरू की है?

54 / 100

हाल ही में खबरों में देखा गया 'नागास्त्र-1' (Nagastra-1) क्या है?

55 / 100

किस एयरोस्पेस कंपनी ने ड्रोन, मिसाइलों और साइबर प्रौद्योगिकियों पर सहयोग करने के लिए यूएई के एड्ज ग्रूप (Edge Group ) के साथ हाल ही में एक समझौता किया है?

56 / 100

उत्तराखंड के दो तहसीलों का नाम हाल ही में बदला गया है. इनमें से जोशीमठ का नया नाम है:

57 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 17 जून 2024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस
  2. विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस
  3. ऑटिस्टिक प्राइड डे

58 / 100

निम्न में से कौन-सा/से देश वर्तमान में G7 का/के सदस्य नहीं है/हैं?

  1. भारत
  2. रूस
  3. चीन

59 / 100

हाल ही में संपन्न G7 शिखर सम्मेलन में IMEC परियोजना के लिए अपनी सहमति जताई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. IMEC, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप-चीन गलियारे का संक्षिप्त नाम है.
  2. IMEC परियोजना में केवल शिपिंग मार्ग शामिल है.
  3. IMEC को बेल्ट एंड रोड पहल के जवाब में भी देखा जा रहा है.

60 / 100

हाल ही में संपन्न G-7 शिखर सम्मेलन 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 54वां G-7 शिखर सम्‍मेलन था जो इटली में आयोजित किया गया था.
  2. बैठक में यूक्रेन के साथ एक 10-वर्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आउटरीच सत्र को संबोधित किया था.

61 / 100

अफ्रीका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव 2024 में राष्ट्रपति चुने गए हैं:

62 / 100

'AIM – ICDK Water Challenge 4.0', हाल ही में खबरों में देखा गया, किस संगठन की पहल है?

63 / 100

किस टाइगर रिज़र्व में पहली बार दुर्लभ चार सींग वाले हिरण को देखा गया है?

64 / 100

गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में खबरों में था, किस राज्य में स्थित है?

65 / 100

हाल ही में किस राज्य ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री निजुत मोइना (MMNM)’ योजना शुरू की है?

66 / 100

भारत के GDP विकास के पूर्वानुमान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. विश्व बैंक ने 2024-25 में GDP विकास के पूर्वानुमान को संशोधित करके 6.6% किया है.
  2. NSO के अनुसार, 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 8.2% बढ़ी.
  3. RBI ने 2024-25 के लिए अपना पूर्वानुमान बढ़ाकर 7.2% कर दिया है.

67 / 100

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी निम्न में से किस देश को दिया है?

68 / 100

विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है:

69 / 100

हाल ही में संपन्न समुद्री अभ्यास ‘जीमेक्स 24' (JIMEX 24) में भारत के साथ शामिल था/थे:

  1. जापान
  2. अमेरिका
  3. ऑस्ट्रेलिया

70 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस वर्ष को 'क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी' का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (International Year of Quantum Science and Technology) घोषित किया है?

71 / 100

भारत के चार राज्यों (आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम) में हाल ही में नए विधानसभा का गठन हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला है.
  2. पेमा खांडू ने दूसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
  3. मोहन चरण माझी, भाजपा के पहले नेता हैं जो ओडिशा के मुख्यमंत्री बनें हैं.

72 / 100

भारतीय सेना के 30वें प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए हैं:

73 / 100

उस रूसी अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है, जो हाल ही में अंतरिक्ष में 1000 दिन बिताने वाले पहले व्यक्ति बने?

74 / 100

हाल ही में खबरों में देखा गया मोंगला बंदरगाह किस देश में स्थित है?

75 / 100

हाल ही में समाचारों में देखी गई 'स्टिकी मुद्रास्फीति' से तात्पर्य है:

76 / 100

हाल ही में एक समुद्री अभियान के दौरान, ट्रांसपरेंट सी क्यूकंबर, पिंक सी पिग्स और कटोरा के आकार के स्पंज की खोज अबीसल मैदान में की गई है. यह मैदान है:

77 / 100

हाल ही में समाचारों में देखा गया सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

78 / 100

विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है:

79 / 100

फ्रेंच ओपन टेनिस 2024 प्रतियोगिता के महिला एकल खिताब विजेता हैं:

80 / 100

भारतीय उद्यमी वेल्लायन सुब्बैया को हाल ही में ईवाई वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया था. वह निम्न में से किस कंपनी से संबंधित हैं?

81 / 100

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इस्राइल और गजा के बीच युद्ध विराम का एक प्रस्ताव को अनुमोदित किया था. यह प्रस्ताव किस देश द्वारा लाया गया था?

82 / 100

हाल ही में संपन्न ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रूस में आयोजित की गई थी.
  2. भारत के प्रतिनिधित्व डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने किया था.
  3. पाँच देशों के प्रतिनिधियों ने पहली बार भाग लिया.

83 / 100

हाल ही में संपन्न भारतीय आम चुनाव 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह आम चुनाव, 17वीं लोकसभा के लिए था.
  2. नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान मंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति हैं.
  3. नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री हैं.

84 / 100

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 में भारत का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य देश है:

85 / 100

हाल ही में खबरों में आया ‘थिस्मिया मलायाना’ (Thismia malayana) एक नई प्रजाति है:

86 / 100

हाल ही में खबरों में रही 'मिनटमैन III' अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM), किस देश द्वारा विकसित की गई है?

87 / 100

हाल ही में खबरों में आया माउंट कनलाओं ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

88 / 100

6 जून को संयुक्त राष्ट्र के किस भाषा का दिवस मनाया जाता है?

89 / 100

7 जून 2024 को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ (World Food Safety Day) किस थीम पर मनाया गया?

90 / 100

विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है:

91 / 100

रामोजी राव जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?

92 / 100

RBI के मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की जून 2024 बैठक के संदर्भ में कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. रेपो दर -- 6.5 प्रतिशत
  2. रिवर्स रेपो रेट -- 3.35 प्रतिशत
  3. बैंक रेट -- 6.75 प्रतिशत

93 / 100

पाँच देशों को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थायी सदस्य चुना गया है. इनमें शामिल हैं:

  1. पाकिस्तान, ग्रीस और डेनमार्क
  2. पनामा और सोमालिया
  3. इक्वाडोर और माल्टा

94 / 100

किस शोध संस्थान ने प्रयोगशाला में निपाह वायरस के विरुद्ध प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) विकसित करने में मदद हेतु विषाणु जैसे कण (VLPs) का निर्माण करने वाली एक नई विधि विकसित की है?

95 / 100

हाल के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत को 2023-24 में किस देश से सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला?

96 / 100

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से सतत अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए हाल ही में किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?

97 / 100

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है:

98 / 100

विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है?

99 / 100

डी.पी. मनु ने हाल ही में ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2024 के किस स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था?

100 / 100

मेक्सिको के नए निर्वाचित राष्ट्रपति हैं:

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 46%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी