जुलाई 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जुलाई 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

हाल ही में संपन्न वेनेजुएला चुनाव 2024 में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

2 / 100

2024 पेरिस ओलंपिक में निम्न में से किस देश ने पहला स्वर्ण पदक जीता?

3 / 100

शोधकर्ताओं ने हाल ही में भारत के किस क्षेत्र में ‘मैगेंटो फॉसिल्स’ (Magneto Fossils) की खोज की है?

4 / 100

33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत को निम्न में से किस स्पर्धा (इवेंट) में पहला पदक मिला है?

5 / 100

निम्न में से किस देश में अयोध्या के राम लला पर एक विशेष डाक टिकट हाल ही में जारी किया गया है?

6 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है:

7 / 100

9वें महिला क्रिकेट एशिया कप (9th Asian Women's Cricket Championships) 2024 का विजेता है:

8 / 100

बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

9 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में 9 राज्यों में नए राज्यपाल को नियुक्ति किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. संतोष कुमार गंगवार - झारखंड
  2. जिष्णु देव वर्मा - तेलंगाना
  3. हरिभाऊ किसनराव बागड़े - राजस्थान

10 / 100

अप्पर कर्नाली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पवर प्रॉजेक्ट (Upper Karnali Hydro-Electric Power Project) भारत के सहयोग से किस देश में विकसित किया जा रहा है?

11 / 100

भारतीय नौसेना के लिए हाल ही में पहला स्वदेश निर्मित ‘त्रिपुत’ को लॉन्च किया गया है. यह है:

12 / 100

बहुराष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट (KHAAN QUEST) 2024 में शामिल हुआ:

  1. मंगोलिया
  2. भारत
  3. अमेरिका

13 / 100

26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की मनाई गई थी:

14 / 100

राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल' का नाम बदलकर किया गया है:

15 / 100

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स (Henley Passport Index) 2024 पासपोर्ट रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है?

16 / 100

मोइदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल होने वाला भारत का 43वां स्थल है.
  2. इसे विश्व धरोहर स्थल सूची की सांस्कृतिक श्रेणी में शामिल किया गया है.
  3. मोइदाम ईंट, पत्थर के लगभग 700 साल पुराने खोखले तहखाना हैं.

17 / 100

आसियान विदेश मंत्रियों की 57वीं बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

18 / 100

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह किस देश के हैं?

19 / 100

रैपिड अपोफिस मिशन फॉर स्पेस सेफ्टी (RAMSES), जो हाल ही में समाचारों में था, किस देश/ग्रुप का ग्रहीय रक्षा मिशन है?

20 / 100

हाल ही में, किस संस्थान को बागवानी विज्ञान के क्षेत्र में अपने अग्रणी कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार मिला है?

21 / 100

राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस (National Flag Adoption Day) मनाया जाता है:

22 / 100

भारत में आयकर दिवस (Income Tax Day) मनाया जात है:

23 / 100

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं:

  1. लिएंडर पेस
  2. महेश भूपति
  3. विजय अमृतराज
  4. सानिया मिर्जा

24 / 100

अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (IOC) ने निम्न में से किस भारतीय को अपना सर्वोच्च पुरस्कार 'ओलिम्पिक ऑर्डर' (Olympic Order) से सम्मानित किया है.

25 / 100

अमेरिका में भारतीय राजदूत नियुक्त किए गए हैं:

26 / 100

वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत आम बजट (Union Budget) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. सरकार को सर्वाधिक आमदनी उधार से होती है.
  2. सरकार के खर्च का 19% ब्याज के भुगतान में होता है.
  3. सरकार को निगम कर की अपेक्षा GST से अधिक आमदनी होती है.

27 / 100

संसद में हाल ही में प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2024 के अनुसार वर्ष 2023 में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में सेवा क्षेत्र का योगदान रहा:

28 / 100

केन्‍द्र सरकार ने केन और बेतवा लिंक परियोजना को तेजी से पूरा करने को कहा है. यह परियोजना निम्न में से किन दो राज्यों से संबंधित है?

29 / 100

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन किस देश की हैं?

30 / 100

नीति आयोग ने हाल ही में 'इलेक्ट्रॉनिक्स - वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी का सशक्तिकरण रिपोर्ट' जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में भारत के कारोबार का लक्ष्य रखा है:

31 / 100

यूरोपीय संसद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हैं:

32 / 100

हाल ही में समाचारों में देखी गई ‘MV सी चेंज’ क्या है?

33 / 100

वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नया सूक्ष्म महाद्वीप 'डेविस स्ट्रेट प्रोटो-सूक्ष्म महाद्वीप' (Davis Strait proto-microcontinent) की खोज की है. इस संदर्भ में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह ग्रीनलैंड और कनाडा के बीच स्थित है.
  2. यह टेक्टोनिक प्लेट शिफ्ट के कारण लाखों वर्ष पहले बना है.
  3. यह उत्तर-पश्चिम मार्ग के माध्यम से अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ता है.

34 / 100

निम्न में से किस भारतीय राज्य की समुदाय प्रबंधित प्राकृतिक खेती को गुलबेंकियन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

35 / 100

केन्द्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन (जुलाई 2024) कर दिया है. इस आयोग के पदेन सदस्य के रूप में शामिल हैं:

  1. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
  2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  3. गृह मंत्री अमित शाह
  4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को

36 / 100

पॉल कागामे निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?

37 / 100

निम्न में से किस राज्य सरकार ने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए एक पहल शुरू की है, जिसमें 36.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है?

38 / 100

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया है.

39 / 100

पहला World Audio Visual and Entertainment Summit ‘WAVES 2024’ शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

40 / 100

हाल ही में संपन्न कोपा अमेरिका (Copa America) फुटबॉल 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार यह प्रतियोगिता जीती है.
  2. कोलंबिया इस प्रतियोगिता का उप-विजेता रहा.
  3. यह 48वां कोपा अमेरिका प्रतियोगिता था जिसकी मेजबानी अमेरिका ने की थी.

41 / 100

हाल ही में खेले गए यूरो कप (EURO Cup) 2024 फुटबॉल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यह प्रतियोगिता जीती है.
  2. फाइनल मैच बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में खेला गया था.
  3. इस प्रतियोगिता का उप-विजेता इंग्लैंड रहा.

42 / 100

हाल ही में खेले गए विम्बलडन 2024 टेनिस प्रतियोगिता (Wimbledon Tennis Championships) के पुरुष एकल और महिला एकल के विजेता क्रमशः हैं:

43 / 100

नेपाल में नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने हाल ही में शपथ ली है?

44 / 100

भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को 2.5 मिलियन डॉलर जारी किए हैं. यह एजेंसी निम्न में से किस देश के लिए काम करती है?

45 / 100

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में किस देश की आधिकारिक यात्रा की थी?

46 / 100

हाल ही में समाचारों में उल्लेखित ‘बैक्टीरियोफेज’ क्या है?

47 / 100

किस राज्य को बागवानी में प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया है?

48 / 100

हाल ही में समाचारों में दिखाई देने वाला ‘स्क्वालस हिमा’ निम्न में से किसकी प्रजाति है?

49 / 100

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है:

50 / 100

भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह दिवस 42वें संविधान संशोधन के स्मरण में मनाया जाएगा.
  2. यह दिवस सरकार द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किए जाने की घटना का स्मरण कराएगा.

51 / 100

जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच किसके खिलाफ हाल ही में खेला था?

52 / 100

बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास पिच ब्लैक (Exercise Pitch Black) 2024 हाल ही में आयोजित किया गया/जा रहा है. यह अभ्यास किस देश द्वारा आयोजित किया जाता है?

53 / 100

कोलंबो सुरक्षा संवाद (CSC) की 8वीं उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डीएनएसए) स्तर की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

54 / 100

जैविक उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत का किस देश के साथ पारस्परिक मान्यता समझौता (Mutual Recognition Agreement (MRA)) 8 जुलाई 2024 से लागू हुआ है?

55 / 100

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार नियुक्त किए गए है:

56 / 100

हाल ही में खबरों में रहा सेंटिनल परमाणु मिसाइल किस देश द्वारा विकसित किया गया था?

57 / 100

हाल ही में किस राज्य सरकार ने वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत ‘मित्र वन’ अभियान की घोषणा की है?

58 / 100

भारत और रूस ने किस वर्ष तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है?

59 / 100

2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के शेफ-डे-मिशन के रूप में किसे चुना गया है?

60 / 100

जापान ने निम्न में से किस देश एक साथ हाल ही में एक पारस्परिक पहुंच समझौते (RAA) पर हस्ताक्षर किया है?

61 / 100

विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के रूप में मनाया जाता है:

62 / 100

निम्न में से किसे भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?

63 / 100

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वे ऑस्ट्रिया यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
  2. भारत और ऑस्ट्रिया राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
  3. द्विपक्षीय वार्ता मे 'उन्नत भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी' शीर्षक से एक संयुक्त बयान जारी किया गया था.

64 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में संपन्न रूस की यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. द्विपक्षीय बैठक में 'भारत-रूस स्थायी और विस्तारित साझेदारी शीर्षक' से एक संयुक्त घोषणा जारी हुई थी.
  2. प्रधानमंत्री मोदी मास्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे.
  3. रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को 'द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया.

65 / 100

रियाद में हाल ही में संपन्न एशियाई पुरुष बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 के खिताब विजेता हैं:

66 / 100

हाल ही में मलेशिया के जोहोर में संपन्न एशियाई स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप 2024 में खिताब विजेता हैं:

  1. अभय सिंह और जोशना चिनप्पा
  2. अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार
  3. ओंग साई हंग और सयाफिक कमाल

67 / 100

भारत सरकार द्वारा आयोजित 'ग्लोबल इंडिया कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) शिखर सम्मेलन' हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

68 / 100

डूरंड कप फुटबॉल का 133वां संस्करण निम्न में से किन स्थानों पर खेला जाएगा?

  1. कोलकाता
  2. कोकराझार
  3. जमशेदपुर
  4. शिलांग

69 / 100

न्यायाधीश न्यायमूर्ति ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हाल ही में गठित समिति जांच करेगी:

70 / 100

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता (GCPRS) पर वैश्विक सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

71 / 100

हाल ही में संपन्न स्पेन ग्रां प्री कु‍श्‍ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय हैं:

72 / 100

निम्न में से किन दो राज्यों/UT ने अपने लंबित मु्द्दों के समाधान के लिए हाल ही में उच्‍च स्‍तरीय समितियों के गठन किया है?

73 / 100

निम्न में से किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार-2024 के लिए चुना गया है?

74 / 100

यूनाइटेड किंगडम में हाल ही में संपन्न संसदीय चुनाव 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कीर स्टार्मर यूनाइटेड किंगडम के 58वें प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं.
  2. नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं.
  3. हाउस ऑफ कॉमन्स 650 सीटों वाला लोकप्रिय निर्वाचित सदन है.

75 / 100

ईरान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

76 / 100

भारतीय सेना ने हाल ही में किस देश की सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ आयोजित किया था?

77 / 100

हाल ही में समाचारों में देखे गए LOw-Frequency ARray (LOFAR) है:

78 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट’ में किन देशों ने भाग लिया था?

  1. भारत
  2. मंगोलिया
  3. थाईलैंड

79 / 100

डिक स्कूफ ने निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में शपथ ली है?

80 / 100

4 जुलाई 2024 को अमेरिका ने मनाया था:

81 / 100

संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर तीसरा सम्मेलन हाल ही में आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह UN के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर तीसरा सम्मेलन था जो न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था.
  2. पहली बार इस विचार-विमर्श में तालिबान भी शामिल हुआ था.
  3. सम्मेलन अपने एजेंडे पर कोई ठोस प्रगति किए बिना समाप्त हो गया.

82 / 100

हाल ही में संपन्न शंघाई सहयोग संगठन के 24वें शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कजाखस्‍तान की मेजबानी में आयोजित किया गया था.
  2. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
  3. बेलारूस को SCO के 9वें स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया.

83 / 100

न्योमा-चुशुल क्षेत्र, जो हाल ही में बाढ़ के कारण समाचारों में था, किस राज्य/UT में स्थित है?

84 / 100

किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन’ योजना शुरू की है?

85 / 100

हाल ही में चर्चा में रहा मिनामि-तोरिशिमा द्वीप किस महासागर में स्थित है?

86 / 100

1 जुलाई 2024 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह (एस्‍टॉरायड) दिवस
  2. सनदी लेखाकार दिवस (चार्टर्ड अकाउंटेंट डे)
  3. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

87 / 100

हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर विजेता बना.
  2. भारत लगातार दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता बना है.
  3. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जसप्रित बुमराह रहे.

88 / 100

पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने जैमे सैंटोस लतासा को हराकर लियोन मास्टर शतरंज प्रतियोगिता जीता है. जैमे सैंटोस लतासा किस देश के खिलाड़ी है?

89 / 100

पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर राज्यीय नदी लिंक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए हाल ही में निम्न में से किन राज्यों ने एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

  1. मध्य प्रदेश
  2. राजस्थान
  3. उत्तर प्रदेश

90 / 100

एंटोनियो कोस्टा जिन्हें हाल ही में यूरोपीय संघ की यूरोपीय परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया है, किस देश के हैं?

91 / 100

तीन नये आपराधिक कानून को लागू किए जाने का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ये तीनों कानून भारतीय संसद द्वारा पारित हैं.
  2. भारतीय न्‍याय संहिता को सीआरपीसी 1973 के स्थान पर लागू किया गया है.
  3. भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम, भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम 1872 का स्थान लिया है.

92 / 100

‘भारत सेंटर ऑफ ओलंपिक रिसर्च एंड एजुकेशन’ का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

93 / 100

कौन-सा देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल होने वाला 100वां पूर्ण सदस्य बना है?

94 / 100

भारत का पहला ‘चैडविक हाउस: नेविगेटिंग ऑडिट हेरिटेज’ संग्रहालय का हाल ही में किस स्थान पर उद्घाटन किया गया है?

95 / 100

पहला ‘International Dairy Federation Asia-Pacific Summit’ हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

96 / 100

हाल ही में खबरों में रहा बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान (BBP) किस राज्य में स्थित है?

97 / 100

हाल ही में खबरों में रहा पल्लीकरनई मार्शलैंड किस राज्य में स्थित है?

98 / 100

किस देश ने 2030 से शुरू होने वाले पशुधन उत्सर्जन पर दुनिया का पहला कार्बन टैक्स लागू करने की घोषणा की है?

99 / 100

निम्न में से किसे ‘PEN Pinter Prize 2024’ साहित्यिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

100 / 100

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी 'प्रवासन और विकास संक्षिप्त' (Migration and Development Brief) रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत को आवक प्रेषण (रेमिटेन्स) प्राप्त होने का अनुमान है:

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 37%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी