अगस्त 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 110 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 110

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने हाल ही में भारत की आधिकारिक यात्रा की थी. इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वियतनाम को QUAD का सदस्य बनाए जाने पर बात हुई.
  2. दोनों पक्ष दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सहमत हुए.
  3. भारत, वियतनाम को एक्‍ट ईस्‍ट नीति का प्रमुख स्‍तम्‍भ मानता है.

2 / 110

चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

3 / 110

निम्न में से कौन-सी पुस्तक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड से संबंधित है जिनका हाल ही में निधन हो गया?

4 / 110

पेरिस ओलंपिक 2024 के निम्न में से किस स्पर्धा में स्‍वप्निल कुसाले ने पदक जीता है?

5 / 110

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

6 / 110

राज्यपालों का 52वां सम्मेलन हाल ही में आयोजित किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता की थी:

7 / 110

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस अंतरिक्ष मिशन का नाम 'एक्सिओम-4' है.
  2. यह मिशन स्पेसएक्स रॉकेट के ज़रिये लॉन्च होगा.

8 / 110

निम्न में से किसे इसरो और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के प्राथमिक (प्राइम) अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया है?

9 / 110

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने फैसले में SC और ST सूची के भीतर आरक्षण प्रयोजनों के लिए उप-वर्गीकरण की मंजूरी दी है. कोर्ट ने भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत समानता के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं माना है?

10 / 110

शास्‍त्रीय नर्तकी यामिनी कृष्‍णमूर्ति का हाल ही में निधन हो गया. वह निम्न में से किस डांस फॉर्म से संबंधित थीं?

11 / 110

6 अगस्त 2024 को जापानी शहर पर परमाणु बमबारी की थी:

12 / 110

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा हाल ही में जारी यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक (Travel and Tourism Development Index) 2024 में भारत का स्थान है:

13 / 110

डार्क टूरिज्म किसे कहते है जिसकी चर्चा हाल ही में समाचार में रहा है?

14 / 110

महिला पहलवान विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उन्हें कितने किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करनी थी?

15 / 110

RBI की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की अगस्त 2024 को हुई समीक्षा बैठक के सन्दर्भ में निम्न में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. नीति रिपो दर -- 6.50%
  2. बैंक दर -- 6.75%
  3. नकद आरक्षित अनुपात (CRR) -- 4.50%

16 / 110

वैनगंगा और नलगंगा नदियों को जोडने की परियोजना को स्‍वीकृति हाल ही में दी गई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परियोजना महाराष्ट्र और गुजरात के बीच की है.
  2. वैनगंगा, गोदावरी नदी की सहायक नदी है.
  3. इस परियोजना का परिव्यय 85 हजार करोड रुपए है.

17 / 110

कृषि अर्थशास्त्रियों का 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

18 / 110

पहला विज्ञान रत्न पुरस्कार (Vigyan Ratna Puraskar) 2024 से सम्मानित किए जाएंगे:

19 / 110

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है:

20 / 110

1 अगस्त से 7 अगस्त 2024 तक के सप्ताह को मनाया गया था:

21 / 110

निम्न में से कौन-सा राज्य जलवायु परिवर्तन से संबंधित चरम मौसम की घटनाओं के जोखिमों के प्रबंधन के लिए बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बना है?

22 / 110

भारत में दो नए मोर अभयारण्यों की स्थापना की घोषणा हाल ही में की गई है. ये अभयारण्य निम्न में से किन दो राज्यों में होंगे?

23 / 110

भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निम्न में से किस देश ने अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर’ से सम्मानित किया है?

24 / 110

हाल ही में ASEAN-भारत व्यापार समझौता (AITIGA) संयुक्त समिति की 5वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?

25 / 110

किंगि तुहेतिया पूताताऊ ते वेरोहीरो VII निम्न में से किस देश से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?

26 / 110

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के निम्न में से किस/किन उद्यम/ उद्यमों को हाल ही में नवरत्न का दर्जा दिया है?

  1. नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन
  2. सतलुज जल विद्युत निगम
  3. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

27 / 110

प्रधानमंत्री ने 30 अगस्त 2024 को किस राज्य में वधावन बंदरगाह की आधारशिला रखी?

28 / 110

चक्रवात असना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. असना नाम सऊदी अरब द्वारा दिया गया है.
  2. इसकी उत्पत्ति अरब सागर में हुई थी.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

29 / 110

प्रधानमंत्री ने हाल ही में निम्न में से किस शहर में मोंटे कैसिनो युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी?

30 / 110

‘कोणार्क’ किसकी नई किस्म है?

31 / 110

प्रकृति बहाली पर विनियमन (नेचर रेस्टोरेशन लॉ), जो हाल ही में लागू हुआ है, किससे संबंधित है?

32 / 110

न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह रिपोर्ट यौन उत्पीड़न के मुद्दों से संबंधित है.
  2. यह रिपोर्ट तमिल फिल्म उद्योग से संबंधित है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

33 / 110

टैनेजर-1 उपग्रह के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसे अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा ने लॉन्च किया है.
  2. यह उपग्रह कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन के प्रमुख उत्सर्जकों का पता लगा सकता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

34 / 110

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निम्न में से किस देश को चार BHISHM क्यूब्स उपहार में दिए थे?

35 / 110

हाल ही में 'RHUMI- 1' रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया था. इस संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत का पहला पुन: प्रयोग किए जाने योग्य हाइब्रिड रॉकेट है.
  2. इसे इसरो द्वारा लॉन्च किया गया.इसका परीक्षण चेन्नई से किया गया था.

36 / 110

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 हाल ही में मनाया गया था. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस था जो 23 अगस्त 2024 को मनाया गया.
  2. इस दिवस की थीम थी 'चंद्रमा के स्पर्श से भारत की आकांक्षाओं का स्पर्श'.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

37 / 110

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूक्रेन की यात्रा की थी. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. जर्मनी और यूक्रेन की यात्रा के दूसरे चरण में वे यूक्रेन गए थे.
  2. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा थी.
  3. भारत और यूक्रेन के बीच 1993 में राजनायिक संबंधों की स्थापना हुई थी.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

38 / 110

भारत ने किस देश के साथ मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के दूसरा संस्करण हाल ही में आयोजित किया था?

39 / 110

पावेल डुरोव निम्न में से किस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जिन्हें कथित विभिन्न अपराधों के लिए हाल ही में पेरिस में गिरफ्तार किया गया था?

40 / 110

लिथियम ब्राइन प्राप्ति के कारण अटाकामा साल्ट मैदान के नीचे खिसकने की चर्चा हाल में सुर्खियों में रहा है. यह मैदान किस देश में है?

41 / 110

किस देश ने भारत को पनडुब्बी रोधी युद्ध उपकरण सोनोबॉय (Sonobuoys) की संभावित बिक्री को मंजूरी दी है?

42 / 110

‘विज्ञान धारा’ योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसे तीन योजनाओं को मिलाकर लॉन्च किया गया है.
  2.  इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

43 / 110

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसे 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का प्रस्ताव है.
  2. यह अरविंद पनगढ़िया समिति की सिफारिशों पर आधारित है.
  3. यह 10,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

44 / 110

निम्न में से किसे 26वें सीएट पुरस्कार मे 'वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर' से सम्मानित किया गया है?

45 / 110

वर्तमान में केंद्रीय गृह सचिव हैं:

46 / 110

स्विट्जरलैंड के लुसाने में हाल ही में संपन्न डायमंड लीग 2024 प्रतियोगिता में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के विजेता हैं:

47 / 110

हाल ही में, वैज्ञानिकों ने किस ग्रह/उपग्रह पर तरल पानी का एक भंडार खोजा है?

48 / 110

हाल ही में समाचारों में देखा गया काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPS) किस राज्य में स्थित है?

49 / 110

विश्व बैंक ने दुनिया का पहला कार्बन रिमूवल बॉन्ड जारी किया है. इसका उद्देश्य है/हैं:

  1. अमेज़न वर्षावन का पुनर्वनीकरण
  2. जीवाश्म इंधनों को चरणबद्ध खत्म करना
  3. नाभकीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करना

50 / 110

पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया:

51 / 110

भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंध के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम दूसरी बार भारत आए थे.

मलेशिया 'इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस' में शामिल होगा.
भारत, मलेशिया को चावल निर्यात के बदले में पाम ऑइल का आयात करेगा.

52 / 110

हाल ही में संपन्न सीआईआई भारत अफ्रीका व्यापार सम्मेलन 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 19वां सीआईआई भारत अफ्रीका व्यापार था जो डरबन में आयोजित किया गया था.
  2. इस सम्मेलन का विषय था - एक भविष्य का निर्माण.
  3. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

53 / 110

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में पोलैंड की यात्रा पर थे. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में पोलैंड गए थे.
  2. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 45 वर्षों के बाद पोलैंड दौरा था.
  3. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर हुई.

54 / 110

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

55 / 110

प्रख्यात वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाते हैं?

56 / 110

निम्नलिखित में से किस कपड़ा उत्पाद को 'ओको-टेक्स प्रमाणन' (OEKO-TEX Certification) हाल ही में प्राप्त हुआ है?

57 / 110

निम्न में से किस संगठन ने हाल ही में बहुआयामी भेद्यता सूचकांक (MVI) जारी किया है?

58 / 110

हाल ही में शुरू किया गया कृषि-डीएसएस (Krishi-DSS) क्या है?

59 / 110

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया?

60 / 110

रक्षा मंत्री ने किस स्थान पर हाल ही में क्षेत्रीय समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया केंद्र का उद्घाटन किए थे?

61 / 110

किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ शुरू की है?

62 / 110

हाल की एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ा जीनोम किस पशु का होता है?

63 / 110

19 अगस्त, 2024 को भारत भर में दिखाई देने वाली चंद्र परिघटना थी:

  1. सुपरमून
  2. ब्लू मून
  3. फुल मून

64 / 110

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 21 अगस्त 20024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजली दिवस
  3. विश्व मानवतावादी दिवस

65 / 110

भारत की मेजबानी में हाल ही में वॉयस ऑफ ग्‍लोबल साउथ शिखर सम्मेलन 2024 आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीसरा सम्मेलन था जो नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का विषय था- बेहतर भविष्य के लिए सशक्त ग्‍लोबल साउथ.
  3. सम्‍मेलन में, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा संकट पर चर्चा हुई.

66 / 110

भारत और जापान के बीच हाल ही में संपन्न 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता थी जो दिल्ली में आयोजित की गई थी.
  2. इस वार्ता में भारत के वित्त मंत्री और विदेश मंत्री ने भाग लिया.
  3. भारत अमेरिका, रूस, जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ 2+2 वार्ता आयोजित करता है.

67 / 110

डेंगीऑल (DengiAll) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भारत की स्वदेशी टेट्रावैलेंट डेंगू वैक्सीन है.
  2. इसे पैनेसिया बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है.

68 / 110

हाल ही में किस मुद्दे पर रिक्लेम द नाइट (Reclaim the Night) मार्च का आयोजन किया गया था?

69 / 110

किस देश ने हाल ही में 'AIM-174B' मिसाइल तैनात की है?

70 / 110

हाल ही में फैम्बोंग्लो वन्यजीव अभयारण्य (Fambonglho Wildlife Sanctuary) में एक अनोखी आर्किड प्रजाति, गैस्ट्रोडिया इंडिका (Gastrodia indica) की खोज की गई है, जो कभी अपना फूल नहीं खोलती. यह अभयारण्य किस राज्य/UT में है?

71 / 110

भारत के 3 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) का दर्जा दिया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. नंजरायन पक्षी अभयारण्य -- तमिलनाडु
  2. काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य – गुजरात
  3. तवा जलाशय -- मध्य प्रदेश

72 / 110

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं:

73 / 110

निम्न में से किस फिल्म को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म घोषित किया गया?

74 / 110

थाईलैंड की संसद ने देश का नया प्रधानमंत्री चुना है:

75 / 110

15 अगस्त 2024 को मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 78 वर्ष सम्‍पन्‍न हुआ.
  2. पंडित नेहरू के बाद सबसे ज्यादा बार लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी के नाम है.
  3. स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय 'विकसित भारत@2047' था.

76 / 110

इसरो ने हाल ही में 'EOS-08' का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. EOS-08 एक प्रकार का संचार उपग्रह है जो 6G सेवा के लिए उपयुक्त है.
  2. यह प्रक्षेपण SSLV-D3 प्रक्षेपण यान (रॉकेट) के माध्यम से किया गया.
  3. इस उपग्रह को पृथ्वी से 475 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित किया गया.

77 / 110

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2024 में कौन-सी संस्था समग्र श्रेणी में शीर्ष स्थान पर है?

78 / 110

हाल ही में, दुनिया का सबसे पुराना कैलेंडर किस देश में खोजा गया है?

79 / 110

14 अगस्त 2024 को भारत में मनाया गया था:

  1. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
  2. मातृ पोषण दिवस
  3. राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस

80 / 110

विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है?

81 / 110

पहली वैश्विक महिला कबड्डी लीग 2024 आयोजित होगी:

82 / 110

थाईलैंड के प्रधानमंत्री जिन्हें वहाँ की संवैधानिक न्यायालय ने हाल ही में बर्खास्त कर दिया है, हैं:

83 / 110

विदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्‍यम जयशंकर ने हाल ही में निम्न में से किस देश में जल और सीवरेज नेटवर्क की भारतीय वित्त पोषित परियोजना का उद्घाटन किया था?

84 / 110

भारत ने हाल ही में 'गौरव' का सफल परीक्षण किया था. इस परीक्षण के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गौरव, भारत का पहला लंबी दूरी तक मार करने वाला ग्‍लाईड बम है.
  2. यह परीक्षण DRDO ने वायु सेना के 'सुखोई-30 मार्क-1' लडाकू विमान से किया था.
  3. गौरव आरसीआई द्वारा स्वदेश में निर्मित और विकसित किया गया है.

85 / 110

निम्न में से किस उच्च न्यायालय ने अपने स्थापना का प्लैटिनम जुबली हाल ही में  मनाया है?

86 / 110

वैज्ञानिकों ने हाल ही में तुर्काना झील का एक व्यापक सर्वेक्षण किया था. यह झील किस देश में स्थित है?

87 / 110

निम्न में से किस देश ने भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रैंड-कॉलर ऑफ द ऑर्डर’ से सम्मानित किया है?

88 / 110

हाल ही में संपन्न सैन्य अभ्यास 'उदारा शक्ति 2024' में भारत ने भाग लिया था. इस अभ्यास में शामिल हुआ/हुए था/थे:

  1. मलेशिया
  2. श्रीलंका
  3. जापान

89 / 110

हिंद महासागर की तीन संरचनाओं का नाम भारत द्वारा प्रस्तावित नाम पर रखा गया है. ये नाम हैं:

90 / 110

अमन सहरावत ने निम्न में से किस स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीता है?

91 / 110

10 अगस्‍त 2024 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. विश्‍व जैव ईंधन दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
  3. विश्‍व हाथी दिवस

92 / 110

बांग्लादेश में हाल ही गठित अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त किए गए हैं:

93 / 110

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में निम्न में से किन देशों की यात्रा की थी?

94 / 110

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 33वें ओलिम्पिक खेलों में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में रजत पदक जीता है. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक किसने जीत?

95 / 110

हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत 6 पदकों के साथ, पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा.
  2. 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद यह भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
  3. समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नीरज चोपड़ा और मनु भाकर थे.

96 / 110

हाल ही में संपन्न 2024 पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के पदक तालिका के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अमेरिका और चीन दोनों ने बराबर स्वर्ण पदक जीते.
  2. जापान 20 स्वर्ण सहित 45 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  3. जापान ने ऑस्ट्रेलिया से अधिक पदक जीते.

97 / 110

हाल ही में संपन्न 2024 पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. समापन समारोह में इन खेलों की मशाल लॉस एंजेलिस को सौंपी गई.
  2. 2024 पेरिस ओलंपिक का शुभंकर ओलंपिक फ़्रीज था.
  3. पेरिस ओलंपिक में सबसे ज़्यादा एथलीट चीन के थे.

98 / 110

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में किसे पराजित कर कांस्य पदक जीता है?

99 / 110

भारतीय स्टेट बैंक के नए (अगस्त 2024 में) अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

100 / 110

'अस्त्र Mk-1' निम्न में से क्या है जिसके उत्पादन को हाल ही में मंजूरी दी गई है?

101 / 110

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही में 'स्ट्रैटेजिक कॉनड्रम्स: रीशेपिंग इंडियाज फॉरेन पॉलिसी' नाम के पुस्तक का विमोचन किया था. इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?

102 / 110

सबीना शोल समुद्री विवाद हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह किन दो देशों के बीच का एक विवादित क्षेत्र है?

103 / 110

निम्नलिखित में से किस भुगतान कंपनी ने अपनी नई 'भुगतान पासकी सर्विस' (Payment Passkey Service) शुरू की है?

104 / 110

'आईएनएस अरीघात' हाल के दिनों में समाचार के सुर्खियों में रहा है. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भारत की परमाणु ऊर्जा चालित दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है.
  2. इसे चेन्नई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

105 / 110

हाल ही में लॉन्च 'समुद्र प्रताप' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भारत का पहला स्वदेश निर्मित प्रदूषण नियंत्रण पोत है.
  2. इसका निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा किया गया है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

106 / 110

देश में विदेशी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए यूजीसी नियमों के तहत आशय पत्र प्राप्त करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय कौन-सा है?

107 / 110

हाल ही में शुरू की गई 'बंगाल मिडिल ईस्ट एक्सप्रेस (BMEx)' कंटेनर पोत सेवा हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स को किस बंदरगाह से जोड़ेगी?

108 / 110

अगस्त 2024 में, किस राज्य की विधानसभा ने महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने वाला विधेयक पारित किया?

109 / 110

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?

110 / 110

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की नई परिभाषा के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे किसी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ‘पूर्ण साक्षर’ के बराबर माना जाएगा?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 45%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी