EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अप्रैल 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अप्रैल 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

अप्रैल 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अप्रैल 2023 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (International Day of Zero Wastes) पहली बार मनाया गया:

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (International Day of Zero Wastes) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य अधिक टिकाऊ और अपशिष्ट मुक्त दुनिया के निर्माण को बढ़ावा देना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर, 2022 को एक प्रस्ताव पारित कर, 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस के रूप में नामित किया था.

2 / 50

30 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाया था:

  1. राजस्थान
  2. मध्य प्रदेश
  3. महाराष्ट्र

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) मनाया जाता है. 1949 में इसी दिन जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.

3 / 50

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान की स्वतः लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परीक्षण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अन्‍तरिक्ष केन्‍द्र से किया गया था.
  2. यह परीक्षण वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया गया था.
  3. RLV को DRDO व वायुसेना की मदद से बनाया गया है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान की स्वतः लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह परीक्षण कर्नाटक में चित्रदुर्ग के परीक्षण रेंज में RLV LEX प्रक्षेपण यान से किया गया था. परीक्षण के दौरान वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने प्रक्षेपण-यान को साढ़े चार किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाकर छोड़ दिया. RLV को भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) व वायुसेना (IAF) की मदद से बनाया गया है.

4 / 50

केंद्र सरकार ने हाल ही में नई विदेश व्यापार नीति (FTP) की घोषणा की थी. इस नीति में 2030 तक देश के निर्यात का लक्ष्य है:

केंद्र सरकार ने 31 मार्च को नई विदेश व्यापार नीति (FTP) की घोषणा की. इसकी घोषणा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने की. इसका उद्देश्य देश के निर्यात को 2030 तक 2,000 अरब डॉलर तक पहुंचाना, भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाना और ई-वाणिज्य निर्यात को बढ़ावा देना है.

5 / 50

निम्न में से किस संस्थान ने हाल ही में अपनी हीरक जयंती मनाई थी?

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 1 अप्रैल 2023 को अपनी हीरक जयंती मनाई. CBI की स्थापना इसी दिन 1963 में को गृह मंत्रालय के प्रस्‍ताव के जरिए की गई थी.

6 / 50

1 अप्रैल को निम्न में से किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ओडिशा दिवस (Odisha Day) मनाया जाता है. 1936 में इसी दिन ओडिशा को स्वतंत्र राज्य बनाया गया था. इस प्रकार 2023 में 87वां ओडिशा दिवस मनाया गया.

7 / 50

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपना स्थापना दिवस कब मनाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस (RBI Foundation Day) मनाया जाता है. इसकी स्थापना इसी दिन 1935 में हुई थी.

8 / 50

विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है.

9 / 50

अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने चंद्रमा की परिक्रमा करने वाली चार अंतरिक्ष यात्रियों की टीम की घोषणा की है. नासा इसके लिए 2024 के अंत में निम्न में से किस मिशन को रवाना करेगा?

अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की परिक्रमा करने वाली चार अंतरिक्ष यात्रियों की टीम की घोषणा की है. नासा इसके लिए 2024 के अंत में आर्टेमिस-2 मिशन रवाना करेगा.

10 / 50

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने हाल ही में नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की थी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच एक एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने पर विचार किया गया. यह जांच चौकी कहाँ स्थापित की जाएगी?

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक 3 से 5 अप्रैल तक भारत यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में दोनों देशों ने आर्थिक और विकास साझेदारी, व्यापार सुविधा और सम्‍पर्क, निवेश, ऊर्जा तथा अंतरिक्ष और स्टार्टअप सहित नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. दोनों देश भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं. यह चौकी जयगांव के पास स्थापित होगी.

11 / 50

मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर हाल ही में जारी सूची के अनुसार दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं:

प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं.

12 / 50

द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-23’ का 10वां संस्करण हाल ही में आयोजित किया गया था. इसमें भारत के साथ हिस्सा लिया था:

भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-23’ का 10वां संस्करण 03 से 08 अप्रैल 2023 तक कोलंबो में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में दोनों सेनाओं के युद्धपोत और हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया.

13 / 50

निम्न में से किस तिथि को ‘विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (International Day of Sport for Development and Peace) मनाया जाता है. किसी भी व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों का अहम योगदान होता है. अतः खेलों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

14 / 50

ब्रिटेन ने हाल ही में व्यापक एवं प्रगतिशील ट्रांस-पैसिफिक भागीदारी समझौते (CPTPP) पर हस्ताक्षर किया है. CPTPP के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. CPTPP एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है.
  2. CPTPP के मूल समझौते पर 8 मार्च, 2018 को सैंटियागो, चिली में हस्ताक्षर किये गए थे.
  3. अमेरिका इसका सदस्य नहीं है.

ब्रिटेन ने हाल ही में व्यापक एवं प्रगतिशील ट्रांस-पैसिफिक भागीदारी समझौते (CPTPP) पर हस्ताक्षर किया है. CPTPP एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है. इस समझौते पर 8 मार्च, 2018 को सैंटियागो, चिली में हस्ताक्षर किये गए थे. ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर और वियतनाम इसमें शामिल हैं.

15 / 50

राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) 2023 मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को देशभर में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ (National Maritime Day) मनाया जाता है. इस वर्ष (5 अप्रैल 2023 को) राष्ट्रीय समुद्री दिवस का 60वां संस्करण मनाया गया.

16 / 50

अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता एवं खनन कार्य में सहायता दिवस (IMAD) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 4 अप्रैल को पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता एवं खनन कार्य में सहायता दिवस’ (IMAD) मनाया जाता है. यह दिवस बारूदी सुरंगों (landmines) की वजह से पैदा हुए खतरे से सुरक्षा प्रदान करने, स्वास्थ्य और जीवन से सम्बंधित परेशानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

17 / 50

अल-अक्सा मस्जिद निम्न में से किस स्थान पर है, जिसे लेकर हाल ही में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बड़ गया है?

यरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली पुलिस के छापे के बाद क्षेत्र में तनाव चरम पर है. मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा मस्जिद को मुसलमानों द्वारा इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है.

18 / 50

निम्न में से कौन-सा देश हाल ही में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन 'नाटो' (NATO) का 31वां सदस्य बना है?

फिनलैंड आधिकारिक तौर पर 4 अप्रैल को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन 'नाटो' (NATO) का 31वां सदस्य बन गया. वहीं, फिनलैंड के पड़ोसी देश स्वीडन ने भी नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन किया है, लेकिन तुर्की और हंगरी की आपत्तियों ने प्रक्रिया में देरी की है.

19 / 50

फीफा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीमों की नवीनतम रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है:

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने 6 अप्रैल 2023 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीमों की नवीनतम रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में अर्जेंटीना ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में शीर्ष पांच टीमें अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम और इंग्लैंड हैं.

20 / 50

लंदन स्थित संस्थान ‘टाइम आउट’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार सार्वजनिक परिवहन के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल भारतीय शहर है/हैं:

लंदन स्थित संस्थान ‘टाइम आउट’ ने सार्वजनिक परिवहन के लिए दुनिया के 19 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची हाल ही में जारी की थी. इस सूची में शामिल होने वाला मुंबई एकमात्र शहर था.

21 / 50

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वायुसेना के निम्न में से किस हवाई अड्डे से सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थीं?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल को असम के तेजपुर वायुसेना अड्डे से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थीं. भारतीय राष्ट्रपति तीनों सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं.

22 / 50

चालू वित्त वर्ष (2023-24) की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के बाद निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रीपो दर - 6.50 प्रतिशत
  2. स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर - 6.25 प्रतिशत
  3. बैंक दर - 6.75 प्रतिशत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 4-6 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. यह चालू वित्त वर्ष (2023-24) की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में RBI ने प्रमुख नीतिगत दर रीपो 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा. रेपो दर के साथ स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर 6.25 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर तथा बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है.

23 / 50

7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया?

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जानकारी और जागरूकता का प्रसार करना है. इस वर्ष यानी 2023 में विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य’ है.

24 / 50

9 अप्रैल 2023 को निम्न में से किस अर्ध-सैनिक बल ने 58वां शौर्य दिवस मनाया था?

केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ (Valour Day) मनाती है. इस वर्ष यानी 2023 में 58वां शौर्य दिवस मनाया गया. आज के ही दिन अप्रैल 1965 में पाकिस्तानी सीमा से लगे हुए भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए पाकिस्तान सेना ने ‘डेज़र्ट हॉक’ ऑपरेशन चलाया था.

25 / 50

निम्न में से कौन राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी नहीं है?

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया है. साथ ही आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता की पात्रता शर्तों को पूरा किया है. गुजरात में राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता मिलने के बाद आम आदमी पार्टी चार राज्यों - दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टी बन गई है.

26 / 50

भारतीय गणितज्ञ जिन्हें सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है, हैं:

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ और सांख्यिकीविद् सीआर राव को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार को सांख्यिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के समान माना जाता है.

27 / 50

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने हाल ही में वार्षिक रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर का अनुमान है:

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने हाल ही में वार्षिक रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट में विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था की आर्थ‍िक वृद्धि दर वित्तीय वर्ष 2023 में 2.8 प्रतिशत और 2024 में 3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर बीस आधार अंकों की कमी के साथ 5.9 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया है.

28 / 50

अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस’ (International Day of Human Space Flight) मनाया जाता है. यह दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवता के लिए अंतरिक्ष युग की शुरूआत करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

29 / 50

10 अप्रैल 2023 को विश्व होम्योपैथिक दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है. विश्व होम्योपैथिक दिवस होम्योपैथिक के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमूअल हैनिमैन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. हैनिमैन का जन्म जर्मनी में 10 अप्रैल 1755 को हुआ था. इस वर्ष (2023 में) हैनिमैन की 268वीं जयंती मनाई गयी. इस वर्ष यानी 2023 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘One Health, One Family’ है.

30 / 50

11 अप्रैल 2023 को भारत में निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है. यह दिवस मनाने वाला भारत दुनिया का पहला देश है.

31 / 50

रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में आयोजित की गई थी:

रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में 9 से 11 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. सम्मेलन में अमरीका, ब्रिटेन, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका, बंगलादेश और कीनिया के प्रतिनिधि ने भाग लिया.

32 / 50

हाल ही में संपन्न जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
  2. यह बैठक भारत की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.
  3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी.

जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 12-13 अप्रैल को वॉशिंग्टन डीसी में आयोजित की गई थी. यह बैठक भारत की जी20 की अध्यक्षता के अन्तर्गत आयोजित की गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और भारतीय रिजर्ब बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की थी.

33 / 50

हाल ही में संपन्न 19वें एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप 2023 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है:

19वां एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप 2023 का आयोजन 9 से 14 अप्रैल तक कजाकिस्‍तान के अस्‍ताना में किया गया था. इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण 4 रजत 9 कांस्य सहित कुल 20 पदकों के साथ कजाखस्तान पहले स्थान पर रहा. 1 स्वर्ण 3 रजत 10 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ भारत सातवें स्थान पर रहा. भारत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक अमन सहरावत ने जीता.

34 / 50

15 अप्रैल 2023 को निम्न में से किस राज्य ने अपनी स्थापना की प्लैटिनम जुबली यानी 75वीं वर्षगांठ मनाई थी?

हिमाचल प्रदेश 15 अप्रैल 2023 को अपनी स्‍थापना की प्लैटिनम जुबली यानी 75वीं वर्षगांठ मनाई. इस अवसर पर मुख्य समारोह जनजातीय जिले लाहौल-स्‍पीति के काजा में आयोजित किया गया था. इसकी अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने किया था.

35 / 50

विश्व चगास रोग दिवस मनाया जाता है:

14 अप्रैल 2023 को चौथा विश्व चगास रोग दिवस (World Chagas Disease Day) मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पीड़ितों और स्वस्थ लोगों में इस रोग से बचाव और नियंत्रण की जानकारी साझा करना है.

36 / 50

14 अप्रैल 2023 को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती थी:

प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई जाती है. उनका जन्म इसी दिन 1891 में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में हुआ था. 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब की 132वीं जयंती थी. बाबा साहेब को आधुनिक भारत का निर्माता और भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता थे.

37 / 50

प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को राष्ट्र, जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को नमन करता है. यह हत्याकांड किस वर्ष हुआ था?

प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को राष्‍ट्र, जलियांवाला बाग हत्‍याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) की बरसी पर शहीदों को नमन करता है. इसी दिन ही सन 1919 में ब्रिटिश आर्मी का ब्रिगेडियर जनरल डायर ने अमृत्सर के जलियांवाला बाग में निहत्‍थी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं. इस जघन्य हत्याकांड में 1000 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. 13 अप्रैल 1923 को इस निर्मम हत्याकांड के 104 वर्ष पूरे हो गए हैं.

38 / 50

13 अप्रैल 2023 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को सियाचिन दिवस (Siachen Day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 1984 में लद्दाख के सियाचिन में भारतीय सेना को विजय मिली थी. इस वर्ष 2023 में 39वां सियाचिन दिवस मनाया गया. सियाचिन ग्‍लेशियर पर भारतीय सेना ने पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर तिरंगा फहराया था. सेना के इसी जज्‍बे और जोश को सलाम करने के मकसद से यह दिवस मनाया जाता है.

39 / 50

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर हाल ही में निम्न में से किस देश में संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह अध्यक्षता की थी?

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर डॉ. जयशंकर 10 से 15 अप्रैल तक युगांडा और मोजांबिक की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने मोजांबिक के विदेश मंत्री के साथ संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह अध्यक्षता की थी.

40 / 50

फेमिना मिस इंडिया 2023 की विजेता चुनी गई हैं:

राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को फेमिना मिस इंडिया विजेता के रूप में ताज पहनाया गया. नंदिनी को इम्फाल में 15 अप्रैल को आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2023 ग्रैंड फिनाले में विजेता चुना गया. यह फेमिना मिस इंडिया का 59वां संस्करण था.

41 / 50

महिला-20 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

महिला-20 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक हाल ही में राजस्‍थान के जयपुर में आयोजित की गई थी. इस बैठक में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी स्थिति में सुधार करने पर चर्चा हुई. W-20, G-20 का आधिकारिक समूह है, जिसकी स्थापना 2015 में तुर्की की अध्यक्षता में लैंगिक समानता के लिए की गई थी. W-20 की अध्‍यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा हैं.

42 / 50

प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है. यूनेस्को ने भारत में कितने स्थानों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया है?

प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है. यूनेस्को ने भारत में 40 स्थानों, शहर, इमारतों, गुफाओं आदि को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया है. इनमें 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और 1 मिश्रित धरोहर शामिल हैं.

43 / 50

विश्व हीमोफिलिया दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 17 अप्रैल को ‘विश्व हीमोफिलिया दिवस’ मनाया जाता है. यह दिवस फ्रैंक शनाबेल (Frank Schnabel) के जन्म दिन पर मनाया जाता है. फ्रैंक की 1987 में संक्रमित खून के कारण एड्स होने से मौत हो गई थी. फ्रैंक शनाबेल ने 1963 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हेमोफीलिया की स्थापना की थी. हीमोफीलिया एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसमें खून का थक्का (clot) बनने की प्रक्रिया बाधित होती है.

44 / 50

निम्न में से किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस (World Art Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस (World Art Day) मनाया जाता है. विश्व कला दिवस लियोनार्डो डा विंकी (Leonardo da Vinci) की याद में मनाते हैं. आज ही के दिन इनका जन्म इटली में हुआ था. लिओनार्दो महान चित्रकार, मूर्तिकार, वास्तुशिल्पी, संगीतज्ञ, कुशल यांत्रिक, इंजीनियर तथा वैज्ञानिक थे.

45 / 50

वैश्विक आबादी के मामले में संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वर्ष 2030 तक भारत की आबादी चीन से अधिक हो जाएगी.
  2. भारत में अमेरिका, अफ्रीका या यूरोप की पूरी आबादी से अधिक लोग रहते हैं.
  3. भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की हो सकती है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) के वर्ल्ड पॉपुलेशन डैशबोर्ड के अनुसार 2023 मध्य तक के अनुमानों के अनुसार भारत की आबादी 1.4286 अरब हो गई है यह चीन की आबादी 1.4257 अरब से कुछ ज्यादा है. दुनिया की लगभग 2.4% भूमि वाला देश भारत कुल वैश्विक आबादी के लगभग पांचवें हिस्से का घर है. देश की अर्थव्यवस्था 2025-26 तक 5 ट्रिलियन डॉलर और 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की हो सकती है.

46 / 50

निम्न में से किन दो राज्यों ने सीमा विवाद के निपटारे के लिए हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

असम और अरुणाचल प्रदेश ने दोनों राज्यों के बीच अंतर-राज्य सीमा विवाद के निपटारे के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने किया.

47 / 50

केन्द्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय क्‍वांटम मिशन को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इस मिशन को छह हजार करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
  2. यह मिशन अंतर्राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र से जुड़ा है.
  3. इस मिशन का उद्देश्य 50-1000 क्यूबिट्स क्षमता का क्वांटम कंप्यूटर विकसित करना है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय क्‍वांटम मिशन (NQM) का उद्देश्य क्वांटम टेक्नोलॉजी पर आधारित आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देना है. इस मिशन को 2023-24 से सात वर्ष की अवधि के लिए छह हजार करोड रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है. अमेरिका, चीन, फ्रांस, कनाडा, फिनलैंड और ऑस्ट्रिया पहले से ही क्वांटम तकनीक के क्षेत्र व इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. इस मिशन के तहत आगामी आठ वर्षों में भारत का लक्ष्य इंटरमीडिएट स्केल क्वांटम कंप्यूटर को विकसित करना है.

48 / 50

पहला वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन हाल ही में आयोजित किया गया था:

पहला वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन 20-21 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसमें विदेशों के लगभग 171 प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों ने हिस्सा लिया.

49 / 50

किस दिनांक को विश्व यकृत दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में लीवर की बीमारियां मृत्यु का 10वां सबसे आम कारण है.

50 / 50

सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस सिविल सेवकों को स्वयं को नागरिकों के लिए पुनर्समर्पित करने तथा अपनी वचनबद्धता को पुनर्सज्जित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top