विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का नई दिल्ली में आयोजन

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इसका आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया था. इसका समापन राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद की जयंती) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुआ.
  • इसमें देशभर से चयनित लगभग 3,000 युवा नेताओं ने भाग लिया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय भारतीय प्रवासी (Diaspora) के प्रतिनिधि भी शामिल थे.
  • इसमें शामिल प्रतिभागियों का चयन एक त्रि-स्तरीय प्रक्रिया (डिजिटल क्विज़, निबंध लेखन और राज्य स्तरीय विजन प्रस्तुतियाँ) के माध्यम से किया गया था.
  • पीएम मोदी ने युवाओं को ‘जनरेशन जेड’ (Gen Z) और राष्ट्र निर्माण के सारथी के रूप में संबोधित किया. उन्होंने ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ (संस्कृति, सामग्री और रचनात्मकता) पर जोर दिया और भारतीय महाकाव्यों (रामायण, महाभारत) को गेमिंग की दुनिया में लाने का सुझाव दिया.

VBYLD 2026 के मुख्य विषय

  • भारतीय समाधानों के लिए डिजाइन तैयार करना.
  • सामाजिक कार्यों के लिए हैकाथॉन और तकनीकी समाधान.
  • शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता: युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना.

VBYLD: एक दृष्टि

  • VBYLD का पूरा नाम Viksit Bharat Young Leaders Dialogue है. यह प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत @ 2047’ के विजन को साकार करने में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए बनाया गया एक मंच है.
  • यह संवाद प्रधानमंत्री के उस आह्वान का हिस्सा है जिसमें उन्होंने 1 लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है.