सुनीता विलियम्स ने नासा से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की
भारतीय मूल की प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने नासा (NASA) से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी है. नासा ने आधिकारिक तौर पर 21 जनवरी 2026 को उनके संन्यास की जानकारी साझा की.
महत्वपूर्ण बिन्दु
- उन्होंने अपने करियर में कुल 608 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं, जो किसी भी नासा अंतरिक्ष यात्री के लिए दूसरा सबसे लंबा समय है.
- उनके नाम 9 स्पेसवाक का रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने कुल 62 घंटे और 6 मिनट अंतरिक्ष में चहलकदमी की. यह किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा किया गया सबसे अधिक समय है.
- वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मैराथन दौड़ने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति हैं.
- सुनीता विलियम्स का आखिरी मिशन काफी चर्चा में रहा था. वे जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर के पहले क्रू टेस्ट के लिए गई थीं. तकनीकी खराबी के कारण उनका 8 दिन का मिशन लंबा खिंच गया और वे मार्च 2025 में SpaceX के क्रू-9 कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर वापस लौटीं.
