गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें गणतंत्र दिवस (2026) के अवसर पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों के लिए 70 वीरता पुरस्कारों (Gallantry Awards) को मंजूरी दी है. जल्द ही राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रक्षा अलंकरण समारोह में इन्हें औपचारिक रूप से प्रदान किया जाएगा.

🎖️ वीरता पुरस्कारों का वर्गीकरण

पुरस्कार का नामसंख्यामुख्य विवरण
अशोक चक्र (Ashok Chakra)01शांति काल का सर्वोच्च सम्मान
कीर्ति चक्र (Kirti Chakra)03शांति काल का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार
शौर्य चक्र (Shaurya Chakra)13आमने-सामने की मुठभेड़ में अदम्य साहस के लिए
बार टू सेना मेडल (Bar to Sena Medal)01अदम्य साहस के लिए दोबारा मिलने वाला पदक
सेना मेडल (Sena Medal – Gallantry)44थल सेना के बहादुर सैनिकों के लिए
नौ सेना मेडल (Nao Sena Medal – Gallantry)06नौ सेना के बहादुर सैनिकों के लिए
वायु सेना मेडल (Vayu Sena Medal – Gallantry)02वायु सेना के बहादुर पायलटों/कर्मियों के लिए

🎖️ सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त करने वाले नायकों के नाम

अशोक चक्र (01): यह शांति काल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है.

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (वायुसेना): अंतरिक्ष मिशन Axiom-4 के दौरान उनके असाधारण साहस और तकनीकी कौशल के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

कीर्ति चक्र (03): यह शांति काल का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है.

  1. ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर (वायुसेना): अंतरिक्ष यात्री और गगनयान मिशन के प्रमुख.
  2. मेजर अर्शदीप सिंह (थल सेना): आतंकवाद विरोधी अभियान में अदम्य साहस के लिए.
  3. नायब सूबेदार डोलेश्वर सुब्बा (थल सेना): सीमा पर साहसी कार्रवाई के लिए.

शौर्य चक्र (13 – प्रमुख नाम): इस सूची में सबसे खास नाम भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों का है जिन्होंने अपनी वीरता से नया इतिहास रचा:

  • लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के.
  • लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए.

बार टू सेना मेडल (01): यह सम्मान अदम्य साहस के लिए दोबारा मिलने वाला पदक है.

यह सम्मान मेजर आर. वेंकटेश (Major R. Venkatesh) को दिया गया है. (इन्हें पहले भी सेना मेडल मिल चुका है, यह दोबारा वीरता दिखाने के लिए ‘बार’ दिया गया है).

कर्नल सोफिया कुरैसी को विशिष्ट सेवा पदक

  • 77वें गणतंत्र दिवस (2026) के अवसर पर कर्नल सोफिया कुरैसी (Col. Sofia Qureshi) को प्रतिष्ठित ‘विशिष्ट सेवा पदक’ (Vishisht Seva Medal – VSM) से सम्मानित किया गया है.
  • उन्हें यह पुरस्कार सेना में उनकी विशिष्ट सेवा, असाधारण कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए दिया गया है.
  • कर्नल सोफिया कुरैसी का नाम इतिहास में इसलिए भी दर्ज है क्योंकि वह किसी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास (Multinational Military Exercise) में भारतीय सेना के दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी थीं. उन्होंने 2016 में ‘Exercise Force 18’ में 18 देशों के दल का नेतृत्व किया था.
  • विशिष्ट सेवा पदक (VSM), सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के कर्मियों को अत्यंत उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.