नासा ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मेडिकल निकासी की
नासा (NASA) के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक बीमार अंतरिक्ष यात्री को सफलतापूर्वक वापस धरती पर लाया गया. यह घटना अंतरिक्ष विज्ञान और चालक दल की सुरक्षा के लिहाज से एक ऐतिहासिक मोड़ मानी जा रही है.
इस मिशन से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ
यह निकासी SpaceX Crew-11 मिशन के लिए की गई थी, जो अगस्त 2025 में शुरू हुआ था. इस दल में चार सदस्य शामिल थे:
- जेना कार्डमैन (Zena Cardman) – नासा (NASA)
- माइक फिन्के (Mike Fincke) – नासा (NASA)
- किमिया युई (Kimiya Yui) – जाक्सा (JAXA, जापान)
- ओलेग प्लैटोनोव (Oleg Platonov) – रॉसकॉस्मॉस (Roscosmos, रूस)
ISS के 25 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण पूरे मिशन को बीच में ही रोककर मेडिकल निकासी करनी पड़ी. हालांकि रूस ने दशकों पहले अपने कुछ मिशनों के साथ ऐसा किया था, लेकिन नासा के लिए यह पहली बार था.
निकासी का कारण
- चालक दल के एक सदस्य (जिसकी पहचान गोपनीयता के कारण उजागर नहीं की गई है) को धरती पर मौजूद एडवांस डायग्नोस्टिक टेस्ट और देखभाल की आवश्यकता थी.
- यह मिशन अपने निर्धारित समय से लगभग एक महीना पहले ही समाप्त कर दिया गया. मूल योजना के अनुसार इसे फरवरी 2026 के अंत तक चलना था.
- नासा के नए प्रशासक जेरेड आइजैकमैन (Jared Isaacman) के नेतृत्व में यह बड़ा फैसला लिया गया ताकि अंतरिक्ष यात्री के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके.
वापसी की प्रक्रिया
- चालक दल का SpaceX Dragon कैप्सूल 14 जनवरी 2026 को ISS से अलग हुआ.
- 15 जनवरी 2026 को, कैप्सूल सैन डिएगो (कैलिफोर्निया) के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित रूप से उतरा.
- उतरने के तुरंत बाद, चारों अंतरिक्ष यात्रियों को हेलीकॉप्टर के जरिए सैन डिएगो के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बीमार अंतरिक्ष यात्री की जांच की गई.
