प्रगति की 50वीं बैठक नई दिल्‍ली में आयोजित की गई

प्रगति (PRAGATI) की 50वीं बैठक 31 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

बैठक के मुख्य बिन्दु

  • इस बैठक ने शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही के 10 साल और 50 बैठकों का मील का पत्थर पार किया.
  • प्रधानमंत्री ने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पांच प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की.
  • पिछले एक दशक में, प्रगति (PRAGATI) के माध्यम से ₹85 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को गति मिली है.
  • पीएम मोदी ने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ (Reform, Perform, Transform) का मंत्र दिया.

प्रगति (PRAGATI) क्या है?

  • प्रगति (PRAGATI) का पूरा नाम Pro-Active Governance and Timely Implementation है. इसे 25 मार्च 2015 को लॉन्च किया गया था.
  • यह भारत सरकार का एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) आधारित मल्टी-मोडल प्लेटफॉर्म है, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा संचालित किया जाता है.
  • इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का समाधान करना और सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी करना है.
  • इस मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे केंद्र और राज्य के अधिकारियों के साथ मिलकर अटकी हुई परियोजनाओं और जन शिकायतों की समीक्षा करते हैं.
  • इसमें तीन पक्ष शामिल होते हैं: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), भारत सरकार के सचिव (Union Secretaries) और राज्यों के मुख्य सचिव (Chief Secretaries).

प्रगति दिवस

हर महीने के चौथे बुधवार को ‘प्रगति दिवस’ मनाया जाता है, जिस दिन प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजनाओं की समीक्षा करते हैं.