ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 फाइनल दोहा में आयोजित किया गया

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF Shooting World Cup) 2025 फाइनल प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक दोहा (कतर) में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह प्रतियोगिता भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारतीय निशानेबाजों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते. चीन (9 पदक) के बाद भारत पदक तालिका दूसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के लिए सुरुचि सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल- महिला) और सिमरनप्रीत कौर (25 मीटर पिस्टल- महिला) ने स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने 245.1 अंक के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सुरुचि ने मनु भाकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
  • ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अनीष और संयम ने रजत पदक जीत. सम्राट राणा ने कांस्‍य पदक जीता. यह ISSF विश्व कप फाइनल के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला अभियान था.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025

फाइनल चरण

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 का आयोजन पूरे साल अलग-अलग चरणों (stages) में कई देशों में किया गया, जिसका फाइनल दोहा में हुआ.

अन्य चरण (2025 सीजन का पूरा शेड्यूल)

फाइनल से पहले, इसके अलग-अलग चरण इन स्थानों पर आयोजित किए गए थे:

चरणशहर और देशतारीखस्पर्धाएं (Events)
पहलाब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना1 – 11 अप्रैलराइफल/पिस्टल/शॉटगन
दूसरालीमा, पेरू13 – 22 अप्रैलराइफल/पिस्टल/शॉटगन
तीसरानिकोसिया, साइप्रस3 – 12 मईकेवल शॉटगन
चौथाम्यूनिख, जर्मनी7 – 15 जूनराइफल/पिस्टल
पाँचवाँलोनाटो, इटली4 – 14 जुलाईकेवल शॉटगन
छठानिंगबो, चीन7 – 15 सितंबरराइफल/पिस्टल