भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता 1 जनवरी 2026 से लागू
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (Ind-Aus ECTA) 1 जनवरी 2026 को पूर्ण रूप से लागू हो गया. यह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला एक ऐतिहासिक समझौता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2 अप्रैल 2022 को ECTA पर हस्ताक्षर किए थे, जो 29 दिसंबर 2022 से लागू हुआ था. समझौते के तहत, कुछ उत्पादों पर शुल्क तुरंत हटा दिए गए थे, जबकि अन्य को चरणबद्ध तरीके से हटाना था, जो अब 2026 में पूर्ण हो गया है.
समझौते के मुख्य बिन्दु
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 100% टैरिफ लाइनों पर शुल्क समाप्त कर दिया है. बदले में भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया के 90% से अधिक उत्पादों पर शुल्क कम या खत्म किया है.
- IT, इंजीनियरिंग, और लेखांकन (Accounting) जैसे क्षेत्रों में भारतीय पेशेवरों को ऑस्ट्रेलिया में बेहतर पहुंच मिली है.
- इसमें छात्रों और पेशेवरों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाया गया है.
- अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार $50 बिलियन तक पहुँचने का अनुमान है.
- इस समझौते से भारतीय कपड़ों, रत्न और आभूषण, चमड़ा और फुटवियर, कृषि और मशीनरी का निर्यात ऑस्ट्रेलिया को बढ़ेगा.
- इस समझौते से ऑस्ट्रेलिया के वाइन (Wine), ऊन, और कुछ कृषि उत्पादों को भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच मिली है. बड़े पैमाने पर कोयला और ऊर्जा संसाधनों का भारत को निर्यात करने का मौका मिला है.
